प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना इन हिंदी (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana in Hindi)

Loading

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना इन हिंदी
Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana in Hindi
About Skill India in Hindi
Skill Development Scheme in India


कौशल विकास योजना (PM Kaushal Vikas Yojna) केंद्र सरकार द्वारा 15 जुलाई 2015 को शुरू की गई एक योजना है। इस योजना का उद्देश्य उन बेरोजगार युवाओं को प्रधौगिक प्रशिक्षण देना है, जो किसी न किसी कारण अपनी पढ़ाई छोड़ चुके हैं। ऐसे युवाओं को कौशल विकास योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाता है। इस योजना में इलेक्ट्रॉनिक्स, हार्डवेयर, कंस्ट्रक्शन, फर्नीचर, फिटिंग, प्रोसेसिंग, ज्वेलरी, जेम्स, हैंडीक्राफ्ट व लेदर टेक्नोलॉजी जैसी लगभग 40 तकनीकी क्षेत्र की ट्रेनिंग दी जाती है। युवा इनमें से अपनी इच्छानुसार कोई भी ट्रेनिंग कर सकते हैं।

इस कौशल विकास योजना के द्वारा अब तक 10 लाख से भी ज़्यादा लोगों को इसका लाभ मिल चुका है। अगर आप भी इस कौशल विकास योजना के फायदे उठाना चाहते हैं, और कौशल विकास योजना की पूरी जानकारी चाहते हैं, तो कौशल विकास योजना की जानकारी (PM Kaushal Vikas Yojna in Hindi) वाले इस पोस्ट को को अंत तक ज़रूर पढ़ें।

कौशल विकास योजना क्या है (What is Skill Development Programme)?

कौशल विकास योजना (PM Kaushal Vikas Yojna) भारत सरकार द्वारा चलाई गई योजना है, जो बेरोज़गारी को दूर करने और युवाओं के कौशल को निखारने के लिए चलाई गई है। इसके द्वारा भारत के उन युवाओं को फायदा मिलता है, जो मजबूरी में पढ़ाई छोड़ चुके हैं, और अपने कैरियर को बनाना चाहते हैं। इसके अंतर्गत युवा अपने मनपसंद के कौशल को चुन सकते हैं और उसका प्रशिक्षण कर सकते हैं। साथ ही उस क्षेत्र में रोज़गार व स्वरोज़गार प्राप्त कर सकते हैं। इस कौशल विकास योजना को पूरा करने के बाद व्यक्ति को आठ हजार रूपये भी दिए जाते हैं।

कौशल विकास योजना का महत्व हिंदी में (Skill India Mission / Importance of Skill Development Plan in Hindi) –

कौशल विकास योजना का महत्व आज के युवाओं को तरक्की के रास्ते पर ले जाने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस योजना से युवाओं के हुनर को पहचान मिलेगी। वो नये नये कौशल सीखकर उससे तरक्की करेंगे और यह उन्हें अधिक से अधिक पैसे कमाने में भी मददगार साबित होगा। इससे युवाओं की बेरोज़गारी तो दूर होगी ही साथ ही देश का भी विकास होगा। इस प्रकार कौशल विकास योजना का महत्व देश के युवाओं और देश दोनों के लिए है।

कौशल विकास योजना के लिए योग्यता (Eligible for Skill Development Programme) –

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लाभ वही युवा उठा सकता है, जो भारत का नागरिक है। इसके लिए उसका बेरोजगार होना भी ज़रूरी है। यानी इस योजना का लाभ 10वी पास या फेल से लेकर स्नातक पास या फेल तक के युवा उठा सकते हैं। साथ ही उस व्यक्ति को हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों का ज्ञान होना चाहिए। इसके लिए शर्त यह है कि व्यक्ति कोई अशिक्षित कार्य कर रहा हो या न कर रहा हो।

इस योजना के अन्तर्गत उस बेरोजगार युवा को किसी एक क्षेत्र की ट्रेनिंग दी जाती है, और उसे हुनरमंद बनाया जाता है। ताकि वह अपना और देश दोनों का विकास कर सके। 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कोर्स लिस्ट (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Courses List / Skill India Courses List Hindi )

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत निम्नलिखित कोर्स की ट्रेनिंग दी जाती है

