सुकन्या समृद्धि योजना इन हिंदी (Pradhan Mantri Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi Details)

Loading

सुकन्या समृद्धि योजना (Pradhan Mantri Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi Details) केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है। यह योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत आती है। इस योजना का उद्देश्य बेटियों के भविष्य को सुरक्षित और उज्जवल बनाना है। इस योजना में आप अपनी बेटी के लिए पैसों की बचत कर सकते हैं और जब बेटी 21 साल की हो जाती है तो सरकार आपके पैसों में कुछ प्रतिशत ब्याज जोड़कर आपकी बेटी को दे देती है।

उन पैसों से आप अपनी बेटी की आगे की पढ़ाई पूरी करा सकते हैं या फिर उसकी शादी का खर्च उठा सकते हैं। इस पोस्ट में हम आपको सुकन्या समृद्धि योजना (Pradhan Mantri Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi in Details) के बारे में विस्तार से बताएंगे। इसलिए इस पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़ें।

Pradhan Mantri Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi Details
सुकन्या समृद्धि योजना इन हिंदी


👉 All About Pradhan Mantri Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi in Details | Documents Required | Post Office | Form Download PDF | List of Bank | Rules | benefits etc.


सुकन्या समृद्धि योजना (Pradhan Mantri Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi Details) का उद्देश्य देश में बालिकाओं की बेहतरी करना है। हर परिवार में बालिकाओं को बचत के साधन उपलब्ध कराने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की गई है। SSY का कार्यकाल खाता खोलने की तारीख से 21 वर्ष या 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद बालिका की शादी तक है।


सुकन्या समृद्धि योजना – All About Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi –

सुकन्या समृद्धि योजना में आवेदन करने के लिए लड़की की उम्र दस साल के नीचे होनी चाहिए। और जन्म के बाद कभी भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में जमा की जाने वाली राशि कम से कम 250 रूपये और अधिकतम 1.5 लाख रूपये है। यह एक बचत योजना है, जिसके अंतर्गत सरकार आपको 7.6% की दर से ब्याज प्रदान करेगी। इन पैसों से आप अपनी बेटी की उच्च शिक्षा या शादी करवा सकते हैं। इस योजना में आपको हर महीने पैसे देने पड़ते हैं। या आप चाहें तो निवेश की पूरी सालभर की रकम को एक बार में ही जमा कर सकते हैं। 

इस योजना के अंतर्गत पैसे आपको 14 साल तक जमा करने होंगे। और इस योजना का लाभ आपकी बेटी को 21 वर्ष की आयु में मिलेगा। यदि आप चाहें तो 18 साल की उम्र में उस राशि का 50 प्रतिशत निकाल सकते हैं। लेकिन पूरे पैसों का लाभ आपकी बेटी को 21 साल की उम्र में ही मिल पाएगा। इस योजना में निवेश करने का लाभ यह है कि इसके अंतर्गत टैक्स पर छूट भी मिलेगी।


पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि योजना डिटेल्स (Post Office Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi) –

सुकन्या समृद्धि योजना एक ऐसी योजना है, जिसका लाभ प्राप्त करने के लिए आप बैंक के अलावा पोस्ट ऑफिस से भी आवेदन कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाकर अपनी बेटी के नाम का अकाउंट खुलवाना होगा। उसके बाद वहीं से आपको फॉर्म प्राप्त करना होगा। फिर उस फॉर्म को भरकर आवश्यक डॉक्युमेंट्स के साथ जमा करना होगा। उसके बाद आप हर महीने या सालभर की राशि एक साथ जमा कर सकते हैं। 


सुकन्या समृद्धि योजना बैंक लिस्ट (Sukanya Samriddhi Yojana Bank List) –

सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट आप पोस्ट ऑफिस के अलावा बैंक में भी खुलवा सकते हैं। इस अकाउंट को आप केवल 250 रूपये से ओपन करवा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस के अलावा जिन सरकारी बैंकों में आप सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खुलवा सकते हैं, वो निम्नलिखित हैं –

• भारतीय स्टेट बैंक (SBI)

• यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

• पंजाब नेशनल बैंक

• बैंक ऑफ बड़ौदा

• इंडियन बैंक

• केनरा बैंक

• बैंक ऑफ इंडिया

• इंडियन ओवरसीज बैंक

• सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

• पंजाब एंड सिंध बैंक

• बैंक ऑफ महाराष्ट्र

• यूको बैंक

सरकारी बैंकों के अलावा भी कुछ बड़े बैंक ऐसे हैं, जहां आप सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खुलवा सकते हैं। उन बैंकों को सरकार ने इस योजना के लिए अकाउंट ओपन करने के लिए चुना हैं। वो बैंक निम्नलिखित हैं –

