महात्मा गांधी पर 10 पंक्तियाँ (10 Lines On Mahatma Gandhi In Hindi)

Loading

👀 इस पेज पर नीचे लिखा हुआ महात्मा गांधी पर 10 पंक्तियाँ (10 Lines On Mahatma Gandhi In Hindi) आप को अपने स्कूल प्रोजेक्ट के लिए निबंध लिखने में सहायता कर सकता है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कई 10 वाक्य विषयों पर हिंदी में निबंध मिलेंगे (👉 100 शब्दों तक का हिंदी निबंध), जिन्हे आप पढ़ सकते है, तथा आप उन सब विषयों पर अपना निबंध लिख कर साझा कर सकते हैं


महात्मा गांधी पर 10 पंक्तियाँ
10 Lines On Mahatma Gandhi In Hindi

👓 हमारे देश में कई ऐसे महापुरुष हुए हैं जिन्होंने अपनी शिक्षा और कर्मों से मानवता को नयी दिशा दिखाई है। इन महापुरुषों में बीती सदी के प्रसिद्ध व्यक्ति महात्मा गाँधी का नाम उल्लेखनीय है। महात्मा गाँधी के संबंध हम सभी कई बातें जानते हैं। उनकी शिक्षा व पुस्तकों से हमें उनके जीवन के संबंध में भी अनेक स्पष्टीकरण प्राप्त होते हैं। अति सादा जीवन जीने वाले गाँधी जी के बारे में कई प्रकार की बातें कही जा सकती हैं। उन्होंने अपनी आत्मकथा माई एक्सपेरिमेंट्स विद ट्रूथ में भी अपने समूचे जीवन का वर्णन किया है। हम इन दस पंक्तियों में कुछ रोचक, ज्ञानवर्धक व प्रेरक बातें जानते हैं जो गाँधी जी से संबंधित हैं-

🇮🇳 महात्मा गांधी पर 10 पंक्तियाँ (10 Lines On Mahatma Gandhi In Hindi) पर यह निबंध बच्चो (kids) और class 1, 2, 3, 4, 5 के विद्यार्थियों के लिए लिखा गया है।

महात्मा गांधी पर 10 पंक्तियाँ (10 Lines On Mahatma Gandhi In Hindi) प्रारूप १

  1. महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी है ।
  2. महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 में गुजरात के पोरबंदर में हुआ था।
  3. महात्मा गांधी देश की आजादी के अहिंसावादी नेता थे ।
  4. गांधी जी ने आजादी की सम्पूर्ण लड़ाई अहिंसा के साथ ही लड़ी थी ।
  5. महात्मा गांधी हमारे देश के राष्ट्रपिता भी हैं ।
  6. महात्मा गांधी जी का विवाह कस्तूरबा गांधी से हुआ था ।
  7. गांधी जी ने देश की आजादी के लिए अनेको  आन्दोलन चलाये थे, जैसे की असहयोग आन्दोलन, दांडी यात्रा और चंपारण सत्याग्रह आदि ।
  8. गांधी जी ने देश की आजादी के समय “ करो या मरो “ का नारा दिया था ।
  9. महात्मा गांधी देश की स्वतंत्रता के लिये कई बार जेल भी गए थे। 
  10. गांधी जी आज के द्वारा अनेक उपदेश और अच्छी बातें बताई गई जो आज भी स्कूलों में पड़ी जाती हैं ।
  11. गांधी जी का जीवन हमें अनेक प्रकार की शिक्षा देता हैं जैसे की- अहिंसा, निरंतर कार्यरत, हार न मानना, सकारात्मकता इत्यादि ।
  12. महात्मा गांधी की हत्या नाथूराम गोडसे के द्वारा 30 जनुवारी 1948 को गई थी ।

👉 हम आशा करते है की आप सभी को महात्मा गांधी पर छोटा सा लेख / निबंध महात्मा गांधी पर 10 पंक्तियाँ प्रारूप १ पसंद आया होगा। आप इस लेख को अपने स्कूल में (10 Lines On Mahatma Gandhi In Hindi) के रूप में भी प्रयोग कर सकते है।


महात्मा गांधी पर 10 पंक्तियाँ (10 Lines On Mahatma Gandhi In Hindi) प्रारूप २

  1. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाई जाती है।
  2. गांधी जयंती एक राष्ट्रीय पर्व है।
  3. गांधी जयंती हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाता है।
  4. गांधी जयंती के दिन हर विद्यालय में गांधी जी के बारे में बताया जाता है।
  5. गांधी जी का भारत को आजाद कराने में सबसे अधिक प्रयास था।
  6. गांधी जी का पूरा नाम मोहन दास करमचंद गांधी है।
  7. वह एक स्वतंत्रता सेनानी थे इसलिए उनका नाम अमर है।
  8. गांधी जी ने भारत की आजादी के लिए काफी सारे आंदोलन किए।
  9. भारत की आजादी के लिए गांधी जी कई बार जेल भी गए।
  10. गांधी जी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे।

