स्वामी विवेकानंद पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 Lines On Swami Vivekananda In Hindi)

Loading

👀 इस पेज पर नीचे लिखा हुआ स्वामी विवेकानंद पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 Lines On Swami Vivekananda In Hindi) आप को अपने स्कूल प्रोजेक्ट के लिए निबंध लिखने में सहायता कर सकता है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कई 10 वाक्य विषयों पर हिंदी में निबंध मिलेंगे (👉 हिंदी में 10 वाक्य), जिन्हे आप पढ़ सकते है, तथा आप उन सब विषयों पर अपना निबंध लिख कर साझा कर सकते हैं

स्वामी विवेकानंद पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ
10 Lines On Swami Vivekananda In Hindi)

👉स्वामी विवेकानंद पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 Lines On Swami Vivekananda In Hindi) पर यह निबंध बच्चो (kids) और class 1, 2, 3, 4, 5 के विद्यार्थियों के लिए लिखा गया है।

  1. स्वामी विवेकानंद का जन्म कोलकाता में 12 जनवरी 1863 में हुआ था ।
  2. उनका पूर्ण नाम नरेंद्र नाथ दत्त है ।
  3. उनके जीवन के बहुत सारे किस्से हमें अच्छा जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हैं ।
  4. स्वामी विवेकानंद के गुरु का नाम राम कृष्णा परमहंस था  ।
  5. उन्होंने स्वामी विवेकानंद को समझाया था कि हर एक जीव में परमात्मा बसता है ।
  6. स्वामी विवेकानंद जब शिकागो गए थे तब उन्होंने अपने प्रवचन कि शुरुआत “मेरे भाइयों और बहनों” से की थी ।
  7.  यह शब्द के कारण पूरा भवन तालियों से गूंज उठा था ।
  8. स्वामी विवेकानंद को राष्ट्रीय सन्यासी देशभक्त माना जाता है क्योंकि उन्होंने भारत के युवाओं को सही राह दिखाई है ।
  9. उनके जन्मदिन के दिन राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है ।
  10. स्वामी विवेकानंद भारत की युवा पीढ़ी के लिए सर्वश्रेष्ठ नेता है और भारत स्वामी विवेकानंद का हमेशा आभारी रहेगा ।

👉 हम आशा करते है की आप सभी को पानी बचाओ पर छोटा सा लेख / निबंध स्वामी विवेकानंद पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ पसंद आया होगा। आप इस लेख को अपने स्कूल में (10 Lines On Swami Vivekananda In Hindi) के रूप में भी प्रयोग कर सकते है।

विनम्र अनुरोध:

तो इस प्रकार “स्वामी विवेकानंद पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 Lines On Swami Vivekananda In Hindi)” पूरा होता है। हमने पूरी कोशिश की है कि इस निबंध में कोई गलती न हो। लेकिन फिर भी यदि आपको किसी भी प्रकार की त्रुटि दिखाई दे तो आप बेझिझक हमें ईमेल कर सकते हैं। भविष्य में हम इसी प्रकार आपको उच्च गुणवत्ता के, सुपाठ्य और सरल हिंदी निबंध प्रदान करते रहेंगे।

Leave a Comment