• एक्सिस बैंक

• आईसीआईसीआई बैंक

• एचडीएफसी बैंक

• आईडीबीआई बैंक

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए डॉक्युमेंट्स (Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi Documents Required) –

हर योजना की तरह सुकन्या समृद्धि योजना के लिए भी आपको फॉर्म के साथ कुछ आवश्यक डॉक्युमेंट्स की ज़रूरत पड़ेगी। और वो डॉक्युमेंट्स ( s) निम्नलिखित हैं –

(1) माता या पिता या फिर कानूनी अभिभावक की फोटो

(2) अभिभावक का पहचान पत्र

(3) अभिभावक का एड्रेस प्रमाण पत्र

(4) लड़की का बर्थ सर्टिफिकेट

(5) लड़की का पहचान पत्र

(6) जुड़वा या तिड़वा लड़की पर अभिभावक का एफिडेविट

पोस्ट आफिस की वेबसाइट से फॉर्म कैसे डाउनलोड करें? (Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi Form Download PDF Easily) –

सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म आप ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं। फॉर्म डाउनलोड करने से आपको यह समझ आ जाएगा कि फॉर्म में क्या क्या चीज़ें दी गई हैं भरने को। फिर जब आप पोस्ट ऑफिस फॉर्म भरने जाएंगे तो आपको फॉर्म Fill करने में आसानी होगी। वैसे तो ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करने के कई तरीके हैं। लेकिन हम आपको पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करने के बारे में बता रहे हैं।

जब आप पोस्ट ऑफिस में कोई भी बचत योजना के लिए अकाउंट खोलने जाते हैं तो आपको एक ही फॉर्म मिलता है, जो अलग अलग योजना के लिए वही फॉर्म होता है। बस उस फॉर्म में आपको उस योजना का नाम सेलेक्ट करना होता है। बाकी सारी जानकारी एक ही होती है। सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आप इस लिंक (सुकन्या समृद्धि योजना online form) पर क्लिक करें।


सुकन्या समृद्धि योजना के नियम क्या है (Rules of Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi) –

अन्य बचत योजना की तरह सुकन्या समृद्धि योजना के भी कुछ नियम और कानून हैं, जिनका पालन करना सभी के लिए आवश्यक है। तो आइए नीचे जानते हैं सुकन्या समृद्धि योजना के नियम के बारे में –

• इस अकाउंट को आप बेटी के जन्म के बाद और बेटी की उम्र 10 साल होने से पहले खोल सकते हैं। 

• आप इस सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट को सालाना कम से कम 250 रूपये, और ज़्यादा से ज़्यादा 1.5 लाख रूपये से खोल सकते हैं।

• बेटी के 21 साल के होने पर ही आपको इस योजना की पूरी राशि प्राप्त होती है। उससे पहले आप इन पैसों को नहीं निकाल सकते। हां लेकिन यदि आप बेटी को उच्च शिक्षा देना चाहते हैं तो 18 साल की उम्र में इस योजना की राशि का 50 प्रतिशत निकाल सकते हैं।

• योजना के बीच में ही यदि अभिभावक की मौत हो जाती है तो जमा राशि बेटी के 21 वर्ष के होने पर उसे मिल जाती है।

• अगर बेटी की मौत हो जाती है तो अकाउंट में जमा राशि अभिभावक निकाल सकते हैं।

• एक परिवार की केवल दो ही बेटियां इस योजना का लाभ पा सकती हैं। हां लेकिन दूसरी बेटी जुड़वा पैदा होती है तो उन दोनों जुड़वा बेटियों को इस योजना का लाभ मिल सकता है। वहीं अगर दूसरी बेटी तिड़वा पैदा होती है तो तीसरी और चौथी बेटी को भी इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।

• बेटी के माता-पिता या कानूनी अभिभावक यह अकाउंट खुलवा सकते हैं।

•  बेटी के 18 साल के होने पर अकाउंट बेटी के नाम पर ट्रांसफर कर दिया जाता है।

सुकन्या समृद्धि योजना ब्याज दर (Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate)

वर्तमान में, SSY योजना की ब्याज दर 8.4% से घटाकर 7.6% कर दी गई है और इसे वार्षिक आधार पर संयोजित किया गया है। योजना अवधि के पूरा होने के बाद या यदि बालिका अनिवासी भारतीय (एनआरआई) या गैर-नागरिक बन जाती है तो कोई ब्याज देय नहीं है। ब्याज दर सरकार द्वारा तय की जाती है और तिमाही आधार पर निर्धारित की जाती है।

योजना द्वारा दी जाने वाली ब्याज दर नीचे दी गई तालिका में उल्लिखित है:

