शिक्षक पर 10 लाइन निबंध (10 Lines on Teacher in Hindi)

Loading

👀 इस पेज पर नीचे लिखा हुआ शिक्षक पर 10 लाइन निबंध (10 Lines on Teacher in Hindi) आप को अपने स्कूल प्रोजेक्ट के लिए निबंध लिखने में सहायता कर सकता है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कई 10 वाक्य विषयों पर हिंदी में निबंध मिलेंगे (👉 हिंदी में 10 वाक्य), जिन्हे आप पढ़ सकते है, तथा आप उन सब विषयों पर अपना निबंध लिख कर साझा कर सकते हैं

शिक्षक पर 10 लाइन निबंध
10 Lines on Teacher in Hindi

👉 शिक्षक पर 10 लाइन निबंध (10 Lines on Teacher in Hindi) पर यह निबंध बच्चो (kids) और class 1, 2, 3, 4, 5 के विद्यार्थियों के लिए लिखा गया है।

  1. जो हमे  ज्ञान देता उसे हम शिक्षक या गुरु कह सकते है ।
  2. शिक्षक आज हमारे सामने किसी भी रूप में  हो सकता है,चाहे वह अपनी माता ,पिता या विद्यालय के गुरु हो।
  3.  एक छात्र के जीवन में सफलता का मूल कारण एक उत्कृष्ट शिक्षक ही होता है।
  4. हमारे यहा गुरु को भगवान के समतुल्य माना जाता है।
  5. हर छात्र के जीवन में कोई एक ना एक शिक्षक प्रिय होता है ।
  6. पहले के समय में जब जाति प्रचलन में थी शिक्षक समता की भाव से हर छात्र को नहीं देखता था।
  7. विद्यार्थी का मन श्वेत पत्र की तरह होता है, जिस पर स्याही लगाने का कार्य शिक्षक करता है।
  8. शिक्षक चाहे तो छात्र को किसी भी बुलंदी पर पहुंचा सकता है।
  9. कोटिल्य, चंद्रगुप्त मौर्य के गुरु ही थे जिन्होंने चंद्रगुप्त को पूरे भारतवर्ष का सम्राट बनाया।
  10. एक अच्छे गुरु को पाकर एक छात्र का जीवन सफल हो जाता है।

👉 हम आशा करते है की आप सभी को शिक्षक पर छोटा सा लेख / निबंध शिक्षक पर 10 लाइन निबंध पसंद आया होगा। आप इस लेख को अपने स्कूल में (10 Lines on Teacher in Hindi) के रूप में भी प्रयोग कर सकते है।

विनम्र अनुरोध:

तो इस प्रकार “शिक्षक पर 10 लाइन निबंध (10 Lines on Teacher in Hindi)” पूरा होता है। हमने पूरी कोशिश की है कि इस निबंध में कोई गलती न हो। लेकिन फिर भी यदि आपको किसी भी प्रकार की त्रुटि दिखाई दे तो आप बेझिझक हमें ईमेल कर सकते हैं। भविष्य में हम इसी प्रकार आपको उच्च गुणवत्ता के, सुपाठ्य और सरल हिंदी निबंध प्रदान करते रहेंगे।

Leave a Comment