ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध

Loading

👀 ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध पर लिखा हुआ यह निबंध (Online shiksha in Hindi Essay | online education in hindi essay) आप को अपने स्कूल या फिर कॉलेज प्रोजेक्ट के लिए निबंध लिखने में सहायता कर सकता है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कही विषयों पर हिंदी में निबंध मिलेंगे (👉 निबंध सूचकांक), जिन्हे आप पढ़ सकते है, तथा आप उन सब विषयों पर अपना निबंध लिख कर साझा कर सकते हैं


ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध 
Online shiksha in Hindi Essay 
online education in hindi essay


प्रस्तावना

ऑनलाइन शिक्षा को सरल भाषा में एक ऐसी शिक्षा कहा जाता है जिसे विद्यार्थी बिना कहीं बाहर कोचिंग या स्कूल गए अपने घर पर इंटरनेट की मदद से फ़ोन या कंप्यूटर पर करते हैं। कोरोना के कारण जब सभी स्कूल और विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया गया तो ऑनलाइन शिक्षा (Online Education) को बढ़ावा दिया गया। आज लगभग हर बच्चे के पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है, जिसकी मदद से वो अपने घर पर ही अपने क्लास की या प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। 

ऑनलाइन शिक्षा की आवश्यकता

व्रतमान समय में ऑनलाइन शिक्षा की काफी ज्यादा आवश्यकता है, क्योंकि बहुत से बच्चे हैं जिनके अंदर पढ़ने की बहुत लगन होती है लेकिन वो किसी कारण वश स्कूल नहीं जा पाते । शिक्षा प्राप्त करने का ऑनलाइन माध्यम ऐसे बच्चों के लिए एक वरदान साबित हुआ है। कई गृहणियां होती हैं जो अपने व्यस्त जिंदगी और घर संभालने की वजह से बाहर नहीं जा सकती, लेकिन ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से वो घर पर सारा काम करते हुए भी शिक्षा प्राप्त कर सकती हैं और नई चीजें सीख सकती हैं। ऐसे और बहुत से कारण हैं, जिनकी वजह से ऑनलाइन शिक्षा काफी ज्यादा जरूरी है। 

ऑनलाइन शिक्षा के सकारात्मक प्रभाव

जब कोरोना के बाद ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा दिया गया, तो उसके बाद इसके काफी लाभ देखने को मिले। आज शिक्षा का ऑनलाइन माध्यम सभी के लिए जरूरी बन गया है। जो लोग नई चीजें सीखना चाहते हैं या कोई नया टैलेंट सीखना चाहते हैं, आज इंटरनेट पर उनके लिए भी बहुत कुछ उपलब्ध है। इसके अलावा सभी स्कूल और बड़े विश्वविद्यालय भी ऑनलाइन शिक्षा को अपने संस्थानों में एक महत्वपूर्ण स्थान दे रहे हैं क्योंकि सभी जानते हैं कि यह बहुत जरूरी है। 

ऑनलाइन शिक्षा के नाकारात्मक प्रभाव

यह बात सच है कि वर्तमान में ऑनलाइन शिक्षा ने सभी के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, लेकिन साथ ही इसके कुछ बुरे प्रभाव भी हैं। कई बार बच्चे स्कूल ना जाकर ऑनलाइन पढ़ने के नाम पर अपने फ़ोन पर व्हाट्सप्प और फेसबुक इस्तेमाल करते हैं और अपने माता-पिता से झूठ बोलते हैं कि वो पढ़ रहे हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन शिक्षा की वजह से बच्चों का ज्यादातर समय मोबाइल या कंप्यूटर की स्क्रीन पर ही बीतता है जिससे उनके आँखों पर बुरा प्रभाव पड़ता है आदि ।

उपसंहार

ऑनलाइन शिक्षा हमारे वर्तमान समय में काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे बिना शोरगुल और बिना किसी समस्या के घर पर ही पढ़ाई की जा सकती है। लेकिन इसके साथ ही इसके बुरे प्रभाव भी हैं जो बच्चों पर गलत प्रभाव डालते हैं। अतः यह बहुत आवश्यक है कि माता-पिता को अपने बच्चों पर ध्यान देना चाहिए कि वो पढ़ने के समय केवल पढ़ाई करें और कोई गेम खेलकर अपना समय ना बर्बाद करें।

ऑनलाइन शिक्षा एक अच्छा माध्यम है, यह बस सभी पर निर्भर करता है कि वो इसका सही इस्तेमाल करते हैं या नहीं। इसीलिए ऑनलाइन शिक्षा का हमेशा सही इस्तेमाल करना चाहिए ताकि यह बच्चों की सफलता में सहायक हो ।

👉 यदि आपको “ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध (Online shiksha in Hindi Essay / online education in hindi essay)” पर यह निबंध पसंद आया हो, तो इस निबंध को आप दोस्तों के साथ साझा करके उनकी मदद कर सकते हैं


👉 आप नीचे दिये गए सामाजिक मुद्दे और सामाजिक जागरूकता पर निबंध पढ़ सकते है तथा आप अपना निबंध साझा कर सकते हैं |

सामाजिक मुद्दे और सामाजिक जागरूकता पर निबंध
नयी शिक्षा नीति पर निबंधशिक्षित बेरोजगारी पर निबंध
जीना मुश्किल करती महँगाईपुरानी पीढ़ी और नयी पीढ़ी में अंतर
मानव अधिकार पर निबंधभारत में आतंकवाद की समस्या पर निबंध
भ्रष्टाचार पर निबंधजीवन में शिक्षा का महत्व पर निबंध

Leave a Comment