मेरा स्कूल पर निबंध हिंदी में (Essay My School in Hindi)

Loading

👀 मेरा स्कूल पर निबंध हिंदी में” पर लिखा हुआ यह निबंध (Essay my School in Hindi) आप को अपने स्कूल या फिर कॉलेज प्रोजेक्ट के लिए निबंध लिखने में सहायता कर सकता है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कही विषयों पर हिंदी में निबंध मिलेंगे (👉 निबंध सूचकांक), जिन्हे आप पढ़ सकते है, तथा आप उन सब विषयों पर अपना निबंध लिख कर साझा कर सकते हैं


मेरा स्कूल पर निबंध हिंदी में
Essay My School in Hindi


🏫 मेरा स्कूल पर निबंध हिंदी में (Essay my School in Hindi) पर यह निबंध class 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए और अन्य विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लिखा गया है।

प्रस्तावना

हमारी जिंदगी में कई बातें व स्थान अपना महत्व रखते हैं। हमारा अपना घर हमारे लिये स्वर्ग से भी बढ़कर होता है। ऐसे ही जहाँ भी हम पढ़ते हैं और विद्यार्जन करते हैं। वह स्थान भी हमारा अपना हो जाता है। मुझे भी मेरे स्कूल से अत्यंत प्यार है। मेरा नाम अमित है और मैं सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा बारह का एक विद्यार्थी हूँ। मेरा विद्यालय पूरे नगर में प्रसिद्ध है। इसके कई कारण है जिनमें शिक्षा के तरीके व कुछ मूलभूत सुविधाएँ महत्वपूर्ण हैं। विद्यालय के द्वारा कई प्रकार की प्रतियोगितायें भी आयोजित की जाती हैं जिनसे छात्रों का विकास होता है। आइये अब जानते हैं मेरे विद्यालय के संबंध में कुछ बातें-

शिक्षा के मंदिर के रूप में

मेरा स्कूल शिक्षा के एक मंदिर की भाँति है। इसमें सैकड़ों छात्र पढ़ते हैं। वे विभिन्न धर्मों व जातियों के होते हैं। इसके बावजूद मेरा स्कूल किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करता। वह सभी छात्रों को एक समान अधिकार व सुविधाएँ प्रदान करता है। यह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर संचालित होता है।

स्कूल में न केवल सैद्धांतिक व पाठ्य पुस्तकों से संबंधित शिक्षा दी जाती है बल्कि एक अच्छे इंसान बनने के भी गुर बताए जाते हैं। विभिन्न कार्यक्रमों का भी यही मकसद होता है। इसे सीधे शब्दों में कहें तो विद्यालय सभी के प्रकार के सम्प्रदायों व जातियों से ऊपर उठकर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये प्रतिबद्ध रहता है व हर संभव प्रयास को साकार करता है।

मेरा स्कूल नगर का सबसे प्रसिद्ध स्कूल है। यहाँ हर आय वर्ग के अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षा के लिये भेजते हैं। क्योंकि सभी की आर्थिक स्थितियों के हिसाब से स्कूल व्यवस्थापक ने फीस को न्यूनतम रखा है। स्कूल आर्थिक तौर पर बहुत अधिक खराब हालातों वाले छात्रों को फीस में कटौती व फीस माफी की भी सुविधा देता है। मेरे साथ मेरे एक भाई व एक बहन भी पढ़ते हैं जिसके कारण स्कूल की ओर से हमें फीस में विशेष छूट दी गई है। कई अन्य बच्चे भी इस सुविधा से लाभान्वित हुए हैं।


अनुभवी शिक्षक व सहयोगी स्टाफ

स्कूल में कई शिक्षकों को वर्षों तक शिक्षण का अनुभव है। विभिन्न स्कूलों में भी उन्होंने अध्यापन कार्य किया है। उनके पढ़ाने के तरीके मुझे भी बेहद पसंद आते हैं। यही नहीं, मैं अपने शिक्षकों से अपने निजी व करियर जीवन दोनों में मार्गदर्शन लेता हूँ और वे भी मुझे समझाते हैं। हमारे सभी शिक्षकों के लिये भी एक वेशभूषा निर्धारित है। मैं भी अपनी वेशभूषा में ही स्कूल जाता हूँ। 

स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षकों व अन्य स्टाफ के लिये कमरे व लॉकर भी उपलब्ध हैं। स्कूल में कड़े नियमों पर चलाकर विद्यार्थियों को अनुशासन में रखा जाता है। कुछ बच्चे अवश्य नियम तोड़ते हैं जिन्हें नियमानुसार ही सजा दी जाती है। इससे अन्य बच्चों को भी अनुशासन को बनाए रखने की एक वजह मिलती है। 

आधुनिक सुविधाएँ से लैस

मेरे स्कूल में खेल का एक बहुत बड़ा मैदान है। इसके अलावा एक बैडमिंटन का कोर्ट भी मौजूद है। जहाँ भोर में कुछ लोग खेलने के लिये आते हैं। हम सभी मित्र भी साथ मिलकर लंच के बाद थोड़े समय के लिये खेलते हैं। स्पोर्ट्स की विभिन्न गतिविधियों में भी भाग लेने के लिये हमें प्रेरित किया जाता है। स्कूल के पुस्तकालय में कई प्रकार के विषयों से जुड़ी पुस्तकों, मैगजीन व न्यूज पेपर्स का संग्रह है।

