मेरे प्रिय नेता नरेंद्र मोदी पर निबंध (Essay on Narendra Modi in Hindi)

Loading

👀 “मेरे प्रिय नेता नरेंद्र मोदी पर निबंध ” पर लिखा हुआ यह निबंध (Essay on Narendra Modi in Hindi) आप को अपने स्कूल या फिर कॉलेज प्रोजेक्ट के लिए निबंध लिखने में सहायता कर सकता है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कही विषयों पर हिंदी में निबंध मिलेंगे (👉 निबंध सूचकांक), जिन्हे आप पढ़ सकते है, तथा आप उन सब विषयों पर अपना निबंध लिख कर साझा कर सकते हैं

मेरे प्रिय नेता नरेंद्र मोदी पर निबंध
Essay on Narendra Modi in Hindi

🌈 मेरे प्रिय नेता नरेंद्र मोदी पर निबंध (Essay on Narendra Modi in Hindi)  पर यह निबंध class 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए और अन्य विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लिखा गया है।

प्रस्तावना (Introduction)

हमारे देश में राजनीति के क्षेत्र में बड़ी संख्या में नेता कार्यरत हैं। परंतु उन सभी में कुछ ही ऐसे होते हैं जो देश के उच्च पदों पर आसीन होकर देश का भला कर पाते हैं। मेरे प्रिय नेता भी वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री के द्वितीय सर्वोच्च पद पर कार्य कर रहे हैं। वे हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में एक लोकप्रिय नेतृत्वकर्ता के रूप में उभरे हैं। आइये इस निर्बंध में मेरे प्रिय नेता नरेंद्र मोदी जी के अब तक के जीवन के संबंध में जानते हैं-

जन्म, शिक्षा एवं बचपन (Birth, Education and Childhood)

देश के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्म 17 सितम्बर 1950 ई० में गुजरात के वडनगर में हुआ था। इनकी माता का नाम हीराबेन मोदी तथा पिताजी का नाम दामोदर दास मूलचंद मोदी था । इनका परिवार मध्यमवर्गीय वर्ग से संबंधित था । अपने पिता की छह संतानों में ये तीसरी संतान थे। 

ये बचपन से कर्मठ और उत्सुक प्रवृत्ति के बालक थे। इन्होंने अपनी विद्यालयीय शिक्षा वड़नगर के ही एक स्कूल से प्राप्त की थी। पढ़ाई में ये एक औसत छात्र थे परंतु इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रकार की प्रतिस्पर्धाओं जैसे नाटक, डिबेट, लेखन आदि में अत्यंत रूचि रखते थे। 

ये जब आठ साल के थे तब इनका RSS से पहला परिचय हुआ। रेलवे स्टेशन पर स्थित अपने पिता की चाय की दुकान में भी ये सहायता करते थे। अठारह वर्ष की उम्र में इनकी शादी जसोधाबेन मोदी के साथ हुई, इससे पूर्व ही इनकी सगाई 13 वर्ष की आयु में हो चुकी थी।

शादी के कुछ वर्षों बाद ही इन्होंने हार छोड़ दिया और देश भ्रमण पर निकल पड़े। दो साल इन्होंने उत्तर भारत का दर्शन किया । गुजरात विश्वविद्यालय से वर्ष 1983 में पोस्ट ग्रेजुएशन राजनीति विज्ञान से पूरा किया। अपने भ्रमण के दौरान ये कुछ समय तक हिमालय पर भी रहे। वापस गुजरात लौटने पर ये RSS के एक फुल टाइम वर्कर(वालंटियर) के रूप में जुड़ गये।

राजनीतिक जीवन की शुरूआत (Beginning of Political Life)

जब तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने देश में आपातकाल लगाया तो ये भी छिप गये क्योंकि उस समय आपातकाल का विरोध करने वालों के खिलाफ कानूनी तौर पर कार्रवाई और उन्हें जेल में डाला जा रहा था। RSS ने वर्ष 1985 में इन्हें भारतीय जनता पार्टी( BJP) में शामिल किया। 2001 तक ये पार्टी के विभिन्न पदों पर तथा अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में भी कार्यरत रहे। 2001 में इन्हें जनरल सेकेट्री के पद पर नियुक्त किया गया ।

2001 में जब गुजरात के भुज क्षेत्र में भूकंप आया और सामाजिक व राजनीतिक परिस्थितियां विकट हो गई तब तत्कालीन मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल जी के स्थान पर नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री चुना गया। फिर उन्हें लेजिसलेटिव असेम्बली का भी सदस्य चुना गया।

2002 में हुए गुजरात दंगों के लिये उन्हें जिम्मेदार ठहराया गया जिसमें 1044 लोगों की मौत हुयी थी इनमें से तीन चौथाई मुस्लिम थे। गुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार इन दंगों की जाँच के लिये टीम भी गठित हुई पर नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला बल्कि जांच में विदेशी आतंकवादी ताकतों का हाथ पाया गया।

भारत के प्रधानमंत्री के पद पर (As the Prime minister of India)

वर्ष 2014 ने में उन्हें BJP की ओर से लोकसभा चुनावों के लिये नामित किया गया। परिणामस्वरूप उन चुनावों में उन्हें बहुमत मिली । किसी भी पार्टी के द्वारा 1984 के बाद ऐसा पहली बार हुआ था। उनके प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण समय पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्षों को भी नियंत्रित किया गया था। इसके बाद अपना पाँच वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के उपरांत नरेन्द्र मोदी दोबारा 2019 के लोकसभा चुनावों में BJP की ओर से प्रधानमंत्री बने। इस बार भी बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिली।

