प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी हिंदी में (PMSBY Scheme Details in Hindi)

Loading

🤕 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY Scheme Details in Hindi) एक बहुत ही सस्ती बीमा स्कीम है। यह केवल 12 रूपये के वार्षिक प्रीमियम पर व्यक्ति को दी जाती है। इसमें दो लाख रूपये की राशि व्यक्ति को किसी दुर्घटना में होने वाली मृत्यु या विकलांगता पर दी जाती है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY Scheme Details in Hindi) के लिए वही लोग आवेदन कर सकते हैं, जो भारत के निवासी हैं।

इस योजना का लाभ प्राप्त करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 से 70 वर्ष के अंतर्गत होनी चाहिए। यदि आप भी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, और इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको PMSBY in Hindi के बारे में विस्तार से बताएंगे।

PMSBY in Hindi
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी हिंदी में
PMSBY Scheme Details in Hindi


प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है इन हिंदी लैंग्वेज (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Kya Hai)

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 8 मई 2015 को शुरू की गई थी। इस योजना के अंतर्गत वह व्यक्ति आवेदन कर सकता है, जो किसी दुर्घटनावश अपनी मृत्यु या विकलांगता के बाद अपने परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना चाहता है। इस योजना के लिए भारत का कोई भी नागरिक आवेदन कर सकता है। लेकिन जो लोग गरीब हैं या उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, ऐसे लोगों को ज़्यादा प्राथमिकता दी जाएगी। 

इस योजना का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति के पास जरूरी डॉक्युमेंट्स होने के साथ ही एक बचत खाता भी होना चाहिए, जिसमें से प्रीमियम के रूप में हर साल 12 रूपये काट (Debit) लिए जाते हैं। इस योजना को हर साल रिन्यू किया जा सकता है।


प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का उद्देश्य इन हिंदी (Objectives of Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana)?

कुछ लोग गरीबी या आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण बड़ी रकम वाले सुरक्षा बीमा योजना के लिए आवेदन नहीं कर पाते। और भविष्य में यदि उनकी किसी कारण से मौत हो जाती है या वो विकलांग हो जाते हैं तो उनके घर वालों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। ऐसे लोगों की स्थिति को देखते हुए भारत के प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का संचालन किया। जिसमें व्यक्ति केवल साल में 12 रूपये देकर अपना या अपने परिवार का जीवन आर्थिक तौर पर सुरक्षित कर सकता है। इस सुरक्षा बीमा योजना का मुख्य उद्देश्य व्यक्ति को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है।


प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की विशेषताएँ और लाभ –

PMSBY कम आय वर्ग के लोगों को दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के खिलाफ खुद का बीमा करने का मौका देता है जिससे मृत्यु या विकलांगता हो सकती है। यहां सरकारी योजना की विशेषताएं और लाभ दिए गए हैं।

पीएमएसबीवाई (PMSBY) की विशेषताएँ पीएमएसबीवाई (PMSBY) के लाभ
कम कीमत की पॉलिसी को 12 रुपये में खरीदा जा सकता है।अन्य पॉलिसियों की तुलना में बहुत अधिक लागत के बिना दुर्घटना बीमा कवर।
मृत्यु के मामले में नामित व्यक्ति को पैसे का भुगतान किया जाता है।मृत्यु के मामले में परिवार का कल्याण, क्योंकि दावा राशि नामांकित व्यक्ति द्वारा प्राप्त की जा सकती है।
बैंक खाते से प्रीमियम का ऑटो-डेबिट।ऑटो-डेबिट सुविधा के कारण चिंता करने की कोई नियमित भुगतान औपचारिकता नहीं है।
लंबी अवधि की पॉलिसी या वार्षिक नवीनीकरण चुनने का विकल्प।निरंतर कवर का आसान प्रसंस्करण।
आसान निकास और पुनः प्रवेश के उपाय।एक इच्छा के अनुसार जारी रखने या बंद करने का लचीलापन।
यह टैक्स बचाने में मदद कर सकता है।धारा 80c के अनुसार कटौती और बीमा राशि रु. 1 लाख आयकर अधिनियम की धारा 10(10D) के अनुसार गैर-कर योग्य है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रीमियम राशि कितनी है (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Premium Amount) –

