इंटरनेट पर निबंध हिंदी में (Essay on Internet in Hindi)

Loading

👀 “इंटरनेट पर निबंध हिंदी में” पर लिखा हुआ यह निबंध (Essay on Internet in Hindi / Essay About Internet in Hindi) आप को अपने स्कूल या फिर कॉलेज प्रोजेक्ट के लिए निबंध लिखने में सहायता कर सकता है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कही विषयों पर हिंदी में निबंध मिलेंगे (👉 निबंध सूचकांक), जिन्हे आप पढ़ सकते है, तथा आप उन सब विषयों पर अपना निबंध लिख कर साझा कर सकते हैं


इंटरनेट पर निबंध हिंदी में
Essay on Internet in Hindi


🌐 इंटरनेट पर निबंध हिंदी में (Essay on Internet in Hindi / Essay About Internet in Hindi ) पर यह निबंध class 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए और अन्य विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लिखा गया है।

इंटरनेट पर निबंध हिंदी में (Essay on Internet in Hindi) प्रारूप १

प्रस्तावना

वर्तमान में विज्ञान का विकास अपने चरम पर पहुँचने की कगार पर है। बीते 3 दशकों सबसे अधिक वैज्ञानिक और तकनीकियों के विकास हुए हैं। इनमें इंटरनेट का सबसे अधिक महत्व है। इसका उपयोग हम सभी आजकल अपने रोजमर्रा के जीवन में करते हैं। इसे मोबाइल फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर आदि सभी में उपयोग किया जाता है। मूल रूप से इंटरनेट बहुत सारे कंप्यूटर डिवाइसेस को आपस में जोड़कर बनाया गया एक जाल है। इंटरनेट से कनेक्ट होने पर हम अन्य डिवाइसेज या उन क्लाउड सर्वर को एक्सेस कर सकते हैं जिन्हें एक्सेस करने की हमें अनुमति होती है। आइये जानते हैं कि इंटरनेट का निर्माण किस प्रकार हुआ और हमारे आज के जीवन में ये कितना उपयोगी है-


इंटरनेट की शुरुआत

इंटरनेट की शुरुआत टिम बर्नर्स ली ने वर्ष 1969 में की थी। इसके बाद अमेरिका में ही क्रैंब्रिज में टॉमलिंसन नामक वैज्ञानिक ने कमरे में रखे हुए दो कंप्यूटरों में ईमेल प्रेषित किया। यह पहला ईमेल था जो इंटरनेट के माध्यम से भेजा गया था। धीरे-धीरे कई सारी कंपनियाँ इंटरनेट और कंप्यूटर के विकास के क्षेत्र में अपने प्रयोग करने लगे। इन कंपनियों में मुख्य रूप से ओपेरा, गूगल, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, अरपानेट आदि शामिल हैं।

गूगल इस क्षेत्र की एक बहुत अग्रणी कंपनी है। गूगल मुख्य तौर पर एक सर्च इंजन है जो हमें हमारे खोजे हुए कीवर्ड के परिणाम कुछ ही समय में लोड कर देता है। आज यह बहुत ही विकसित हो गया है। इंटरनेट प्रणाली में कभी-कभी बग्स, वायरस आदि चीजें इसे अव्यस्थित कर देती हैं। जिससे यह अस्थायी तौर पर कुछ समय के लिये बंद हो जाता है।

आज इंटरनेट को संभालने की तकनीक इतनी अधिक विकसित हो गई हो कि किसी विशेष क्षेत्र के इंटरनेट को किसी भी नियत समय पर बंद या चालू किया जा सकता है। इसे देखते हुए हम कह सकते हैं कि भविष्य में इंटरनेट का और भी विकास होने वाला है, जो संभवत हमारे लिये लाभकारी सिद्ध हो।


इंटरनेट के उपयोग

इंटरनेट के हम दर्जनों की संख्या में नियमित रूप से उपयोग करते है। आज हर क्षेत्र के कार्य कंप्यूटर और फोन से ही किये जाते हैं। इंटरनेट का उपयोग शिक्षा, सरकारी व निजी कार्यस्थलों, सुरक्षा, विद्युत आदि से जुड़ी सूचनाओं को संग्रहित करने और एक से दूसरे स्थान पर भेजने के लिये किया जाता है। आज यह एक ऐसा माध्यम बन चुका है जो हमारी जिंदगियों का हिस्सा हो गया है। चाहे वह लोगों की निजी जिंदगी के बारे में हो या व्यावसायिक। इंटरनेट से हम संदेशों को, तस्वीरों, फाइलों और सूचनाएं आदि विभिन्न वस्तुओं के डिजीटल रूपों को दूसरे लोगों तक भेज सकते हैं।

कुल मिलाकर कहें तो इंटरनेट आज हमारे जीवन में घुल मिल गया है। छोटे-छोटे बच्चों, किशोरों और वयस्कों की इंटरनेट तक पहुँच बहुत आसान है। परंतु एक इंसान होने के नाते हमें इसका सदुपयोग करना आना चाहिए। यही कारण है कि हमें इसके लाभों और हानियों पर थोड़ा सोचना-विचारना चाहिए। उसके उपरांत ही इसका स्थान अपने दैनिक जीवन में निर्धारित करना चाहिए।


