हिंदी में पेड़ों के महत्व पर 10 पंक्तियाँ (10 Lines on Importance of Trees in Hindi)

Loading

👀 इस पेज पर नीचे लिखा हुआ हिंदी में पेड़ों के महत्व पर 10 पंक्तियाँ (10 Lines on Importance of Trees in Hindi) आप को अपने स्कूल प्रोजेक्ट के लिए निबंध लिखने में सहायता कर सकता है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कई 10 वाक्य विषयों पर हिंदी में निबंध मिलेंगे (👉 100 शब्दों तक का हिंदी निबंध), जिन्हे आप पढ़ सकते है, तथा आप उन सब विषयों पर अपना निबंध लिख कर साझा कर सकते हैं


हिंदी में पेड़ों के महत्व पर 10 पंक्तियाँ
10 Lines on Importance of Trees in Hindi

🗣️ हिंदी में पेड़ों के महत्व पर 10 पंक्तियाँ (10 Lines on Importance of Trees in Hindi) पर यह निबंध बच्चो (kids) और class 1, 2, 3, 4, 5 के विद्यार्थियों के लिए लिखा गया है।


हिंदी में पेड़ों के महत्व पर 10 पंक्तियाँ (10 Lines on Importance of Trees in Hindi) प्रारूप १

1.पेड़ों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान हैं ।

2. पेड़ों से ही हमें जीवन दायक औक्सीजन प्राप्त होती हैं ।

3. पेड़ों की बिना हमारा जीवन संभव नहीं है ।

4. पेड़ों से हमें बहुत सारी जरूरी वस्तुएं भी प्राप्त होती हैं ।

5. हमें पेड़ों से फल, फूल और लकड़ी मिलती है।

6. पेड़ पौधे धरती का एक अभिन्न अंग हैं ।

7. पेड़ों से ही हमें अनेक प्रकार की जीवन रक्षक ओषधियाँ मिलती हैं ।

8. पेड़ों से ही पक्षी और जानवरों को संरक्षण मिलता हैं ।

9. पेड़ों से ही हमें जलाऊ लकड़ी भी प्राप्त होती हैं ।

10. खिड़की, दरवाजे और अन्य लकड़ी के सामान पेड़ों से प्राप्त लकड़ी से बनाए जाते हैं।


हिंदी में पेड़ों के महत्व पर 10 पंक्तियाँ (10 Lines on Importance of Trees in Hindi) प्रारूप २

दिजनवरी 3, 2022 by Amit Kumar

पेड़ों का हम मनुष्यों के जीवन में अत्यंत महत्व है। पेड़ हमें स्वच्छ वायु प्रदान करते हैं। इनसे हमें छाया तो मिलती ही है साथ ही मौसम भी अच्छा बना रहता है। आजकल के तकनीकी युग में जिस हम प्रकार पेड़ों और अन्य प्राकृतिक संसाधनों को दोहन कर रहे हैं- वह अनुचित है। इसका कुप्रभाव मानव जीवन पड़ता है। प्रकृति के इन्हीं साधनों का आवश्यकता से अधिक अपने फायदे के लिये उपयोग करने से ही आज हम कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहे हैं। आशा है पेड़ों के महत्व पर प्रस्तुत ये दस पंक्तियाँ भी आपको अच्छी लगेंगी और आप प्रकृति को बचाने के लिये अपने प्रयास भी करेंगे।

