ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जीवनी (Dr APJ Abdul Kalam Biography in Hindi)

Loading

ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जीवनी
Dr APJ Abdul Kalam Biography in Hindi


🇮🇳 ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जीवनी (Dr APJ Abdul Kalam Biography in Hindi)  class 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए और अन्य विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लिखा गया है।

ए.पी.जे. अब्दुल कलाम एक ऐसी हस्ती थे, जिन्हें कभी भी भूला नहीं जा सकता। ऐसा व्यक्ति सदी में एक ही बार पैदा होता है। कलाम साहब बहुत ही मेहनती और नयी-नयी चीज़ों को सीखने वाले इंसान थे। इनका संघर्ष आज के युवाओं के लिए बहुत बड़ी सीख है। अब्दुल कलाम ने अखबार बेचने से लेकर राष्ट्रपति और मिसाइल मैन तक का कठिन सफर तय किया। हमेशा गरीबी में रहे अब्दुल कलाम जी को जब मेहनत करने के बाद दौलत व शौहरत मिली, तब भी उन्होंने एक सादगी भरा जीवन ही व्यतीत किया।

उनका पूरा ध्यान भारत की उन्नति में लगा रहता था। राष्ट्रपति भवन में उनके आराम के लिए बहुत सारी चीज़ें उपलब्ध थीं, लेकिन डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम उन चीज़ों का उपयोग नहीं करते थे। मिसाइल मैन अब्दुल कलाम जी ने अपने जीवन में क्या क्या चीज़ें की। उनका जीवन कैसा था। इस पोस्ट में हम आपको वो सब बताएंगे। इसलिए ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जीवनी (Dr. APJ Abdul Kalam Biography in Hindi) के इस आर्टिकल को आप अंत तक ज़रूर पढ़ें। 

ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जीवनी (Dr. APJ Abdul Kalam Biography in Hindi) प्रारूप १


ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का जीवन परिचय (A.P.J. Abdul Kalam Biography) –

ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का पूरा नाम अवुल पकिर जैनुलअबिदीन अब्दुल कलाम है। इनका जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था। यह एक तमिल, मुस्लिम थे। इनके पिता का नाम जैनुलअबिदीन था, जो कि एक नाविक और एक स्थानीय मस्जिद के इमाम थे। इनकी माता का नाम अशिअम्मा था, और वह एक गृहणी थीं। पांच भाई-बहनों में अब्दुल कलाम सबसे छोटे थे। अब्दुल कलाम हमेशा अपने परिवार का साथ देते थे, क्योंकि वह अपने परिवार से बहुत प्यार करते थे। हालांकि अब्दुल कलाम जीवनभर कुंवारे रहे थे।


ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की शिक्षा (A.P.J.  Abdul Kalam’s Education) –

डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम ने स्कूल की शिक्षा रामनाथपुरम स्च्वार्त्ज़ मैट्रिकुलेशन स्कूल से पूरी की। फिर उनका दाखिला तिरूचिरापल्ली के सेंट जोसेफ्स कॉलेज में हुआ। वहां से उन्होंने सन 1954 में भौतिक विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई की। स्नातक करने के बाद वह 1955 में मद्रास चले गए, और वहां पर उन्होंने एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त की। अब्दुल कलाम ने सन् 1960 ई. में मद्रास इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की।

बचपन के बाद से ही डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम को पढ़ने का बहुत शौक था। उन्हें सीखने की इस कदर भूख थी कि वह अपने भाई के दोस्त से किताबें उधार लेकर पढ़ते थे। वह अपने खाली समय को बर्बाद करने के बजाय उसमें किताबें पढ़ा करते थे। उनका कहना था –

एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है, जबकि एक अच्छा दोस्त एक पुस्तकालय के बराबर होता है।


ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का इतिहास (History of A.P.J. Abdul Kalam) –

ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के पैदा होने से पहले से ही इनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। इसलिए इनका बचपन गरीबी में व्यतीत हुआ। अब्दुल कलाम स्कूल से आने के बाद बचपन में ही अपने पिता की मदद करने के लिए अखबार बेचा करते थे। एक तरफ गरीबी थी तो दूसरी तरफ पढ़ाई का शौक। उन्होंने गरीबी में भी अपनी पढ़ाई को बंद नहीं किया। हालांकि स्कूल के समय में अब्दुल कलाम पढ़ने में सामान्य ही थे, लेकिन उसके बाद से दिन प्रतिदिन उनमें पढ़ने की इच्छा बढ़ने लगी। और वह नयी-नयी चीज़ें सीखते चले गए।

अब्दुल कलाम जी को 1969 में ISRO भेज दिया गया था। वहां जाकर उन्होंने परियोजना निर्देश के रूप में कार्य किया। उन्होंने प्रथम उपग्रह प्रक्षेपण यान (Satellite Launch Vehicle – SLV III) तथा ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (Polar Satellite Launch Vehicle – PSLV) को बनाने में बहुत ही बड़ी भूमिका निभाई, जिनका प्रक्षेपण बाद में कामियाब हुआ।

इसके अलावा 1980 में भारत सरकार ने एपीजे अब्दुल कलाम को एक आधुनिक मिसाइल प्रोग्राम (Advanced Missile Program) के निर्देशन के लिए दोबारा DRDO भेजा। फिर उसके बाद एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम (Integrated Guided Missile Development Program – IGMDP) को भी मुख्य रूप से कलाम जी के निर्देशन में शुरू किया गया। वहीं एपीजे अब्दुल कलाम के निर्देशों से ही अग्नि मिसाइल व पृथ्वी जैसी मिसाइलों को बनाना संभव हो पाया। इस तरह वह मिसाइल मैन के नाम से भी प्रसिद्ध हो गए। 

एपीजे अब्दुल कलाम जी ने राष्ट्रपति के रूप में भी पांच साल काम किया। लेकिन राष्ट्रपति भवन में उन्होंने किसी भी सुख सुविधा वाली चीजों का आनंद नहीं लिया। उनकी गाड़ी, अस्पताल, अस्तबल, क्लब इस तरह की अन्य चीजों का अब्दुल कलाम ने कभी भी इस्तेमाल नहीं किया। यहां तक कि वह अपने खाने के लिए भी भुगतान करते थे। कलाम जी राष्ट्रपति भवन में भी अपने खाली समय में किताबें पढ़ा करते थे। 


ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की कुछ विशेष बातें (Some Special Things of A.P.J. Abdul Kalam) – 

  • एक बार किसी व्यक्ति ने अब्दुल कलाम जी का स्केच बनाकर उन्हें भेजा। जिसके लिए मिसाइल मैन अब्दुल कलाम ने उस व्यक्ति के लिए खुद से एक थैंक यू कार्ड बनाया और एक संदेश के साथ उसे उस व्यक्ति को भेजा। उस व्यक्ति को यह बात जानकर बहुत हैरानी हुई।
  • एक बार एपीजे अब्दुल कलाम जी इंदौर की एक फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे। तभी उनकी नजर एक दो साल की बच्ची पर पड़ी, जो फ्लाइट में सभी यात्रियों को अपनी चिप्स बांट रही थी। आम लोगों की तरह वह बच्ची अब्दुल कलाम जी के पास आयी और उन्हें भी चिप्स देने लगी। तभी अब्दुल कलाम जी बेहद भावुक हो गए और उस बच्ची को सीने से लगा लिया। इतना ही नहीं पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने उस बच्ची के साथ फोटो भी खिंचवाई, और उसे अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। उस मासूम बच्ची की मासूमियत उन्हें भा गई थी, जो अपनी छोटी सी उम्र में लोगों को बांटना (Sharing) सिखा रही थी।

ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की मृत्यु

27 जुलाई 2015 को, कलाम ने व्याख्यान देने के लिए शिलांग की यात्रा की, अपना व्याख्यान देते समय वह गिर गए। उन्हें गंभीर हालत में पास के बेथानी अस्पताल ले जाया गया और कलाम की अचानक हृदय गति रुकने से मृत्यु की पुष्टि हुई। 27 जुलाई 215 को शिलांग में उनका निधन हो गया।


ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के पुरस्कार (Achievements of A.P.J. Abdul Kalam) –

  • 1981 – पद्म भूषण।
  • 1990 – पद्म विभूषण।
  • 1997 – भारत रत्न।
  • 1998 – वीर सावरकर पुरस्कार।
  •  2007 – किंग चार्ल्स द्वितीय मेडल।
  • 2009 – हूवर मेडल।
  • 2013 – वॉन ब्रौन पुरस्कार।

👉उम्मीद है कि आप सबको आज की हमारी यह ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जीवनी (Dr APJ Abdul Kalam Biography in Hindi) प्रारूप १ पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा ‘Dr APJ Abdul Kalam Biography in Hindi’ का यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कृपया इसे शेयर भी करें |


ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जीवनी (Dr APJ Abdul Kalam Biography in Hindi) प्रारूप २

आगामी …

👉उम्मीद है कि आप सबको आज की हमारी यह ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जीवनी (Dr APJ Abdul Kalam Biography in Hindi) प्रारूप २ पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा ‘Dr APJ Abdul Kalam Biography in Hindi’ का यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कृपया इसे शेयर भी करें |


-|| धन्यवाद ||- 

👉 आप नीचे दिये गए हिंदी में प्रसिद्ध लोगों की जीवनी पढ़ सकते है और आप अपना लेख साझा कर सकते हैं |

हिंदी में प्रसिद्ध लोगों की जीवनी
महात्मा गांधी की जीवनी – Mahatma Gandhi Biography in Hindiए. पी. जे. अब्दुल कलाम की जीवनी – Dr A P J Abdul Kalam Biography in Hindi
मदर टेरेसा की जीवनी – Mother Teresa Biography in Hindiआर्यभट्ट की जीवनी – Aryabhatta Biography in Hindi
रानी लक्ष्मीबाई की जीवनी – Rani Lakshmi Bai Biography in Hindiबछेंद्री पाल की जीवनी – Bachendri Pal Biography in Hindi

विनम्र अनुरोध: 

तो मित्रों, उम्मीद है कि आपको हमारी आज की “ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जीवनी (Dr APJ Abdul Kalam Biography in Hindi)” की इस पोस्ट से ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के बारे में पता चल गया होगा। हमने पूरी कोशिश की है कि इस लेख में किसी प्रकार की त्रुटि न हो, लेकिन फिर भी भूलवश कोई त्रुटि हो गयी हो तो आप अपने सुझाव हमें ईमेल कर सकते हैं। हम आपके सकारात्मक कदम की सराहना करेंगे। हम आपके लिये भविष्य में इसी मीरा बाई की भाँति अन्य महापुरुषों की जीवनी भी उच्च गुणवत्ता के सरल और सुपाठ्य प्रस्तुत करते रहेंगे। 

यदि आपके मन में इस लेख “Dr APJ Abdul Kalam Biography in Hindi” को लेकर कोई सुझाव है या आप चाहते हैं कि इसमें कुछ और जोड़ा जाना चाहिए, तो इसके लिए आप नीचे Comment सेक्शन में आप अपने सुझाव लिख सकते हैं आपकी इन्हीं सुझाव / विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिलेगा ।

🔗 यदि आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे सोशल मीडिया पर अपने मित्रों व सहपाठियों के साथ Facebook, Whatsapp, Telegram, Email  आदि के माध्यम से शेयर भी कर सकते हैं।  क्योंकि, ज्ञान बाँटने से बढ़ता है। भविष्य में हम इसी प्रकार आपको “ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जीवनी (Dr APJ Abdul Kalam Biography in Hindi)” की भाँति अन्य विभिन्न उच्च गुणवत्ता के साथ अन्य महापुरुषों की जीवनी सरल और सुपाठ्य भाषा में प्रदान करते रहेंगे।

-|| जय हिंद ||-

Leave a Comment