• हॉस्पिटैलिटी तथा टूरिज्म कोर्स

• पर्सन डिसेबिलिटी कोर्स के साथ, स्किल काउंसिल 

• सिक्योरिटी सर्विस कोर्स

• एंटरटेनमेंट तथा मीडिया कोर्स

• टेक्सटाइल्स कोर्स

• पावर इंडस्ट्री कोर्स

• लोजिस्टिक्स कोर्स

• आयरन तथा स्टील कोर्स

• फर्नीचर तथा फिटिंग कोर्स

• भूमिकारूप व्यवस्था कोर्स

• स्वास्थ्य देखभाल कोर्स

• जेम्स तथा ज्वेलरी कोर्स

• लाइफ साइंस कोर्स

• बीमा, बैंकिंग तथा फाइनेंस कोर्स

• फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री कोर्स

• ग्रीन जॉब्स कोर्स

• माल तथा पूंजी कोर्स

• टेलीकॉम कोर्स

• इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स

• सुंदरता तथा वैलनेस

• मोटर वाहन कोर्स

• परिधान कोर्स

• माइनिंग कोर्स

• निर्माण कोर्स

• रिटेल कोर्स

• प्लंबिंग कोर्स

• कृषि कोर्स

• लीठेर कोर्स

• रबर कोर्स

• आईटी कोर्स

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का उद्देश्य (Aim of Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana) –

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PM Kaushal Vikas Yojna) देश के बेरोजगार युवाओं की स्थिति को देखकर चलाई गई है। जिससे कि उनके कौशल को उभारा जा सके और उन्हें रोजगार पाने के योग्य बनाया जा सके। इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को चलाने के मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित हैं –

(1) युवा वर्ग में कार्यक्षमता होते हुए भी वो बेरोजगारी का शिकार थे। क्योंकि किसी न किसी कारण अधूरी पढ़ाई या कम पढ़ाई करने की वजह से उनके अंदर कौशल का विकास नहीं हो पाया था। युवाओं की ऐसी स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने कौशल विकास योजना का प्रारंभ किया। और इस योजना का मुख्य उद्देश्य ही है युवाओं के कौशल को बढ़ावा देना।

(2) इसके अलावा युवाओं के कौशल का विकास करके उन्हें उन्नति की ओर ले जाना, जिससे कि उनके साथ साथ देश की भी तरक्की हो सके।

(3) बेरोज़गारी एक ऐसी समस्या है, जो युवावर्ग की सोचने समझने की शक्ति तक समाप्त कर देती है। बेरोजगार व्यक्ति कुछ भी नया सोचने के योग्य नहीं बचता। बेरोज़गारी से व्यक्ति इतना हताश हो जाता है कि वो देश की उन्नति के बारे में तो क्या खुद का पेट भरने तक को मोहताज हो जाता है। यहां तक कि जीवन से हारकर वो आत्महत्या करने तक को मजबूर हो जाता है। युवाओं की ऐसी गंभीर समस्याओं को हल करने और उनका मानसिक व शारीरिक विकास करने के उद्देश्य से भी इस योजना को चलाया गया है।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की विशेषता (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Features) –

प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जाने वाली कौशल विकास योजना (PM Kaushal Vikas Yojna) की बहुत सारी विशेषताएं हैं, जिनके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं –

• इस योजना का ब्रांड एंबेसडर भारत के महान क्रिकेटर रह चुके सचिन तेंदुलकर को बनाया गया है। क्योंकि वह युवा पीढ़ी के आदर्श माने जाते हैं। ऐसे में उनसे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।

• इस योजना में कराई जाने वाली विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग कुशल ट्रेनर के अंतर्गत कराई जाएंगी।

• प्रशिक्षण पूरा हो जाने पर उम्मीदवार को आठ हजार की राशि  दी जाती है।

• जिस क्षेत्र में युवा ट्रेनिंग प्राप्त करना चाहते हैं, उसके लिए पहले उस युवा की योग्यता की जांच की जाएगी। फिर उसे उस क्षेत्र के लिए चुना जाएगा।

• कुछ युवाओं के पास उस विशेष क्षेत्र का ज्ञान तो होता है, लेकिन उस क्षेत्र से संबंधित सर्टिफिकेट न होने के कारण उसे किसी अन्य रोज़गार का सहारा लेना पड़ता है। ऐसे युवाओं के लिए यह योजना बहुत ही लाभकारी साबित होगी। वो इस योजना में भाग लेकर अपने कौशल को और अधिक बढ़ाने के साथ ही सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं।