  1. पेड़ों से हमें ऑक्सीजन मिलती है, जो हमारे जीवन के लिये बहुत जरूरी है।
  2. पेड़ हमें छाया और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करते हैं।
  3. कई पेड़ों के विभिन्न हिस्सों से हम स्वास्थयवर्धक औषधियाँ बनाते हैं।
  4. पेड़ भी हमसे कार्बनडाइऑक्साइड ग्रहण करते हैं, इसीलिये दोनों ही परस्पर निर्भर होते हैं।
  5. पेड़ों से हमें ईंधन के लिये लकड़ियाँ प्राप्त होती हैं, इनका प्रयोग फर्नीचर बनाने में भी होता है।
  6. पेड़ों के कटाव के कारण हमें दूषित वायु ग्रहण करनी होती है, जो हमारे लिये हानिकारक है।
  7. यदि हम पेड़ न काटें तो सारी धरती फिर से हरी-भरी हो जाएगी।
  8. पेड़ों के कारण ही वर्षा समय पर व पर्याप्त मात्रा में होती है।
  9. पेड़ों के होने से हमें बाढ़ जैसी आपदाओं से निपटने के लिये समय मिलता है, क्योंकि वे जल के बहाव को कम कर देते हैं।
  10. पेड़ में भी जीवन होता है, यह बात सिद्ध हो चुकी है। इसीलिये हमें पेड़ों को अपने लाभ के लिये काटना नहीं चाहिए।

हिंदी में पेड़ों के महत्व पर 10 पंक्तियाँ (10 Lines on Importance of Trees in Hindi) प्रारूप ३

जनवरी 3, 2022 by Afrida Shekh

  1. पेड़ जो आज या कभी भी हमारे  जीवन का हिस्सा रहा है उसका महत्व हमारे जीवन में बहुत अधिक है।
  2. इसका कोई भी मूल्य नहीं लगाया जा सकता है यह अमुल्यवान है ।
  3. पेड़ वातावरण को शुद्ध करते है और हमारे जीवन ज्योति को बरकरार रखते हैं।
  4. पेड़ यदि हमारी पृथ्वी पर न हो तो एक पल भी जीना असंभव है।
  5. पेड़ वायु में ऑक्सीजन देते है और हानिकारक गैस कार्बन- डाइऑक्साइड को ग्रहण करके हमारी जीवन ज्योति को जलाए रखते है।
  6. सादियो पहले बताया जाता है की हमारी पृथ्वी पर काफी पेड़ थे।
  7. आज बढ़ती जनसंख्या इन वृक्षों के लिए काल के समान होती जा रही है।
  8. समय के साथ आज काफी मात्रा में पेड़ो की कमी आई है जो की बहुत घातक हो सकता है।
  9. पेड़ों की सुरक्षा आज हम जैसे विद्यार्थियो का भी कर्तव्य है।
  10. यदि हमने पेड़ बचाने के लिए कोशिश अभी नहीं की तो कल काफी देर हो सकती है।

👉 हम आशा करते है की आप सभी को पेड़ों के महत्व पर छोटा सा लेख / निबंध हिंदी में पेड़ों के महत्व पर 10 पंक्तियाँ पसंद आया होगा। आप इस लेख को अपने स्कूल में (10 Lines on Importance of Trees in Hindi) के रूप में भी प्रयोग कर सकते है।

विनम्र अनुरोध:

इस प्रकार हिंदी में पेड़ों के महत्व पर 10 पंक्तियाँ (10 Lines on Importance of Trees in Hindi) का यह लघु निबंध पूर्ण होता है। हमने पूरा प्रयास किया है कि इसमें किसी प्रकार की त्रुटि न हो, फिर भी यदि आपको इसमें कोई त्रुटि दिखाई दे तो आप हमें ईमेल कर सकते हैं। हम आपके कदम को सराहेंगे। भविष्य में इसी प्रकार हम आपको पेड़ के महत्व पर दस पंक्तियाँ जैसे अन्य विभिन्न विषयों पर सरल निबंध प्रदान करते रहेंगे। धन्यवाद।

🔗 यदि आपको यह हिंदी में पेड़ों के महत्व पर 10 पंक्तियाँ (10 Lines on Importance of Trees in Hindi) अच्छा लगा हो इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को निचे दिए गए Social Networks लिंक का उपयोग करते हुए शेयर (Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn, Whatsapp, Telegram इत्यादि) कर सकते है |

धन्यवाद।

Leave a Comment