PMSBY में आपको हर साल 12 रूपये की प्रीमियम राशि देनी होती है। यह आपके बचत खाते से 1 जून या फिर उससे पहले ऑटो डेबिट के रूप में काट ली जाती है, जिसके लिए आपको ऑटो डेबिट के एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर भी करना पड़ता है। ऑटो डेबिट के समय आपके बचत खाते में 12 रूपये की राशि होना जरूरी है, नहीं तो आपकी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना समाप्त कर दी जाएगी। 


प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की समाप्ति कब होती है (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Termination) –

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत आने के बाद कुछ स्थिति में आपकी PMSBY समाप्त (Terminate) कर दी जाती है, और वो स्थिति निम्नलिखित हैं –

• जब आपकी उम्र 70 से अधिक हो जाती है तो यह योजना समाप्त हो जाती है।

• जब ऑटो डेबिट पीरियड में आपके बचत खाते में प्रीमियम राशि नहीं होती तो भी आपकी इस योजना को टर्मिनेट कर दिया जाता है।

• यदि लाभार्थी ने किसी कारण अपना बचत खाता (Saving Account) बंद कर दिया है तो इस स्थिति में भी PMSBY को समाप्त कर दिया जाता है।

PMSBY में भाग लेने वाले बैंक:

यहां उन बैंकों की सूची दी गई है जो PMSBY का हिस्सा हैं। लेकिन नवीनतम सूची के लिए हमेशा भारत सरकार की वेबसाइट देखें।

Allahabad BankKerala Gramin Bank
Axis BankKotak Bank
Bank of IndiaOriental Bank of Commerce
Bank of MaharashtraPunjab and Sind Bank
Bharatiya Mahila BankPunjab National Bank
Canara BankSouth Indian Bank
Central BankState Bank of Hyderabad
Corporation BankState Bank of India
Dena BankState Bank of Travancore
Federal BankSyndicate Bank
HDFC BankUCO Bank
ICICI BankUnion Bank of India
IDBI BankUnited Bank of India
IndusInd BankVijaya Bank

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ कैसे प्राप्त करें (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana benefits)?

PM Suraksha Bima Yojana का लाभ उठाने के लिए आपकी उम्र 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की पात्रता के लिए व्यक्ति को भारतीय नागरिकता भी प्राप्त होनी अनिवार्य है। उसके बाद आप निम्नलिखित स्थिति में इस सुरक्षा बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं –

(1) इस योजना के अंतर्गत यदि व्यक्ति की मृत्यु किसी सड़क दुर्घटना या फिर अन्य किसी हादसे में हो जाती है तो ऐसे में उसके घर वालों को दो लाख की राशि दे दी जाती है।

(2) अगर किसी दुर्घटना या हादसे में व्यक्ति की मौत नहीं भी होती, लेकिन वह दोनों हाथ या पैर या आंखों से अपंग हो जाता है तो ऐसे में भी उसे इस सुरक्षा बीमा की राशि दी जाती है।

(3) दुर्घटना में व्यक्ति के पूर्ण विकलांगता होने की दशा में दोनों आंख या एक आंख का काम ना करना, एक या दोनों हाथ का अपंग होना, एक पैर या दोनों पैर से विकलांग होने पर, या एक पैर व दोनों पैरों को खोने पर भी एक लाख रूपये की PMSBY राशि दी जाएगी।

(4) वहीं दुर्घटना के दौरान आंशिक विकलांग होने पर एक आंख की दृष्टि खोने पर, एक हाथ व एक पैर के काम न करने पाने पर व्यक्ति को इस बीमा के अंतर्गत एक लाख रूपये का लाभ दिया जाएगा