• प्रशिक्षण खत्म होने के पश्चात् सभी उम्मीदवारों को एक परीक्षा देनी होगी। यदि उम्मीदवार उस परीक्षा में पास हो जाते हैं, तभी उन्हें सर्टिफिकेट दिया जाएगा। और यह सर्टिफिकेट हर राज्य के प्रशिक्षण केंद्रों द्वारा दिया जाएगा।

•  पूर्वी उत्तर और जम्मू कश्मीर के युवा, जिन्हें दसवीं और बारहवीं के बाद किसी कारण अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ गई थी, उनपर अधिक ध्यान दिया जाएगा।

• इस योजना के अंतर्गत युवा अपने मनपसंद हुनर के आधार पर ट्रेनिंग ले सकते हैं।

कौशल विकास योजना के फायदे (benefits of Skill Development Program) –

कौशल विकास योजना (PM Kaushal Vikas Yojna) का सबसे बड़ा लाभ तो यह है कि आपको मुफ्त में अपने कौशल को निखारने का मौका मिल रहा है। साथ ही इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको सर्टिफिकेट के साथ ही आठ हजार रूपये की राशि भी दी जाएगी। इसके अलावा इस कौशल विकास योजना के निम्नलिखित फायदे हैं –

• इस योजना का लाभ उन सभी को मिल सकता है, जिन्होंने अपनी खराब आर्थिक स्थिति के कारण अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी।

• कौशल विकास योजना प्रशिक्षण लेने के बाद युवाओं को रोजगार के अवसर मिलने में आसानी होगी।

• प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उम्मीदवार को एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा, जिसके द्वारा वह एक कर्मचारी के रूप में काम कर सकता है।

• कौशल विकास योजना प्रशिक्षण के लिए देश के हर राज्य में केंद्र की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।

• इस प्रशिक्षण द्वारा प्राप्त सर्टिफिकेट हर राज्य में काम आएगा।

कौशल विकास योजना के लिए डॉक्युमेंट्स (Documents for Skill Development Scheme) –

जो युवा कौशल विकास योजना के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उन्हें कौशल विकास योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ ज़रूरी डॉक्युमेंट्स की भी आवश्यकता पड़ेगी, जो कि निम्नलिखित है –

• उम्मीदवार के आधार कार्ड की फोटो कॉपी।

• 6 पासपोर्ट साइज की अपडेटेड फोटो (3 महीने के अंदर की)।

• सरकारी निवास प्रमाण पत्र।

• अगर उम्मीदवार किसी रिजर्व कैटेगरी में आता है तो उसके कैटेगरी प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी लगेगी।

• 10वीं कक्षा का सर्टिफिकेट।

• आय प्रमाण पत्र

• बैंक की पासबुक

• कुछ कोर्स ऐसे भी हैं, जिनमें 8वीं कक्षा का सर्टिफिकेट भी मांगते हैं।

• उम्मीदवार की अंतिम पढ़ाई का भी कोई एक सर्टफिकेट लगेगा।

PMKVY सेंटर खोलने के लिए सरकारी लोन (PMKVY Loan Scheme in Hindi) –

यदि आपके पास पैसे नहीं हैं और आप सरकार के ट्रेनिंग पार्टनर बनकर कौशल विकास ट्रेनिंग सेंटर खोलना चाहते हैं, तो इसके लिए आप सरकारी लोन भी ले सकते हैं। ट्रेनिंग सेंटर ओपन करने के लिए एनसीडीसी आपको कुल लागत का 75% फंड लोन के रूप में देती है। इसके अलावा नोन प्रॉफिट सेंटर को 85% तक का लोन उपलब्ध कराती है।


प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना रजिस्ट्रेशन / पंजीकरण (Skill Development Programme Registration / Skill India Portal Registration) –

यदि आप एक युवा हैं और इस कौशल विकास योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आपको कौशल विकास योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे –

स्टेप – 1: सबसे पहले आप कौशल विकास योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप – 2: वेबसाइट पर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज दिखाई देगा।

स्टेप – 3: होम पेज पर आपको Skill India का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसपर आपको क्लिक करना है।

स्टेप – 4: अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको Register as a Candidate के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप – 5: क्लिक करने के बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा।

स्टेप – 6: अब आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को अच्छे से भरना है।