गणतंत्र दिवस व स्वतंत्रता जैसे अवसरों पर होने वाले कार्यक्रमों में अधिकांश विद्यार्थी भाग लेते हैं। धार्मिक त्यौहारों पर भी कार्यक्रमों का उत्साहपूर्वक आयोजन होता है। इन कार्यक्रमों में नई तकनीकों  उपयोग होता है जिन्हें सँभालने के लिये अलग से एक व्यक्ति जिम्मेदारी लेता है।

हमारा स्कूल आधुनिक सुविधाओं से लैस है। यहाँ लड़के व लड़कियों दोनों के लिये अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था है जो कई स्कूलों में नहीं होती। विद्यार्थियों को घर से लाने व वापस छोड़ने के लिये भी वाहनों की व्यवस्था उपलब्ध है। इससे विद्यार्थियों की सुरक्षा संबंधी व किसी अन्य प्रकार की परेशानी को सरलता से दूर किया जा सकता है।

स्कूल में मेडिकल व शारीरिक समस्याओं का ख्याल रखते हुए फर्स्ट एड बॉक्स व सभी अन्य आवश्यक दवाओं का भी इंतजाम रहता है। इसमें किसी भी प्रकार की नरमी व गलती को स्वीकार नहीं किया जाता है। क्योंकि इससे विद्यार्थियों के स्वास्थय पर भी हानि का खतरा होता है। हमारा स्कूल छात्रों को वर्ष में एक बार विभिन्न जगहों व पर्यटल स्थलों की यात्रा भी कराता है। यात्रा के लिये 12 वीं कक्षा के छात्रों व छात्राओं को प्राथमिकता दी जाती है।


उपसंहार

मेरा स्कूल शिक्षा के साथ अन्य क्षेत्रों में भी विद्यार्थियों की भागीदारी को महत्व देता है। बिना किसी द्वंद के सभी शिक्षक परस्पर वार्ता से छात्रों के हित में निर्णय लेते हैं। यहाँ मैंने अपने स्कूल की कुछ मूल व महत्वपूर्ण बातें साझा कीं। मेरे स्कूल में एक आदर्श विद्यालय होने के सभी गुण व सुविधाएँ हैं। इसीलिये मैं अपने साथियों व अन्य परिचितों से इसी स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने का सुझाव दूँगा। आशा है आपको भी यह अच्छा लगा होगा।

👉 यदि आपको यह लिखा हुआ मेरा स्कूल पर निबंध हिंदी में (Essay my School in Hindi) प्रारूप १ पसंद आया हो, तो इस निबंध को आप अपने दोस्तों के साथ साझा करके उनकी मदद कर सकते हैं |


👉 आप नीचे दिये गए छुट्टी पर निबंध पढ़ सकते है और आप अपना निबंध साझा कर सकते हैं |

छुट्टी पर निबंध
लॉकडाउन में मैंने क्या किया पर निबंधछुट्टी का दिन पर निबंध
गर्मी की छुट्टी पर निबंधछुट्टी पर निबंध
ग्रीष्म शिविर पर निबंधगर्मी की छुट्टी के लिए मेरी योजनाएँ पर निबंध
मेरा स्कूल पर निबंध हिंदी में (Essay my School in Hindi)पृष्ठ


विनम्र अनुरोध: 

आशा है आप इसे पढ़कर लाभान्वित हुए होंगे। आप से निवेदन है कि इस निबंध “मेरा स्कूल पर निबंध हिंदी में (Essay my School in Hindi) में आपको कोई भी त्रुटि दिखाई दे तो हमें ईमेल जरूर करे। हमें बेहद प्रसन्नता होगी तथा हम आपके सकारात्मक कदम की सराहना करेंगे। हम आपके लिये भविष्य में इसी प्रकार मेरा स्कूल पर निबंध हिंदी में (Essay my School in Hindi) की भाँति अन्य विषयों पर भी उच्च गुणवत्ता के सरल और सुपाठ्य निबंध प्रस्तुत करते रहेंगे।

यदि आपके मन में इस निबंध मेरा स्कूल पर निबंध हिंदी में (Essay my School in Hindi) को लेकर कोई सुझाव है या आप चाहते हैं कि इसमें कुछ और जोड़ा जाना चाहिए, तो इसके लिए आप नीचे Comment सेक्शन में आप अपने सुझाव लिख सकते हैं आपकी इन्हीं सुझाव / विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिलेगा |


🔗 यदि आपको यह लेख मेरा स्कूल पर निबंध हिंदी में (Essay my School in Hindi) अच्छा लगा हो इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को निचे दिए गए Social Networks लिंक का उपयोग करते हुए शेयर (Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn, Whatsapp, Telegram इत्यादि) कर सकते है | भविष्य में इसी प्रकार आपको अच्छी गुणवत्ता के, सरल और सुपाठ्य हिंदी निबंध प्रदान करते रहेंगे।

Leave a Comment