अब तक नरेन्द्र मोदी जी की सरकार के 8 साल पूरे हो चुके हैं। इन 8 सालों देश में अनेकों ऐसी योजनायें आयी जिनसे देश के आम लोगों तक तकनीकें, बिजली, राशन तथा अन्य सुविधायें तीव्र गति से पहुँचायीं गयी हैं। 

साथ भारत विश्व मंचों पर भी एक सशक्त देश के रूप में उभरा है। जिससे भारत में ज्यादा से ज्यादा विदेशी कंपनियाँ आकर निवेश कर प्रगति के अवसर तलाश रही हैं। इसमें एक अहम भूमिका मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत तथा बढ़ते बिजनिस स्टार्टअप्स की भी है। 

नरेंद्र मोदी जी ने इन सबके अतिरिक्त भारत की संप्रभुता व अखंडता को भी सबल बनाया है। जिसमें जम्मू कश्मीर धारा 370 हटाना, तथा पडोसी व से अन्य देशों से अधिकाधिक व्यापारिक व कूटनीतिक तालमेल बनाना अहम है। 

बीते 8 वर्षों के उपयोगी निर्णयों में GST, तीन तलाक कानून, नागरिकता कानून आदि भी मुख्य हैं। इन कानूनों का देश की जनता ने भी समर्थन कर सरकार का विश्वास बढ़ाया है।

उपसंहार (Conclusion)

नरेंद्र मोदी जी एक कुशल राजनीतिज्ञ, दूरद्रष्टा तथा समावेश के गुणों से भरे व्यक्ति है। कहा जाता है कि वे भारत देश के खोये हुए अखंडता, संप्रभुता व विकास के मूल्यों को पुनः जीवित व पोषित करने में अग्रणी हैं। हमारे देश की जनता ने भी उन पर विश्वास जताया है जिस पर वे सौ प्रतिशत खरे उतर रहे हैं। 

वैश्विक पत्रिका टाइम मैगजीन द्वारा जारी होने वाली ‘पर्सन ऑफ द इयर’ में वे उनका नाम कई बार आ चुका है। नरेन्द्र मोदी मेरे प्रिय नेता इसीलिये भी हैं कि वे हमारे देश के व हिन्दू धर्म के सिद्धान्तों व मूल्यों पर का भी सम्मान तथा पालन करते हैं। आशा है नरेंद्र मोदी वे आपके भी प्रिय नेता होंगे।

👉 यदि आपको यह लिखा हुआ मेरे प्रिय नेता नरेंद्र मोदी पर निबंध (Essay on Narendra Modi in Hindi) पसंद आया हो, तो इस निबंध को आप अपने दोस्तों के साथ साझा करके उनकी मदद कर सकते हैं |


👉 आप नीचे दिये गए छुट्टी पर निबंध पढ़ सकते है और आप अपना निबंध साझा कर सकते हैं |

छुट्टी पर निबंध
लॉकडाउन में मैंने क्या किया पर निबंधछुट्टी का दिन पर निबंध
गर्मी की छुट्टी पर निबंधछुट्टी पर निबंध
ग्रीष्म शिविर पर निबंधगर्मी की छुट्टी के लिए मेरी योजनाएँ पर निबंध
@ मेरे प्रिय नेता नरेंद्र मोदी पर निबंध (Essay on Narendra Modi in Hindi) पृष्ठ


विनम्र अनुरोध: 

आशा है आप इसे पढ़कर लाभान्वित हुए होंगे। आप से निवेदन है कि इस निबंध मेरे प्रिय नेता नरेंद्र मोदी पर निबंध (Essay on Narendra Modi in Hindi) में आपको कोई भी त्रुटि दिखाई दे तो हमें ईमेल जरूर करे। हमें बेहद प्रसन्नता होगी तथा हम आपके सकारात्मक कदम की सराहना करेंगे। हम आपके लिये भविष्य में इसी प्रकार मेरे प्रिय नेता नरेंद्र मोदी पर निबंध (Essay on Narendra Modi in Hindi) की भाँति अन्य विषयों पर भी उच्च गुणवत्ता के सरल और सुपाठ्य निबंध प्रस्तुत करते रहेंगे।

यदि आपके मन में इस निबंध मेरे प्रिय नेता नरेंद्र मोदी पर निबंध (Essay on Narendra Modi in Hindi) को लेकर कोई सुझाव है या आप चाहते हैं कि इसमें कुछ और जोड़ा जाना चाहिए, तो इसके लिए आप नीचे Comment सेक्शन में आप अपने सुझाव लिख सकते हैं आपकी इन्हीं सुझाव / विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिलेगा |


🔗 यदि आपको यह लेख मेरे प्रिय नेता नरेंद्र मोदी पर निबंध (Essay on Narendra Modi in Hindi) अच्छा लगा हो इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को निचे दिए गए Social Networks लिंक का उपयोग करते हुए शेयर (Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn, Whatsapp, Telegram इत्यादि) कर सकते है | भविष्य में इसी प्रकार आपको अच्छी गुणवत्ता के, सरल और सुपाठ्य हिंदी निबंध प्रदान करते रहेंगे।

Leave a Comment