स्टेप – 7: सभी जानकारी ठीक प्रकार भरने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप – 8: रजिस्ट्रेशन फॉर्म के सफल होने के पश्चात् आपको लॉगिन करना है, जिसके लिए आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप – 9: लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगिन फॉर्म ओपन होगा।

स्टेप – 10: लॉगिन फॉर्म में आपको Username और Password डालकर Login के बटन पर क्लिक करना है।

इस तरह से आपका कौशल विकास योजना पंजीकरण पूरा हो जाएगा।


स्किल इंडिया का ब्रांड एम्बेसडर  (Skill India Brand Ambassador)

  • सचिन तेंदुलकर को ‘स्किल इंडिया’ अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। सचिन अपने करियर के लिए महान कौशल और जुनून वाले व्यक्ति हैं। इसलिए वह इस कैंपेन के ब्रांड एंबेसडर हैं।
  • माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कौशल भारत मिशन को बढ़ावा देने और समर्थन करने के लिए हिंदी फिल्म सितारों – वरुण धवन और अनुष्का शर्मा को शामिल किया गया है।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कब शुरू हुई

कौशल विकास योजना केंद्र सरकार द्वारा 15 जुलाई 2015 को शुरू की गई एक योजना है। इस योजना का उद्देश्य उन बेरोजगार युवाओं को प्रधौगिक प्रशिक्षण देना है।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सेंटर कैसे खोले / प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ट्रेनिंग सेंटर

भारत देश के जो भी शिक्षण संस्थान कौशल विकास योजना से जुड़कर अपने क्षेत्र में ट्रेनिंग सेंटर खोलना चाहते हैं, तो उन्हें प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत व ट्रेनिंग पार्टनर के रूप में अप्लाई करना होगा। 

कौशल विकास योजना के अंतर्गत नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NSDC) द्वारा देश के हर जिले में कौशल विकास योजना सेंटर खोले जाएंगे। NSDC के मुताबिक विभिन्न सेक्टर के अनुसार स्किल डेवलपमेंट काउंसिल बनाई जा चुकी है। इसी Skill Development Council के द्वारा ट्रेनिंग पार्टनर को नियुक्त किया जाएगा। इसलिए अगर आप कौशल विकास योजना सेंटर खोलना चाहते हैं तो ट्रेनिंग पार्टनर के रूप में शिक्षण संस्थान संस्थापक एनएसडीसी से ऑफिशियल संपर्क करके आवेदन करें।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत देश के जो भी शिक्षण संस्थान ट्रेनिंग पार्टनर बनना चाहते हैं, उन्हें सरकार के बताए हुए दिशा-निर्देशों को फॉलो करना होगा। और वो दिशा निर्देश निम्नलिखित हैं –

• ट्रेनिंग पार्टनर को कोर्स को ध्यान में रखकर क्लास रूम तैयार करना होगा।

• जो भी कोर्स सेंटर के लिए निर्धारित किए गए हैं, उन्हीं के मुताबिक सारा इंतजाम किया जाएगा। और सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

• सब्जेक्ट के मुताबिक लैब की व्यवस्था होनी चाहिए।

• एक स्टूडेंट के लिए लगभग 10 वर्ग फीट का स्पेस होना ज़रूरी है।

• ट्रेनिंग प्राप्त करने के दौरान 80% प्रेजेंट होनी अनिवार्य है।

• NSDC द्वारा निर्धारित की गई कोर्स की समय अवधि को पूरा करना होगा।

• ट्रेनिंग सेंटर पर पानी और टॉयलेट की व्यवस्था अच्छे से की जानी चाहिए।

• सेंटर पर विकलांग (Disable) लोगों के लिए जरूरी सुविधाएं होनी चाहिए।

• एक बैच में 30 स्टूडेंट्स से ज़्यादा नहीं होने चाहिए।

• ट्रेनिंग पार्टनर को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) द्वारा निर्धारित किए गए सभी ब्रांडिंग नियमों का पालन करना होगा।

• ट्रेनिंग में सभी स्टूडेंट्स की उपस्थिति ज़रूरी है।

• ट्रेनिंग की मॉनिटरिंग की जाएगी।

स्किल इंडिया सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करे (Skill India Certificate Download)

कौशल विकास योजना का सर्टिफिकेट आप अपने मोबाइल के द्वारा आराम से घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए केवल आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे –

स्टेप -1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर Digilocker ऐप इंस्टॉल करना होगा।

