ऑनलाइन शिक्षा के लाभ और हानि पर निबंध (Essay on Advantages and Disadvantages of Online Classes in Hindi)

Loading

👀 इस पेज पर नीचे लिखा हुआ ऑनलाइन शिक्षा के लाभ और हानि पर निबंध (Essay on Advantages and Disadvantages of Online Classes in Hindi) आप को अपने स्कूल या फिर कॉलेज प्रोजेक्ट के लिए निबंध लिखने में सहायता कर सकता है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कई विषयों पर हिंदी में निबंध मिलेंगे (👉 निबंध सूचकांक), जिन्हे आप पढ़ सकते है, तथा आप उन सब विषयों पर अपना निबंध लिख कर साझा कर सकते हैं


ऑनलाइन शिक्षा के लाभ और हानि पर निबंध
Essay on Advantages and Disadvantages of Online Classes in Hindi
Essay on Advantages and Disadvantages of Online Study in Hindi


🗣️ ऑनलाइन शिक्षा के लाभ और हानि पर निबंध (Essay on Advantages and Disadvantages of Online Classes in Hindi) पर यह निबंध बच्चो (kids) और class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखा गया है।

प्रस्तावना

इंसान जैसे-जैसे प्रगति करता गया, वैसे ही उसके ज्ञान प्राप्त करने के तरीके बदलते गए। पहले के युगों में ज्ञान को मौखिक रूप से एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को हस्तांतरित किया जाता था। इसके उपरांत पेड़ के पत्तों पर और ताम्रपत्रों पर इंसान ने लिखना शुरु किया। फिर कागज का प्रचलन आरंभ हुआ जिसका उपयोग अब भी बड़ी मात्रा में किया जाता है। लेकिन आज के तकनीकी युग में हमारे पास सूचनाएं और ज्ञान पाने के कई तरीके उपलब्ध हैं। इंटरनेट की क्रांति ने हमारा जीवन बहुत सरल कर दिया है। इण्टरनेट आज संचार का सबसे बड़ा माध्यम है। इसका उपयोग शिक्षा के साथ-साथ हर अन्य क्षेत्र में हो रहा है। शिक्षा के ऑनलाइन होने से बच्चों और शिक्षकों को काफी सुविधा हुई है। आइये ऑनलाइन शिक्षा के लाभ, हानि और महत्ता को अधिक गहराई से जानते हैं।


ऑनलाइन शिक्षा का वर्तमान महत्व

वर्तमान हालातों में, जहाँ एक ओर कोरोना जैसी वैश्विक महामारी ने अपना कहर मचाया हुआ है, वहाँ बच्चों के लिये ऑनलाइन पढ़ाई एक बहुत बड़ी सुविधा है। कोरोना महामारी के समय इसका महत्व बहुत अधिक है। विद्यार्थी घर पर ही रहकर ऑनलाइन क्लास से पढ़ सकते हैं। भारत में सरकार ने इसे अच्छा प्रोत्साहन दिया है। इसीलिये सरकारें भी अपने कार्यक्रम और बैठकों को ऑनलाइन संचालित कर रही हैं। इस कदम से विद्यार्थी भी कोरोना की आपदा के प्रति जागरुक हो रहे हैं, जो प्रशंसनीय है।

जिस प्रकार हर परिस्थिति को सकारात्मक और नकारात्मक नजरिये से देखा जा सकता है, उसी तरह ऑनलाइन शिक्षा को भी दोनों तरह देख सकते हैं। हमें सिर्फ इसके लाभों पर केंद्रित नहीं रहना चाहिए बल्कि इसके नकारात्मक प्रभावों पर भी चिंतन करके उनके हल निकालने के लिये प्रयत्न करने चाहिए। और यह तभी सफल हो सकता है शिक्षकों और बच्चों के साथ-साथ माता-पिता भी सहयोग करें।

ऑनलाइन शिक्षा के लाभ

ऑनलाइन शिक्षा से होने वाले कुछ मुख्य लाभों का यहाँ वर्णन किया जा रहा है-

  • पढ़ाई के ऑनलाइन होने से विद्यार्थियों में संक्रमण फैलने की संभावना शून्य है, जो कि बहुत अच्छी बात है।
  • क्लासेस के ऑनलाइन संचालित होने से विद्यार्थियों के स्कूल आने-जाने के लिये माता-पिता द्वारा वहन किये जाने वाले धन की बचत होती है। साथ ही विद्यार्थियों का भी समय बचता है।
  • विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर अधिक समय और ध्यान दे पाता है, जिससे उसका बौद्धिक विकास अच्छा होता है।
  • माता-पिता बिना किसी चिंता के बच्चों पर उचित ध्यान दे सकते हैं। 

ऑनलाइन शिक्षा की हानियाँ

ऑनलाइन शिक्षा के लाभों के बाद अब इससे होने वाले नुकसानों का वर्णन किया जा रहा है, जिनका निदान आवश्यक है।

