10 Lines on Bhai Dooj in Hindi | भाई दूज पर 10 लाइन

Loading

👀 इस पेज पर नीचे लिखा हुआ भाई दूज पर 10 लाइन (10 Lines on Bhai Dooj in Hindi) आप को अपने स्कूल प्रोजेक्ट के लिए निबंध लिखने में सहायता कर सकता है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कई 10 वाक्य विषयों पर हिंदी में निबंध मिलेंगे (👉 100 शब्दों तक का हिंदी निबंध), जिन्हे आप पढ़ सकते है, तथा आप उन सब विषयों पर अपना निबंध लिख कर साझा कर सकते हैं

🔥 भाई दूज पर 10 लाइन (10 Lines on Bhai Dooj in Hindi) पर यह निबंध बच्चो (kids) और class 1, 2, 3, 4, 5 के विद्यार्थियों के लिए लिखा गया है।


भाई दूज पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ
10 Lines on Bhai Dooj in Hindi
भाई दूज पर 10 लाइन


  1. भाई दूज भारत का प्रसिद्ध त्यौहार हैं।
  2. यह त्यौहार देश के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न नामों से जाना जाता हैं।
  3. यह त्यौहार दिवाली के तीन दिन बाद मनाया जाता हैं।
  4. यह त्यौहार भाई बहन के प्यार का प्रतीक हैं।
  5. इस दिन बहन अपने भाई को तिलक लगाती हैं।
  6. इस दिन बहन अपने भाई की लंबी आयु की कामना करती हैं।
  7. सभी बहन अपने भाई की कलाई पे मौली का धागा बांधती हैं।
  8. भाई अपनी बहन को उपहार और आशीर्वाद देता हैं।
  9. बहुत सी बहने अपने भाई के लिए उपवास भी रखती हैं।
  10. यह त्यौहार भाई बहन के रिश्ते को और मजबूत बनाता हैं।

👉 हम आशा करते है की आप सभी को भाई दूज पर छोटा सा लेख / निबंध भाई दूज पर 10 लाइन पसंद आया होगा। आप इस लेख को अपने स्कूल में (10 Lines on Bhai Dooj in Hindi) के रूप में भी प्रयोग कर सकते है।

विनम्र अनुरोध:

तो इस प्रकार “भाई दूज पर 10 लाइन (10 Lines on Bhai Dooj in Hindi) पूरा होता है। हमने पूरी कोशिश की है कि इस निबंध में कोई गलती न हो। लेकिन फिर भी यदि आपको किसी भी प्रकार की त्रुटि दिखाई दे तो आप बेझिझक हमें ईमेल कर सकते हैं। भविष्य में हम इसी प्रकार आपको उच्च गुणवत्ता के, सुपाठ्य और सरल हिंदी निबंध प्रदान करते रहेंगे।

Leave a Comment