Essay on Dog in Hindi Language | कुत्ता पर निबंध | Dog Essay in Hindi | Kutta Par Nibandh

Loading

Essay on Dog in Hindi Language | कुत्ता पर निबंध | Dog Essay in Hindi | Kutta Par Nibandh
Essay on Dog in Hindi Language | कुत्ता पर निबंध | Dog Essay in Hindi | Kutta Par Nibandh

👀 Essay on Dog in Hindi Language” पर लिखा हुआ यह निबंध आप को अपने स्कूल या फिर कॉलेज प्रोजेक्ट के लिए निबंध लिखने में सहायता कर सकता है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कही विषयों पर हिंदी में निबंध मिलेंगे (👉 निबंध सूचकांक), जिन्हे आप पढ़ सकते है, तथा आप उन सब विषयों पर अपना निबंध लिख कर साझा कर सकते हैं

कुत्ता पर निबंध
Dog Essay in Hindi
Kutta Par Nibandh
Essay on Dog in Hindi Language

🎃 कुत्ता पर निबंध कक्षा 1 से 4 के  विद्यार्थियों के लिए और अन्य विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लिखा गया है।

परिचय :

कुत्ता एक ऐसा पालतू जानवर है जिससे हम सभी भली-भाँति परिचित हैं। कुत्ते हमें अपने घर, मोहल्लों एवं आसपास के स्थानों पर आसानी से देखने को मिल जाते हैं। कुत्ते का पूर्ण वफादार होना और अपने मालिक से निःस्वार्थ प्रेम करना इसे पशुओं में सबसे भिन्न बनाता है। 

कुत्ते का स्वरूप :

कुत्ता एक चौपाया जानवर है जिसके दाँत नुकीले होते हैं। इसकी एक नाक, एक मुँह, दो कान और दो सुंदर आँखें होती हैं। कुत्ते की एक पूँछ भी होती है जो प्रायः ऊपर की ओर घूमी हुई होती है।  कुत्ते की बोली को हम भौंकना कहते हैं।

प्रजातियाँ – पृथ्वी के विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में कुत्तों की विविध प्रजातियाँ पायी जाती हैं जिनमें से कुछ प्रमुख प्रजातियाँ जर्मन शेफर्ड, लैब्राडोर, गोल्डन रिट्रीवर, बुलडॉग, पौमेरेनियन इत्यादि हैं।

आकार – प्रजातियों के आधार पर कुत्ते भिन्न-भिन्न आकारों में पाए जाते हैं। ये छोटे, मध्यम एवं बड़े आकर के हो सकते हैं।

रंग – कुत्ते काले, सफेद, भूरे, लाल, पीले और मिश्रित रंगों में पाये जाते हैं।

कुत्ते का जीवनकाल :

कुत्तों का जीवनकाल प्रायः 12 से 15 वर्ष तक का हो सकता है। छोटे कुत्तों का जीवनकाल सामान्यतः बड़े कुत्तों की तुलना में अधिक लंबा होता है। 

कुत्ते का छोटा बच्चा पिल्ला कहलाता है। मादा कुत्ता एक स्तनधारी जानवर है जो एक चक्र में लगभग 4 से 8 पिल्लों को जन्म देती है। इनमें से मात्र कुछ पिल्ले ही जीवित बच पाते हैं। 

कुत्तों का भोजन :

कुत्ते अपने भोजन में प्रायः माँस-मछली, दूध, चावल, रोटी, पेडिग्री इत्यादि खाना बहुत पसंद करते हैं। नुकीले ओर धारदार दाँत होने की वजह से ये अपने शिकार की चीर-फाड़ भी कर सकते हैं। 

अतः हम इनको सर्वाहारी पशु कह सकते हैं। 

कुत्ता : एक वफादार मित्र :

प्राचीन काल से ही कुत्ता मनुष्य से प्रेम करने वाला एक वफादार जानवर है। कुत्ते जिनको पसंद करते हैं, उनके साथ बहुत मित्रवत व्यवहार करते हैं। इन्हें उछल-कूद करना, बच्चों के साथ खेलना व गेंद को उठाकर लाना बहुत अच्छा लगता है। 

अपने मालिक और परिवार की रक्षा के लिए ये प्राण तक न्यौछावर कर देते हैं। 

कुत्तों में सूँघने व गंध पहचानने की विशिष्ट शक्ति होती है और ये तैराकी में भी निपुण होते हैं। इन्हीं गुणों के कारण इनका प्रयोग आर्मी में, सीमाओं पर और पुलिस द्वारा खोजी कुत्तों के रूप में किया जाता है। 

प्रशिक्षित कुत्तों का प्रयोग बचाव दलों में किया जाता है और इन्हें अंधे, विकलांग, अवसाद व बैचेनी से ग्रसित लोगों की मदद के लिये भी रखा जाता है।

निष्कर्ष :

कुत्ता अपने मालिक के प्रति तो वफादार होता है किन्तु  अजनबी व्यक्तियों पर हमला भी कर सकता है। अतः इनके गुस्सा होने पर हमें इनसे सावधान रहना चाहिए।

कुत्ता एक प्यारा जीव है परंतु कुछ लोग इसको अनावश्यक बाँध कर रखते हैं और पत्थर मारकर परेशान करते हैं। हमें ऐसा नहीं करना चाहिये और इनसे प्रेम करना चाहिए।

👉 आप नीचे दिये गए छुट्टी पर निबंध पढ़ सकते है और आप अपना निबंध साझा कर सकते हैं |

छुट्टी पर निबंध
लॉकडाउन में मैंने क्या किया पर निबंधछुट्टी का दिन पर निबंध
गर्मी की छुट्टी पर निबंधछुट्टी पर निबंध
ग्रीष्म शिविर पर निबंधगर्मी की छुट्टी के लिए मेरी योजनाएँ पर निबंध


विनम्र अनुरोध: 

आशा है आप इसे पढ़कर लाभान्वित हुए होंगे। आप से निवेदन है कि इस निबंध “कुत्ता पर निबंध | Dog Essay in Hindi | Kutta Par Nibandh में आपको कोई भी त्रुटि दिखाई दे तो हमें ईमेल जरूर करे। हमें बेहद प्रसन्नता होगी तथा हम आपके सकारात्मक कदम की सराहना करेंगे। हम आपके लिये भविष्य में इसी प्रकार “Essay on Dog in Hindi Language | कुत्ता पर निबंध | Dog Essay in Hindi | Kutta Par Nibandh” की भाँति अन्य विषयों पर भी उच्च गुणवत्ता के सरल और सुपाठ्य निबंध प्रस्तुत करते रहेंगे।

यदि आपके मन में इस निबंध को लेकर कोई सुझाव है या आप चाहते हैं कि इसमें कुछ और जोड़ा जाना चाहिए, तो इसके लिए आप नीचे Comment सेक्शन में आप अपने सुझाव लिख सकते हैं आपकी इन्हीं सुझाव / विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिलेगा |


🔗 यदि आपको यह लेख “Essay on Dog in Hindi Language | कुत्ता पर निबंध | Dog Essay in Hindi | Kutta Par Nibandh अच्छा लगा हो इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को निचे दिए गए Social Networks लिंक का उपयोग करते हुए शेयर (Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn, Whatsapp, Telegram इत्यादि) कर सकते है | भविष्य में इसी प्रकार आपको अच्छी गुणवत्ता के, सरल और सुपाठ्य हिंदी निबंध प्रदान करते रहेंगे।

Leave a Comment