👉 हम आशा करते है की आप सभी को महात्मा गांधी पर छोटा सा लेख / निबंध महात्मा गांधी पर 10 पंक्तियाँ प्रारूप २ पसंद आया होगा। आप इस लेख को अपने स्कूल में (10 Lines On Mahatma Gandhi In Hindi) के रूप में भी प्रयोग कर सकते है।


महात्मा गांधी पर 10 पंक्तियाँ (10 Lines On Mahatma Gandhi In Hindi) प्रारूप ३

फ़रवरी 15, 2022 by Amit Kumar

  1. गाँधी जी का जन्म गुजराज के पोरबंदर में 2 अक्टूबर 1869 को हुआ था।
  2. उनका पूरा नाम मोहनदास करमचंद गाँधी था। करमचंद गाँधी उनके पिता का नाम तथा पुतलीबाई उनकी माता का नाम था।
  3. इनका विवाह कम उम्र में ही हो गया था। इनकी पत्नी का नाम कस्तूरबा था।
  4. अपने विद्यालयीय जीवन में ये बहुत ही शर्मीले स्वभाव के व्यक्ति थे। कहते हैं स्कूल छूटने के बाद ये तेजी से अपने घर की तरफ भागते थे।
  5. इंग्लैंड से वकालत की पढ़ाई करके भारत वापस आए। फिर दोबारा विदेश गए परंतु वहाँ के भारतीय पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आंदोलनों में सक्रिय हो गए।
  6. काले और गोरे के भेदभाव पर इन्हें अंग्रेज अधिकारियों ने ट्रेन से धक्का देकर गिरा दिया। जिसके बाद इन्होंने अपनी लड़ाई और अधिक तेज कर दी।
  7. महान वैज्ञानिक आइंस्टाइन ने उनके बारे में टिप्पणी दी थी, “शायद हमारी आने वाली पीढ़ियाँ इस बात पर यकीन नहीं करें कि धरती पर हाड़-माँस का एक ऐसा इंसान भी कभी था।” 
  8. गाँधी ने विश्व के कई महान हस्तियों पर अपना प्रभाव छोड़ा है। उनके द्वारा दी गई अहिंसा के सीख को कई लोग स्वीकार कर चुके हैं। नेलसन मंडेला उन्हीं में से एक व्यक्ति हैं।
  9. महात्मा गाँधी को महात्मा की उपाधि रवींद्र नाथ टैगोर ने दी थी। गाँधी जी कांग्रेस की बुरी नीतियों व फैसलों के कारण उसका अतं भी चाहते थे।
  10. 10.महात्मा गाँधी पर आरोप लगाए जाते हैं कि वे यदि चाहते तो क्रांतिकारी भगत सिंह की फाँसी को रोक सकते थे परंतु उन्होंने ऐसा नहीं किया।

👉 हम आशा करते है की आप सभी को महात्मा गांधी पर छोटा सा लेख / निबंध महात्मा गांधी पर 10 पंक्तियाँ प्रारूप ३ पसंद आया होगा। आप इस लेख को अपने स्कूल में (10 Lines On Mahatma Gandhi In Hindi) के रूप में भी प्रयोग कर सकते है।

विनम्र अनुरोध:

तो इस प्रकार “महात्मा गांधी पर 10 पंक्तियाँ (10 Lines On Mahatma Gandhi In Hindi)” पूरा होता है। हमने पूरी कोशिश की है कि इस निबंध में कोई गलती न हो। लेकिन फिर भी यदि आपको किसी भी प्रकार की त्रुटि दिखाई दे तो आप बेझिझक हमें ईमेल कर सकते हैं। भविष्य में हम इसी प्रकार आपको उच्च गुणवत्ता के, सुपाठ्य और सरल हिंदी निबंध प्रदान करते रहेंगे।


🔗 यदि आपको यह “महात्मा गांधी पर 10 पंक्तियाँ (10 Lines On Mahatma Gandhi In Hindi)” अच्छा लगा हो इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को निचे दिए गए Social Networks लिंक का उपयोग करते हुए शेयर (Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn, Whatsapp, Telegram इत्यादि) कर सकते है |

-|| धन्यवाद ||-

Leave a Comment