समय का महत्व पर निबंध

Loading

👀 समय का महत्व पर निबंध  पर लिखा हुआ यह निबंध (Samay ka Mahatv par Nibandh Hindi Essay) आप को अपने स्कूल या फिर कॉलेज प्रोजेक्ट के लिए निबंध लिखने में सहायता कर सकता है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कही विषयों पर हिंदी में निबंध मिलेंगे (👉 निबंध सूचकांक), जिन्हे आप पढ़ सकते है, तथा आप उन सब विषयों पर अपना निबंध लिख कर साझा कर सकते हैं

समय का महत्व पर निबंध
Samay ka Mahatv par Nibandh

परिचय

हमारा जीवन मूलत: दो चीजों से मिलकर बना है- समय और ऊर्जा। अपनी ऊर्जा को मनुष्य अपने प्रयासों से अपने नियंत्रण में ला सकता है, परन्तु समय पर काबू पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। समय निरंतर एक समान गति से चलता रहता है। इसका तुलना न तो धन से, न ही किसी पद से की जा सकती है। आइये हमारे जीवन में इसका महत्व और सदुपयोग के उपाय जानें।

जीवन में समय का महत्व

हमारे जीवन में समय का महत्व उसी प्रकार है जैसे किसी हीरे की अंगूठी मे हीरे का महत्व होता है। समय ही हमारे जीवन का मुख्य आधार है। यदि हम समय के साथ पूर्ण न्याय नहीं करते तो इसका मतलब स्पष्ट है कि हम स्वयं के जीवन के प्रति ही अन्याय कर रहे हैं।

वर्तमान परिवेश में लोगों को समय के महत्व के बारे में जागरुक करना और भी अधिक जरूरी हो गया है। क्योंकि लोग उन कार्यो में अपना समय लगा रहे हैं जिनका न तो उनके जीवन से, न ही लक्ष्यों से कोई लेना-देना है। 

खासकर विद्यार्थियों और विभिन्न आयु वर्ग के युवाओं को सदैव अपनी शिक्षा और अन्य ज्ञानात्मक गतिविधियों में समय लगाना चाहिए। समय के अमूल्य होने का अंदाजा निम्न विचार से लगता है।

आप धन से बीते हुए समय की एक सेकंड भी वापस नहीं ला सकते।

इससे आप समय का मूल्य समझ सकते हैं। पैसा और प्रतिष्ठा एक बार जाने के बाद फिर से कमाई जा सकती हैं, लेकिन समय नहीं। 

समय का सदुपयोग

यदि हम समय का सदुपयोग करते हैं तो अपने उद्देश्यों की प्राप्ति कम समय में ही कर सकते हैं। छोटे-बड़े बेमतलब के कामों से समय को बचाकर यदि उसका निवेश किसी सार्थक काम में किया जाए तो सोचिये कितना लाभ हो सकता है। जहाँ भी हम समय को लगाते वहीं कुछ निर्माण प्रक्रिया शुरु हो जाती है।

एक रिसर्च कहती है कि यदि 30 दिनों तक प्रतिदिन समय का सही उपयोग किया जाए तो हम अपने लगभग 50 से अधिक घंटे बचा लेंगे और निवेश अन्य आवश्यक काम या कोई नया कौशल सीखने में कर सकते हैं।

इस तकनीकी जमाने में हम फोन का उपयोग बड़ी मात्रा में कर रहे हैं। एक किशोर भी आजकल करीबन 8 घंटे नियमित फोन पर बिताता है, जिसमें से आधे से ज्यादा समय बेकार की चीजें देखने में जाता है। इसके विपरीत यदि वो किशोर वही समय किताबें पढ़ने या कोर्स करने में लगाए तो उसका भविष्य कितना उज्जवल होगा।

समय प्रबंधन की कला

समय का प्रबंधन हमें हमारे क्षेत्र में कुशल बनाता है। इसका प्रशिक्षण बचपन से ही दिया जाना चाहिए। समय प्रबंधन हमारी अव्यवस्थित जीवन शैली को सुचारु रूप से चलाने का मार्ग प्रशस्त करती है। कुछ छोटे से कदम उठाकर आप इसकी शुरुआत कर सकते हैं।

उदाहरण के लिये, अपने पास हमेशा एक डायरी रखें और उसमें अपने पूरे दिन का हिसाब रखें। बहुत जल्द आपको अहसास होगा कि आपके बहुत से घंटों का हिसाब गायब है। जैसे-जैसे आप इस प्रक्रिया को जीवन में ढालते जाएंगे वैसे ही अद्भुत परिवर्तन देखने को मिलेंगे।

यह बुरी खबर है कि समय तेजी से उड़ रहा है, लेकिन अच्छी खबर भी है कि तुम इसके पायलट हो!  –माइकेल अल्थ्सुलर

समय प्रबंधन से हमारी उत्पादकता बढ़ती है। साथ ही हमारी जिंदगी में खुशी का स्तर बढ़ता जाता है और अपने जीवन को सार्थक अनुभव करते हैं।

निष्कर्ष

समय का उचित कार्य में निवेश धन के निवेश से भी कहीं अधिक रिटर्न देता है। यह पानी जैसा साफ तथ्य यदि हम सभी इंसान समझ जाएं तो सभी परेशानियों का हल पा सकते हैं। समझदार लोगों समय के हिसाब से खुद को बदलने के लिये हर पल तैयार रहना चाहिए, और यह तभी संभव है जब हम समय का महत्व समझें और इसके उचित प्रबंधन का अभ्यास करें। यदि आपने समय बचाया, तो यह आपको बचाएगा।

👉 यदि आपको “समय का महत्व पर निबंध (Value of Time Essay in Hindi Language) पर यह निबंध पसंद आया हो, तो इस निबंध को आप दोस्तों के साथ साझा करके उनकी मदद कर सकते हैं


👉 आप नीचे दिये गए सामाजिक मुद्दे और सामाजिक जागरूकता पर निबंध पढ़ सकते है तथा आप अपना निबंध साझा कर सकते हैं |

सामाजिक मुद्दे और सामाजिक जागरूकता पर निबंध
नयी शिक्षा नीति पर निबंधशिक्षित बेरोजगारी पर निबंध
जीना मुश्किल करती महँगाईपुरानी पीढ़ी और नयी पीढ़ी में अंतर
मानव अधिकार पर निबंधभारत में आतंकवाद की समस्या पर निबंध
भ्रष्टाचार पर निबंधजीवन में शिक्षा का महत्व पर निबंध

Leave a Comment