स्टेप – 2: ऐप इंस्टॉल करने के बाद आप उसे ओपन करें।

स्टेप – 3: ऐप ओपन करने के बाद आपको Signup और Signin का ऑप्शन दिखाई देगा।

स्टेप – 4: यदि आप Digilocker के नए यूज़र हैं तो Sign Up करने के बाद Sign In करें। पुराने यूजर हैं तो पहले से बनी हुई ID, पासवर्ड डालकर सीधा Sign In करें।

स्टेप – 5: साइन इन करने के बाद आपको वहां पर एक ऑप्शन मिलेगा, जिसमें आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है।

स्टेप – 6: आधार कार्ड नंबर डालने के बाद आपके आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे आपको वेरिफाई करा लेना है।

स्टेप – 7: ओटीपी वेरिफाई करने के बाद आपको Issued के ऑप्शन पर जाना है। वहां पर आधार से लिंक्ड जितने भी डॉक्युमेंट्स होंगे उनकी लिस्ट आपको वहां पर मिल जाएगी।

स्टेप – 8: अब आपको Skill Certificate के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

स्टेप – 9: जैसे ही आप Skill Certificate के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, वैसे ही NSDC की वेबसाइट से यह आपके PMKVY के डाटा को फेच करेगा और आपकी PDF डाउनलोड हो जाएगी।

स्टेप – 10: डाउनलोड करने के बाद आपको WPS एप्लिकेशन का ऑप्शन मिलेगा, जिसके द्वारा आप अपने सर्टिफिकेट को ओपन करके देख सकते हैं।

स्किल इंडिया होम पेज (Skill India Home Page)

आप नीचे दिए गए भारत सरकार की स्किल इंडिया की वेबसाइट को खोलने के लिए निचे दिए गए वेबसाइट यूआरएल को अपने ब्राउज़र में टाइप कर खोल सकते हैं।

👉 🏠 https://www.skillindia.gov.in

!! धन्यवाद !!

👉 यदि आपको यह लिखा हुआ प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना इन हिंदी (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana in Hindi) पसंद आया हो, तो इस लेख को आप अपने दोस्तों के साथ साझा करके उनकी मदद कर सकते हैं |

👉 आप नीचे दिये गए छुट्टी पर निबंध पढ़ सकते है और आप अपना निबंध साझा कर सकते हैं |

छुट्टी पर निबंध
लॉकडाउन में मैंने क्या किया पर निबंधछुट्टी का दिन पर निबंध
गर्मी की छुट्टी पर निबंधछुट्टी पर निबंध
ग्रीष्म शिविर पर निबंधगर्मी की छुट्टी के लिए मेरी योजनाएँ पर निबंध
@ प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना इन हिंदी (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana in Hindi) पृष्ठ


विनम्र अनुरोध: 

उम्मीद है कि आपको हमारा आज का यह प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना इन हिंदी (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana in Hindi) का आर्टिकल पसंद आया होगा, और आप इसे पढ़कर लाभान्वित हुए होंगे। आप से निवेदन है कि इस लेख प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना इन हिंदी (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana in Hindi) में आपको कोई भी त्रुटि दिखाई दे तो हमें ईमेल जरूर करे। हमें बेहद प्रसन्नता होगी तथा हम आपके सकारात्मक कदम की सराहना करेंगे। हम आपके लिये भविष्य में इसी प्रकार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना इन हिंदी  की भाँति अन्य विषयों पर भी उच्च गुणवत्ता के सरल और सुपाठ्य लेख प्रस्तुत करते रहेंगे।

यदि आपके मन में इस लेख प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना इन हिंदी (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana in Hindi) को लेकर कोई सुझाव है या आप चाहते हैं कि इसमें कुछ और जोड़ा जाना चाहिए, तो इसके लिए आप नीचे Comment सेक्शन में आप अपने सुझाव लिख सकते हैं आपकी इन्हीं सुझाव / विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिलेगा |


🔗 यदि आपको यह लेख प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना इन हिंदी (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana in Hindi) अच्छा लगा हो इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को निचे दिए गए Social Networks लिंक का उपयोग करते हुए शेयर (Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn, Whatsapp, Telegram इत्यादि) कर सकते है | भविष्य में इसी प्रकार आपको अच्छी गुणवत्ता के, सरल और सुपाठ्य हिंदी निबंध प्रदान करते रहेंगे।

Leave a Comment