इंटरनेट से लाभ और हानियाँ

हम जानते हैं कि इंटरनेट के कई सारे लाभ हैं। इसके द्वारा हमारे कई कार्यों में आसानी हो जाती है। यह संचार के एक सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। बैंकों में त्वरित पैसा भेजने या ग्रहण करने के लिये इंटरनेट का होना आवश्यक है। इंटरनेट से आज हम अपने मोबाइल से खुद पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। इससे विभिन्न परिवार अपने उन सगे-संबंधियों से वार्ता या वीडियो वार्ता भी कर सकते हैं जो विदेशों में रहते हैं।

इसके बाद इंटरनेट से कुछ हानियाँ भी होती हैं, जो आगे उल्लिखित हैं। इंटरनेट का निरंतर उपयोग करना मन में एक आदत या लत उत्पन्न कर देता है। यह हमारे मानसिक स्वास्थय को दुष्प्रभावित करता है। तथा शारीरिक स्वास्थय के स्तर भी इसके कारण गिरता जाता है। इंटरनेट के कुप्रभाव यहीं तक सीमित नहीं हैं। ये हमारी सहज और सरल जीवन को भी काफी जटिल बना देते हैं जो, देखा जाए तो बेहद डरावनी चीज है।


उपसंहार

इंटरनेट एक अत्यंत काम की चीज है। आज हम सभी को इसकी बहुत जरूरत है। इंटरनेट के विकास के साथ-साथ अन्य तकनीकी सुविधाओं और दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति में सहायता मिलती है। एक ओर जहाँ हम इसके सदुपयोग करते हैं तो अधिकांश लोग इसके दुरुपयोग भी करते हैं। इसीलिये इसके लाभ हानियों को ख्याल में रखकर ही इसका उपयोग करना हमारे लिये फायदेमंद है।

👉 यदि आपको यह लिखा हुआ इंटरनेट पर निबंध हिंदी में (Essay on Internet in Hindi / Essay About Internet in Hindi) प्रारूप १ पसंद आया हो, तो इस निबंध को आप अपने दोस्तों के साथ साझा करके उनकी मदद कर सकते हैं |


इंटरनेट पर निबंध हिंदी में (Essay on Internet in Hindi) प्रारूप २

Upcoming…

👉 यदि आपको यह लिखा हुआ इंटरनेट पर निबंध हिंदी में (Essay on Internet in Hindi) प्रारूप २ पसंद आया हो, तो इस निबंध को आप अपने दोस्तों के साथ साझा करके उनकी मदद कर सकते हैं |


👉 आप नीचे दिये गए छुट्टी पर निबंध पढ़ सकते है और आप अपना निबंध साझा कर सकते हैं |

छुट्टी पर निबंध
लॉकडाउन में मैंने क्या किया पर निबंधछुट्टी का दिन पर निबंध
गर्मी की छुट्टी पर निबंधछुट्टी पर निबंध
ग्रीष्म शिविर पर निबंधगर्मी की छुट्टी के लिए मेरी योजनाएँ पर निबंध
@ इंटरनेट पर निबंध हिंदी में (Essay on Internet in Hindi) पृष्ठ


विनम्र अनुरोध: 

आशा है आप इसे पढ़कर लाभान्वित हुए होंगे। आप से निवेदन है कि इस निबंध इंटरनेट पर निबंध हिंदी में (Essay on Internet in Hindi) में आपको कोई भी त्रुटि दिखाई दे तो हमें ईमेल जरूर करे। हमें बेहद प्रसन्नता होगी तथा हम आपके सकारात्मक कदम की सराहना करेंगे। हम आपके लिये भविष्य में इसी प्रकार इंटरनेट पर निबंध हिंदी में (Essay on Internet in Hindi) की भाँति अन्य विषयों पर भी उच्च गुणवत्ता के सरल और सुपाठ्य निबंध प्रस्तुत करते रहेंगे।

यदि आपके मन में इस निबंध (Essay on Internet in Hindi / Essay About Internet in Hindi ) को लेकर कोई सुझाव है या आप चाहते हैं कि इसमें कुछ और जोड़ा जाना चाहिए, तो इसके लिए आप नीचे Comment सेक्शन में आप अपने सुझाव लिख सकते हैं आपकी इन्हीं सुझाव / विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिलेगा |


🔗 यदि आपको यह लेख इंटरनेट पर निबंध हिंदी में (Essay on Internet in Hindi)  अच्छा लगा हो इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को निचे दिए गए Social Networks लिंक का उपयोग करते हुए शेयर (Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn, Whatsapp, Telegram इत्यादि) कर सकते है | भविष्य में इसी प्रकार आपको अच्छी गुणवत्ता के, सरल और सुपाठ्य हिंदी निबंध प्रदान करते रहेंगे।

Leave a Comment