क्रिसमस त्योहार पर 10 लाइन निबंध (10 Lines on Christmas in Hindi)

Loading

👀 इस पेज पर नीचे लिखा हुआ क्रिसमस त्योहार पर 10 लाइन निबंध (10 Lines on Christmas in Hindi) आप को अपने स्कूल प्रोजेक्ट के लिए निबंध लिखने में सहायता कर सकता है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कई 10 वाक्य विषयों पर हिंदी में निबंध मिलेंगे (👉 हिंदी में 10 वाक्य), जिन्हे आप पढ़ सकते है, तथा आप उन सब विषयों पर अपना निबंध लिख कर साझा कर सकते हैं


क्रिसमस त्योहार पर 10 लाइन निबंध
10 Lines on Christmas in Hindi


🎄क्रिसमस त्योहार पर 10 लाइन निबंध (10 Lines on Christmas in Hindi) पर यह निबंध बच्चो (kids) और class 1, 2, 3, 4, 5 के विद्यार्थियों के लिए लिखा गया है।

क्रिसमस त्योहार पर 10 लाइन निबंध (10 Lines on Christmas in Hindi) प्रारूप १

  1. क्रिसमस का त्यौहार ईसाई धर्म का प्रमुख त्योहार होता है।
  2. इस त्योहार को बड़ा दिन के नाम से भी कही कही पुकारा जाता है।
  3. इस त्योहार के दिन से दिन बड़ा होने लगता है।
  4. इस दिन संता और बच्चो का बहुत महत्व होता है।
  5. संता सभी को इस दिन गिफ्ट देता है।
  6. ऐसा माना जाता है की संता गॉड का एक दूत होता है जो सभी को कुछ न कुछ गिफ्ट देता है।
  7. इस दिन हर गिरजाघरों में मेला लगाया जाता है।
  8. इस दिन से नया साल बस छः दिन रह जाता है।
  9. इस दिन सभी खुशी के साथ इस फेस्टिवल को मानते है।
  10. क्रिसमस का भव्य आयोजन ईसाई देशों में देखने को मिलता है।

क्रिसमस त्योहार पर 10 लाइन निबंध (10 Lines on Christmas in Hindi) प्रारूप २

  1. क्रिसमस ईसाई धर्म का त्योहार है, मगर यह त्योहार पूरे विश्व में मनाया जाता है ।
  2. क्रिसमस 25 दिसंबर को मनाया जाता है ।
  3. इसमें एक क्रिसमस ट्री होता है, क्रिसमस ट्री को लोग बहुत अच्छे से सजाते हैं ।
  4. लोग क्रिसमस ट्री के पास अपनी  इच्छाएं मांगते हैं ।
  5. इसमें सांता क्लॉस भी होता है ।
  6. जीनका का इंतजार बच्चे बेसब्री से करते हैं 
  7. सांता जब आते हैं तब सबके लिए उपहार लाते हैं  ।
  8. सांता मध्य रात्रि यानी के 12:00 बजे आते हैं, और बड़े छोटों को उपहार देते हैं ।
  9. बच्चे के लिए मजाकिया उपहार लाते हैं ।
  10.  क्रिसमस के दिन लोग पार्टी करते हैं, जीन मे रिश्तेदारों, दोस्त सबको बुलाते हैं, और साथ में खा पीकर मौज मस्ती करते हैं ।

👉 हम आशा करते है की आप सभी को क्रिसमस पर छोटा सा लेख / निबंध क्रिसमस त्योहार पर 10 लाइन निबंध पसंद आया होगा। आप इस लेख को अपने स्कूल में (10 Lines on Christmas in Hindi) के रूप में भी प्रयोग कर सकते है।

क्रिसमस त्योहार पर 10 लाइन निबंध प्रारूप 3
10 Lines on Christmas in Hindi

  1. यह त्यौहार ईसाई धर्म का मुख्य पर्व हैं।
  2. यह त्यौहार पूरे विश्व में बड़े धूम धाम से मनाया जाता हैं।
  3. यह त्यौहार बच्चो को बहुत प्रिय हैं।
  4. यह त्यौहार हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता हैं।
  5. इस दिन हर जगह को सुंदर तरीके से सजाया जाता हैं।
  6. इस दिन क्रिसमस ट्री को भी सजाया जाता हैं और हर जगह लगाया जाता हैं।
  7. इस दिन बच्चो को सांता क्लॉज का इंतजार रहता हैं।
  8. इस दिन बच्चो को बहुत से उपहार मिलते हैं।
  9. इस दिन बहुत सी जगह बच्चो के लिए कार्यक्रम रखे जाते हैं।
  10. बहुत से लोग सांता क्लॉज बनके गरीब बच्चों में तोफे बांटते हैं।

विनम्र अनुरोध:

तो इस प्रकार “क्रिसमस त्योहार पर 10 लाइन निबंध (10 Lines on Christmas in Hindi)” पूरा होता है। हमने पूरी कोशिश की है कि इस निबंध में कोई गलती न हो। लेकिन फिर भी यदि आपको किसी भी प्रकार की त्रुटि दिखाई दे तो आप बेझिझक हमें ईमेल कर सकते हैं। भविष्य में हम इसी प्रकार आपको उच्च गुणवत्ता के, सुपाठ्य और सरल हिंदी निबंध प्रदान करते रहेंगे।

Leave a Comment