(5) इस योजना का लाभ आपको तभी मिल सकेगा, जब आपने इसकी सालाना दी जाने वाली 12 रूपये की प्रीमियम राशि (12 Rupees Insurance Scheme in Hindi) का भुगतान पूरी तरह से किया होगा।

(6) इस योजना का लाभ हर वर्ग के लोग प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों को ज़्यादा लाभ मिलेगा।

(7) इस योजना में व्यक्ति को एक वर्ष के कवर के साथ ही हर वर्ष इस योजना को रिन्यू करना होगा।

(8) जो लोग किसी अन्य बीमा योजना का लाभ प्राप्त करने में असमर्थ हैं, वो इस बीमा योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पीएमएसबीवाई (PMSBY) का नवीनीकरण कैसे करें:

आप ऑटो-डेबिट सुविधा को सक्षम करके PMSBY का नवीनीकरण कर सकते हैं। इस तरह आपके बैंक खाते से प्रीमियम अपने आप डेबिट हो जाएगा और पॉलिसी रिन्यू हो जाएगी। इस योजना का वार्षिक आधार पर नवीनीकरण किया जा सकता है। पॉलिसी की अवधि 1 जून से 31 मई तक है। इसलिए, पॉलिसी को मई के अंत से पहले नवीनीकृत किया जाना चाहिए। यदि आप नवीनीकरण नहीं करना चाहते हैं, तो आपको संबंधित बैंक को रद्दीकरण अनुरोध भेजना होगा।


प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में नियम व शर्तें (Terms and Conditions in PM 12 Rs Insurance Scheme in Hindi) –

यदि आप PMSBY का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इस योजना के नियम व शर्तों का पालन भी करना होगा, जो कि निम्नलिखित हैं –

• जो व्यक्ति इस Pradhan Mantri Durghatna Bima Yojana का लाभ उठाना चाहता है, उसकी उम्र 18 से 70 के बीच होनी अनिवार्य है।

• इस PMSBY की अवधि एक साल निर्धारित की गई है। इसे हर साल रिन्यू कराया जा सकता है।

• प्रारंभ में किसी भी व्यक्ति को सार्वजनिक क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनियों के द्वारा इस PMSBY को उपलब्ध (Available) किया जाएगा।

• किसी भी दुर्घटना में व्यक्ति की मौत होने पर या विकलांग होने पर बीमा कवर दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत दिया जाएगा।

• अगर किसी व्यक्ति के पास बैंक में एक से अधिक बचत खाते हैं, तो वह व्यक्ति केवल एक ही बचत खाते से इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है।

• इसमें बीमा कवर का पीरियड 1 जून से 31 मई तक निर्धारित किया गया है।

• अगर किसी कारण बीमित व्यक्ति ने इस योजना को छोड़ दिया हो तो वह भविष्य में इसकी प्रीमियम राशि भरकर इसका लाभ उठा सकता है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए दस्तावेज़ (Documents Required for Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) –

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में आवेदन करने के लिए आपको कुछ आवश्यक डॉक्युमेंट्स की जरूरत भी पड़ेगी, जो कि निम्नलिखित हैं –

• आपका आधार कार्ड

• पहचान पत्र

• बैंक अकाउंट की पासबुक

• आय प्रमाण पत्र

• आयु प्रमाण पत्र

• पासपोर्ट साइज की फोटो

• आपका मोबाइल नंबर

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में आवेदन कैसे करे (PMSBY Application Form/PMSBY Form in Hindi PDF) –

 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए आप बैंक की किसी भी ब्रांच में जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं अगर आप प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना फॉर्म Online डाउनलोड करके और उसे भरकर बैंक में सबमिट करना चाहते हैं तो इसके लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं –

चरण – 1: सबसे पहले आप प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.jansuraksha.gov.in/ पर जाएं।

