10 Lines on Karva Chauth In Hindi । करवा चौथ पर 10 लाइन्स 

Loading

👀 इस पेज पर नीचे लिखा हुआ 10 Lines on Karva Chauth In Hindi । करवा चौथ पर 10 लाइन्स आप को अपने स्कूल प्रोजेक्ट के लिए निबंध लिखने में सहायता कर सकता है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कई 10 वाक्य विषयों पर हिंदी में निबंध मिलेंगे (👉 100 शब्दों तक का हिंदी निबंध), जिन्हे आप पढ़ सकते है, तथा आप उन सब विषयों पर अपना निबंध लिख कर साझा कर सकते हैं

🔥 10 Lines on Karva Chauth In Hindi । करवा चौथ पर 10 लाइन्स पर यह निबंध बच्चो (kids) और class 1, 2, 3, 4, 5 के विद्यार्थियों के लिए लिखा गया है।


करवा चौथ पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ
10 Lines on Karva Chauth In Hindi
करवा चौथ पर 10 लाइन्स


  1. करवा चौथ सुहागनों का त्यौहार हैं और उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण भी हैं।
  2. यह त्यौहार हिंदू धर्म में बहुत प्रचलित हैं।
  3. यह त्यौहार कार्तिक मास में मनाया जाता हैं।
  4. इस दिन सभी सुहागन अपने पति के लिए निर्जल व्रत रखती हैं।
  5. वे ये वर्त अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं।
  6. इस वर्त में सुहागन दोपहर में कथा सुनती हैं।
  7. वर्त से पहले सरगी खाई जाती हैं।
  8. इस दिन सभी सुहागन अपने पति के लिए सजती संवरती हैं।
  9. अपने सुहाग के प्रतिक के लिए सभी अपने हाथो में मेंहदी लगाती हैं।
  10. रात में चांद निकलने पर अपने पति का चेहरा देख कर सभी अपना वर्त खोलती हैं।

👉 हम आशा करते है की आप सभी को करवा चौथ पर छोटा सा लेख / निबंध करवा चौथ पर 10 लाइन्स पसंद आया होगा। आप इस लेख को अपने स्कूल में (10 Lines on Karva Chauth In Hindi) के रूप में भी प्रयोग कर सकते है।

विनम्र अनुरोध:

तो इस प्रकार “10 Lines on Karva Chauth In Hindi । करवा चौथ पर 10 लाइन्स” पूरा होता है। हमने पूरी कोशिश की है कि इस निबंध में कोई गलती न हो। लेकिन फिर भी यदि आपको किसी भी प्रकार की त्रुटि दिखाई दे तो आप बेझिझक हमें ईमेल कर सकते हैं। भविष्य में हम इसी प्रकार आपको उच्च गुणवत्ता के, सुपाठ्य और सरल हिंदी निबंध प्रदान करते रहेंगे।

Leave a Comment