अवधिब्याज दर (%)
अप्रैल 2020 के बाद7.6
1 जनवरी 2019 – 31 मार्च 20198.5
1 अक्टूबर 2018 – 31 दिसंबर 20188.5
1 जुलाई 2018 – 30 सितंबर 20188.1
1 अप्रैल 2018 – 30 जून 20188.1
1 जनवरी 2018 – 31 मार्च 20188.1
1 जुलाई 2017 – 31 दिसंबर 20178.3
1 अक्टूबर 2016 – 31 दिसंबर 20168.5
1 जुलाई 2016 – 30 सितंबर 20168.6
1 अप्रैल 2016 – 30 जून 20168.6
1 अप्रैल 2015 से9.2
1 अप्रैल 2014 से9.1

सुकन्या समृद्धि योजना पर कर लाभ (Sukanya Samriddhi Yojana Tax benefit) –

सुकन्या समृद्धि योजना के कर (Tax benefit) लाभ नीचे दिए गए हैं:

  • आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत, योजना के लिए किए गए योगदान के लिए 1.5 लाख रुपये तक का कर लाभ प्रदान किया जाता है।
  • उत्पन्न ब्याज राशि भी कर से मुक्त है।
  • परिपक्वता राशि या निकासी राशि के लिए भी कर लाभ प्रदान किए जाते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना के फायदे (benefit of Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi) –

सुकन्या समृद्धि योजना के निम्नलिखित लाभ हैं –

• बेटियों का भविष्य सुरक्षित होता है।

• बेटियों के महत्व को बढ़ाने और उन्हें समाज में सम्मान देने के लिए इस योजना की शुरुआत हुई।

• बेटियों के लिए जमा की गई राशि के साथ ब्याज के पैसे मिलते हैं, जिससे उनकी उच्च शिक्षा व शादी में मदद मिलती है।

!! धन्यवाद !!

👉 यदि आपको यह लिखा हुआ सुकन्या समृद्धि योजना इन हिंदी (Pradhan Mantri Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi Details) पसंद आया हो, तो इस लेख को आप अपने दोस्तों के साथ साझा करके उनकी मदद कर सकते हैं |

👉 आप नीचे दिये गए छुट्टी पर निबंध पढ़ सकते है और आप अपना निबंध साझा कर सकते हैं |

छुट्टी पर निबंध
लॉकडाउन में मैंने क्या किया पर निबंधछुट्टी का दिन पर निबंध
गर्मी की छुट्टी पर निबंधछुट्टी पर निबंध
ग्रीष्म शिविर पर निबंधगर्मी की छुट्टी के लिए मेरी योजनाएँ पर निबंध
@ सुकन्या समृद्धि योजना इन हिंदी (Pradhan Mantri Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi Details) पृष्ठ


विनम्र अनुरोध: 

उम्मीद है कि आपको हमारा आज का यह सुकन्या समृद्धि योजना इन हिंदी (Pradhan Mantri Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi Details) का आर्टिकल पसंद आया होगा, और आप इसे पढ़कर लाभान्वित हुए होंगे। आप से निवेदन है कि इस लेख सुकन्या समृद्धि योजना इन हिंदी (Pradhan Mantri Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi Details) में आपको कोई भी त्रुटि दिखाई दे तो हमें ईमेल जरूर करे। हमें बेहद प्रसन्नता होगी तथा हम आपके सकारात्मक कदम की सराहना करेंगे। हम आपके लिये भविष्य में इसी प्रकार सुकन्या समृद्धि योजना इन हिंदी की भाँति अन्य विषयों पर भी उच्च गुणवत्ता के सरल और सुपाठ्य लेख प्रस्तुत करते रहेंगे।

यदि आपके मन में इस लेख सुकन्या समृद्धि योजना इन हिंदी (Pradhan Mantri Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi Details) को लेकर कोई सुझाव है या आप चाहते हैं कि इसमें कुछ और जोड़ा जाना चाहिए, तो इसके लिए आप नीचे Comment सेक्शन में आप अपने सुझाव लिख सकते हैं आपकी इन्हीं सुझाव / विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिलेगा |


🔗 यदि आपको यह लेख सुकन्या समृद्धि योजना इन हिंदी (Pradhan Mantri Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi Details) अच्छा लगा हो इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को निचे दिए गए Social Networks लिंक का उपयोग करते हुए शेयर (Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn, Whatsapp, Telegram इत्यादि) कर सकते है | भविष्य में इसी प्रकार आपको अच्छी गुणवत्ता के, सरल और सुपाठ्य हिंदी निबंध प्रदान करते रहेंगे।

Leave a Comment