गणतंत्र दिवस पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 Lines On Republic Day In Hindi)

Loading

👀 इस पेज पर नीचे लिखा हुआ गणतंत्र दिवस पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 Lines On Republic Day In Hindi) आप को अपने स्कूल प्रोजेक्ट के लिए निबंध लिखने में सहायता कर सकता है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कई 10 वाक्य विषयों पर हिंदी में निबंध मिलेंगे (👉 हिंदी में 10 वाक्य), जिन्हे आप पढ़ सकते है, तथा आप उन सब विषयों पर अपना निबंध लिख कर साझा कर सकते हैं

👉 Essay on The Republic Day | Republic Day Essay in English

गणतंत्र दिवस पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ
10 Lines On Republic Day In Hindi

🇮🇳 गणतंत्र दिवस पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 Lines On Republic Day In Hindi) पर यह निबंध बच्चो (kids) और class 1, 2, 3, 4, 5 के विद्यार्थियों के लिए लिखा गया है।

10 Lines On Republic Day In Hindi Sample 1

  1. गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है।
  2. प्रत्येक वर्ष यह 26 जनवरी को मनाया जाता है ।
  3. 26 जनवरी 1950 में भारत में लोकतंत्र लागू किया गया था ।
  4. गणतंत्र दिवस भारत के हर कोने में मनाया जाता है ।
  5. गांव हो या शहर हर जगह राष्ट्रध्वज लहराया जाता है और छोटा सा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाता है ।
  6. यह उत्सव भारत की राजधानी दिल्ली में बहुत भव्य तरीके से मनाया जाता है ।
  7. इस दिन दिल्ली में भारत के राष्ट्रपति के हाथ से ध्वज वंदन किया जाता है ।
  8.  जिसमें भारत का गाया जाता है और ध्वज को सलामी करते हैं ।
  9. गणतंत्र दिवस पर परेड की जाती है इनमें भाग लेने के लिए हर विद्यालय से विद्यार्थी आते हैं ।
  10. इस दिन देश भक्ति के गीत पर डांस भी होता है । और हम शहीद हुए देशभक्त को याद करते हैं और उनकी बहादुरी को सलाम करते हैं
  11.  इसी दिन हमारे देशभक्तों का बलिदान और कैसे आजादी मिली उसका एहसास होता है ।

10 Lines On Republic Day In Hindi Sample 2

  1. भारत में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मनाया जाता है।
  2. 26 जनवरी 1950 के दिन ही भारत का संविधान लागू हुआ जिसके कारण 26 जनवरी को यह पर्व मनाया जाता है।
  3. गणतंत्र दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है ।
  4. यह भारत के तीन राष्ट्रीय अवकाशो में से एक है।
  5. इस दिन भारत के राष्ट्रपति भारत का ध्वज तिरंगा को फहराते है।
  6. गणतंत्र दिवस का संपूर्ण कार्यक्रम लाल किले पर होता है।
  7. गणतंत्र दिवस के दिन राजपथ पर भारत की तीनों सेनाए परेड करती है।
  8. इस दिन राजपथ पर सभी राज्यों की भी झाकियां निकलती है।
  9. गणतंत्र दिवस पर हर वर्ष भारत के तरफ से किसी न किसी पड़ोसी देश के नेता को आमंत्रित किया जाता है।
  10. गणतंत्र दिवस हर साल अलग-अलग तरीके से नए उल्लास के साथ मनाया जाता है।

👉 हम आशा करते है की आप सभी को गणतंत्र दिवस पर छोटा सा लेख / निबंध गणतंत्र दिवस पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ पसंद आया होगा। आप इस लेख को अपने स्कूल में (10 Lines On Republic Day In Hindi) के रूप में भी प्रयोग कर सकते है।

विनम्र अनुरोध:

तो इस प्रकार “गणतंत्र दिवस पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 Lines On Republic Day In Hindi)” पूरा होता है। हमने पूरी कोशिश की है कि इस निबंध में कोई गलती न हो। लेकिन फिर भी यदि आपको किसी भी प्रकार की त्रुटि दिखाई दे तो आप बेझिझक हमें ईमेल कर सकते हैं। भविष्य में हम इसी प्रकार आपको उच्च गुणवत्ता के, सुपाठ्य और सरल हिंदी निबंध प्रदान करते रहेंगे।

Leave a Comment