चरण – 2: वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने साइट का होम पेज खुलेगा, जिसमें आपको Forms का ऑप्शन दिखाई देगा।

चरण – 3: अब आपको उस Forms के ऑप्शन पर क्लिक करना है। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।

चरण – 4: उस नये पेज पर आपको प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर आप्लिकेशन फॉर्म के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

चरण – 5: इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म की पीडीएफ खुल जाएगी। आप चाहें तो उस Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Form PDF को डाउनलोड कर सकते हैं।

चरण – 6: एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आप उसका प्रिंट ले लें और उस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान से भर लें। जैसे – नाम, पता, आधार नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि।

चरण – 7: फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को अच्छे से भरने के बाद आप उस एप्लिकेशन फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को अटैच कर लें।

चरण – 8: इतना करने के बाद आप उस आवेदन फॉर्म को बैंक में जाकर जमा कर दें।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Online Apply) –

कुछ लगों के मन में यह भी सवाल होता है कि क्या वो प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं? तो ऐसे लोगों को हम बता देते हैं कि उसके लिए आप कुछ प्राइवेट या सरकारी बैंक में जाकर उनसे इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। उसके बाद आप Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Form Online भरके इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।


प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्लेम फॉर्म (PMSBY Claim Form in Hindi) –

यदि आप PMSBY योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए आप बैंक या बीमा कंपनी से क्लेम फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। वहीं अगर आप ऑनलाइन क्लेम फॉर्म प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लिंक https://jansuraksha.gov.in/Forms-PMSBY.aspx पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

PMSBY आवेदन स्थिति कैसे चेक करें (PM Bima Yojana Application Status)?

यदि आप प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का एप्लिकेशन स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

चरण – 1: सबसे पहले आप PMSBY की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

चरण – 2: वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा।

चरण – 3: होम पेज पर आपको आवेदन स्थिति देखे का ऑप्शन Show होगा, जिसपर आपको क्लिक करना है।

चरण – 4: क्लिक करने के पश्चात् आपके सामने एक नया पेज Open होकर आएगा।

चरण – 5: इस नये पेज पर आप एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें।

चरण – 6: नंबर दर्ज करने के बाद आप सर्च के बटन पर क्लिक करें।

चरण – 7: इतना करने के पश्चात् आवेदन स्थिति आपके सामने होगी।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का टोल फ्री नंबर (PMSBY Helpline Number) – 

वैसे तो इस आर्टिकल में हमने आपको इस योजना से संबंधित सभी जानकारी दे दी है। लेकिन यदि आपको फिर भी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी या मदद चाहिए तो आप इसके हेल्प लाइन नंबर 18001801111/1800110001 पर कॉल करके प्राप्त कर सकते हैं।

राज्य का नामएसएलबीसी (SLBC) संयोजक बैंक का नामटोल फ्री नंबर
Andhra PradeshAndhra Bank1800-425-8525
Andman Nicobar IslandState Bank of India1800-345-4545
Arunachal PradeshState Bank of India1800-345-3616
AssamState Bank of India1800-345-3756
BiharState Bank of India1800-345-6195
ChandigarhPunjab National Bank1800-180-1111
ChhattisgarhState Bank of India1800-233-4358
Dadra Nagar HaveliDena Bank1800-225-885
Daman DiuDena Bank1800-225-885
DelhiOriental Bank of Commerce1800-1800-124
GoaState Bank of India1800-2333-202
GujaratDena Bank1800-225-885
HaryanaPunjab National Bank1800-180-1111
Himanchal PradeshUCO Bank1800-180-8053
JharkhandBank of India1800-345-6576
KarnatakaSyndicate Bank-SLBC1800-4259-7777
KeralaCanara Bank1800-425-11222
LakshadweepSyndicate Bank1800-4259-7777
Madhya PradeshCentral Bank of India1800-233-4035
MaharashtraBank of Maharashtra1800-102-2636
ManipurState Bank of India1800-345-3858
MeghalyaState Bank of India1800 – 345 – 3658
MizoramState Bank of India1800-345-3660
NagalandState Bank of India1800-345-3708
OdishaUCO Bank1800-345-6551
PuducherryIndian Bank1800-4250-0000
PunjabPunjab National Bank1800-180-1111
RajasthanBank of Baroda1800-180-6546
SikkimState Bank of India1800-345-3256
TelanganaState Bank of Hyderabad1800-425-8933
Tamil NaduIndian Overseas Bank1800-425-4415
Uttar PradeshBank of Baroda1800-102-4455 / 1800-223-344
UttrakhandState Bank of India1800-180-4167
West bengal and TripuraUnited Bank of India1800-345-3343