  • पढ़ाई ऑनलाइन होने से विद्यार्थियों को शिक्षकों से अपने डाउट या संदेह दूर करने में परेशानी आती हैं, क्योंकि एक ही स्क्रीन पर नजर रखकर सभी को संभाल पाना मुश्किल होता है।
  • जब विद्यार्थी निरंतर लैपटॉप या कंप्यूटर की स्क्रीन के सामने बैठते हैं तो उनकी आँखें पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
  • विद्यार्थियों का मानसिक विकास अन्य बच्चों के साथ सामूहिक व्यवहार और मिलने-जुलने से होता है, जोकि ऑनलाइन शिक्षा में अनुपस्थित है।
  • ऑनलाइन शिक्षा से विद्यार्थी का बौद्धिक विकास तो होता है पर मित्रों का साथ न होने से भावनात्मक विकास नहीं हो पाता।

ऑनलाइन शिक्षा में सुधार

उपरोक्त उल्लिखित किये गए लाभ और हानियों को समझा जा सकता है। विद्यार्थियों के स्वास्थय पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली ऑनलाइन शिक्षा में भी कुछ सुधार की जरूरी हैं। ऑनलाइन शिक्षा को सभी के साझे प्रयासों से अधिक बेहतर बनाया जा सकता है। और इसके लिये छात्रों को भी अपनी ओर से सहयोग देना चाहिए। मनोविज्ञान के अनुसार विद्यार्थियों की किशोरावस्था में ही ऐसे मोड आते हैं जहाँ से उन्हें संभालना आवश्यक हो जाता है। यह केवल शारीरिक हार्मोन के कारण बल्कि मन की ऊपापोह के कारण होता है। शिक्षा के ऑनलाइन माधयम से होने पर किशोर बच्चों के अकेलेपन में इसमें भारी बढ़ोतरी की संभावना हैं जिसपर अंकुश की आवश्यकता है।


उपसंहार

सभी क्षेत्रों की तरह शिक्षा को भी ऑनलाइन से पेश किया जाना चाहिए। हमें तकनीक का इस्तेमाल अधिक से अधिक लोगों को शिक्षित करने और उनके ज्ञान को बढ़ाने में करना चाहिए। इससे समाज में सभी लोगों में एक जागरुकता आएगी और वे भी शिक्षा के महत्व समझकर अन्यों को प्रेरित करेंगे। यह ख्याल लेने योग्य बात है कि हम सभी ही शिक्षा में किसी न किसी प्रकार योगदान दे सकते हैं। चाहे वह जरूरतमंदों को पुस्तकें उपलब्ध कराकर हो या उनकी ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था करके। आशा है आप सभी इस निबंध से लाभान्वित हुए होंगे।

👉 यदि आपको यह लिखा हुआ ऑनलाइन शिक्षा के लाभ और हानि पर निबंध (Essay on Advantages and Disadvantages of Online Classes in Hindi) पसंद आया हो, तो इस निबंध को आप अपने दोस्तों के साथ साझा करके उनकी मदद कर सकते हैं


👉 आप नीचे दिये गए भारतीय त्योहार पर निबंध (Essay on Indian Festivals in Hindi) पढ़ सकते है तथा आप अपना निबंध साझा कर सकते हैं |

भारतीय त्योहारों पर निबंध
दीपावली पर निबंधसरस्वती पूजा समारोह 
होली पर निबंधहोलिका दहन पर निबंध
ईद पर निबंधभैया दूज पर निबंध
बसंत पंचमी पर निबंधमहाशिवरात्रि पर निबंध
पोंगल पर निबंधमकर संक्रांति पर निबंध
दुर्गा पूजा पर निबंधगणेश चतुर्थी पर निबंध
बिना पटाखों की दिवाली पर निबंधगोवर्धन पूजा पर निबंध
कृष्ण-जन्माष्टमी पर निबंधदशहरा-विजयदशमी पर निबंध
क्रिसमस पर निबंधरक्षाबंधन पर निबंध
छठ पूजा पर निबंधमहावीर जयंती पर हिंदी निबंध

विनम्र अनुरोध:

इस प्रकार ऑनलाइन शिक्षा के लाभ और हानि पर निबंध (Essay on Advantages and Disadvantages of Online Classes in Hindi) पूरा होता है। हमारा पूरा प्रयास रहा है कि इस निबंघ में किसी प्रकार की त्रुटि न हो, लेकिन फिर भी भूलवश हमसे कोई त्रुटि हो गई हो तो आप अपने सुझाव बेझिझक हमें ईमेल कर सकते हैं। हम आपके कदम की सराहना करेंगे। भविष्य में इसी प्रकार हम ऑनलाइन शिक्षा के लाभ और हानियाँ  (Hindi essay on benefits and loss of Online Education) जैसे अन्य विभिन्न सामाजिक और शैक्षिक विषयों पर उच्च गुणवत्ता के, सुपाठ्य और सरल हिंदी निबंध प्रदान करते रहेंगे।

Leave a Comment