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना बनाम प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना –

क्रम संख्याविवरणप्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)
1बीमा का प्रकारव्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजनाजीवन बीमा योजना
2पात्रताबैंक बचत खाता और ऑटो-डेबिट सुविधा वाले 18 से 70 वर्ष के बीच के व्यक्ति।18 से 50 वर्ष के बीच के व्यक्ति जिनके पास बैंक बचत खाता और ऑटो-डेबिट सुविधा है।
3पॉलिसी अवधि1 साल का पॉलिसी कवर।1 साल का पॉलिसी कवर।
4अधिमूल्य12 रुपये प्रति वर्ष330 रुपये प्रति वर्ष
5भुगतान का प्रकारप्रीमियम हर साल पॉलिसीधारक के बैंक बचत खाते से स्वतः डेबिट हो जाएगा।प्रीमियम हर साल पॉलिसीधारक के बैंक बचत खाते से स्वतः डेबिट हो जाएगा।
6जोखिम कवरेज2 लाख रुपये तक की बीमा राशि2 लाख रुपये तक की बीमा राशि
7आश्वासन की समाप्तियदि कोई व्यक्ति PMSBY योजना के तहत एक से अधिक बैंक बचत खाते के साथ बीमित है, 70 वर्ष की आयु तक पहुँचता है, अपर्याप्त बैंक बैलेंस है, तो बैंक खाता बंद कर देता है, तो पॉलिसी कवर समाप्त हो जाएगा।यदि खाताधारक 55 वर्ष की आयु तक पहुंचता है, उसके पास अपर्याप्त बैंक बैलेंस है, खाता बंद कर देता है या योजना के तहत कई कवरेज रखता है, तो पॉलिसी कवर समाप्त हो जाएगा।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ) –

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है (PMSBY Kya Hai)?

PMSBY एक ऐसी योजना है, जिसके द्वारा कोई व्यक्ति अपनी दुर्घटनावश मृत्यु या अपंग होने पर अपने परिवार की आर्थिक रूप से सुरक्षा कर सकता है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक दुर्घटना बीमा योजना है। इसे पीएम 12 रुपये बीमा योजना के रूप में भी जाना जाता है। सामाजिक सुरक्षा योजना निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए निर्देशित है। ऐसा इसलिए है क्योंकि वाणिज्यिक कंपनियों द्वारा दी जाने वाली कई अन्य स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों के विपरीत, यह योजना अधिक प्रीमियम नहीं लेती है। पॉलिसी मृत्यु, पूर्ण विकलांगता और आंशिक विकलांगता के खिलाफ बीमा कवर प्रदान करती है। पॉलिसी के लिए 12 रुपये का बीमा प्रीमियम पॉलिसीधारक के पंजीकृत बैंक खाते से काट लिया जाएगा। 18 से 70 वर्ष के आयु वर्ग के लोग अपने आधार कार्ड को अपने ग्राहक को जानिए (केवाईसी) दस्तावेज के रूप में प्रदान करके पीएमएसबीवाई का लाभ उठा सकते हैं।

PMSBY का फूल फॉर्म क्या है (PMSBY Full Form in Hindi)?

PMSBY (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Kya Hai) का फूल फॉर्म प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना है।

PM सुरक्षा बीमा योजना कब शुरू की गई (PMSBY Launch Date)?

PMSBY योजना 8 मई 2015 को शुरू की गई थी।

PMSBY एप्लिकेशन फॉर्म कैसे डाउनलोड करें (How to Download PMSBY Application Form in Hindi)?

इस आर्टिकल में ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप PMSBY एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन क्लेम फॉर्म प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लिंक https://jansuraksha.gov.in/Forms-PMSBY.aspx पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

PMSBY क्लेम फॉर्म कैसे डाउनलोड करें (How to Download PMSBY Claim Form in Hindi)?

PMSBY क्लेम फॉर्म आप इस लिंक https://jansuraksha.gov.in/Forms-PMSBY.aspx पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर मेरे बचत खाते में अपर्याप्त राशि है और खाता बंद कर दिया गया है तो क्या होगा?

यदि आपके बचत खाते में अपर्याप्त शेष है और इसे बंद कर दिया गया है या यदि आपके पास पॉलिसी को लागू रखने के लिए पर्याप्त शेष राशि नहीं है, तो आपका PMSBY समाप्त हो जायेगा।

!! धन्यवाद !!

👉 यदि आपको यह लिखा हुआ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी हिंदी में (PMSBY Scheme Details in Hindi) पसंद आया हो, तो इस लेख को आप अपने दोस्तों के साथ साझा करके उनकी मदद कर सकते हैं |

👉 आप नीचे दिये गए छुट्टी पर निबंध पढ़ सकते है और आप अपना निबंध साझा कर सकते हैं |

छुट्टी पर निबंध
लॉकडाउन में मैंने क्या किया पर निबंधछुट्टी का दिन पर निबंध
गर्मी की छुट्टी पर निबंधछुट्टी पर निबंध
ग्रीष्म शिविर पर निबंधगर्मी की छुट्टी के लिए मेरी योजनाएँ पर निबंध
@ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी हिंदी में (PMSBY Scheme Details in Hindi) पृष्ठ


विनम्र अनुरोध: 

उम्मीद है कि आपको हमारा आज का यह प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी हिंदी में (PMSBY Scheme Details in Hindi) का आर्टिकल पसंद आया होगा, और आप इसे पढ़कर लाभान्वित हुए होंगे। आप से निवेदन है कि इस लेख प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी हिंदी में (PMSBY Scheme Details in Hindi) में आपको कोई भी त्रुटि दिखाई दे तो हमें ईमेल जरूर करे। हमें बेहद प्रसन्नता होगी तथा हम आपके सकारात्मक कदम की सराहना करेंगे। हम आपके लिये भविष्य में इसी प्रकार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी हिंदी में की भाँति अन्य विषयों पर भी उच्च गुणवत्ता के सरल और सुपाठ्य लेख प्रस्तुत करते रहेंगे।

यदि आपके मन में इस लेख प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी हिंदी में (PMSBY Scheme Details in Hindi) को लेकर कोई सुझाव है या आप चाहते हैं कि इसमें कुछ और जोड़ा जाना चाहिए, तो इसके लिए आप नीचे Comment सेक्शन में आप अपने सुझाव लिख सकते हैं आपकी इन्हीं सुझाव / विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिलेगा |


🔗 यदि आपको यह लेख प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी हिंदी में (PMSBY Scheme Details in Hindi) अच्छा लगा हो इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को निचे दिए गए Social Networks लिंक का उपयोग करते हुए शेयर (Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn, Whatsapp, Telegram इत्यादि) कर सकते है | भविष्य में इसी प्रकार आपको अच्छी गुणवत्ता के, सरल और सुपाठ्य हिंदी निबंध प्रदान करते रहेंगे।

Leave a Comment