Short Essay on My Favourite Bird in Hindi Koyal (मेरा प्रिय पक्षी कोयल पर निबंध)

Loading

👀 Short Essay on My Favourite Bird in Hindi koyal (मेरा प्रिय पक्षी कोयल पर निबंध) (400 Words) कक्षा 1 से 4 के लिए निबंध” पर लिखा हुआ यह निबंध Short Essay on My Favourite Bird in Hindi koyal(मेरा प्रिय पक्षी कोयल पर निबंध) आप को अपने स्कूल या फिर कॉलेज प्रोजेक्ट के लिए निबंध लिखने में सहायता कर सकता है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कही विषयों पर हिंदी में निबंध मिलेंगे (👉 निबंध सूचकांक), जिन्हे आप पढ़ सकते है, तथा आप उन सब विषयों पर अपना निबंध लिख कर साझा कर सकते हैं

Short Essay on My Favourite Bird in Hindi Koyal
मेरा प्रिय पक्षी कोयल पर निबंध

Short Essay on My Favourite Bird in Hindi (मेरा प्रिय पक्षी कोयल पर निबंध)

Short Essay on My Favourite Bird in Hindi Koyal
मेरा प्रिय पक्षी कोयल पर निबंध

🎃 Short Essay on My Favourite Bird in Hindi koyal(मेरा प्रिय पक्षी कोयल पर निबंध) (400 Words) कक्षा 1 से 4 के  विद्यार्थियों के लिए और अन्य विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लिखा गया है।

परिचय –

हमारी दुनिया में भिन्न-भिन्न प्रकार और बनावट के पक्षी पाए जाते हैं। इन सभी पक्षियों में अपनी कुछ अलग-अलग विशेषताएं होती हैं। कोई बहुत ऊंचा उड़ता है, तो कोई देखने में बहुत सुंदर लगता है। कोई गाता अच्छा है तो कोई अनुकरण करने में भी माहिर है। इन अलग-अलग विशेषताओं के अतिरिक्त कुछ सामान्य गुण सभी पक्षियों में पाए जाते हैं। 

जैसे –

◆ पक्षी अपने पंखों की सहायता से उड़ सकते हैं।

◆ पक्षियों की हड्डियाँ हल्की होती हैं।

◆ भोजन की आवश्यकता के आधार पर प्रत्येक पक्षी की विशेष आकार की चोंच होती है।

◆ पेड़ों पर बैठने, फुदकने इत्यादि के आधार पर हर पक्षी के पंजे होते हैं।

मेरा प्रिय पक्षी –

इन पक्षियों की श्रृंखला में एक पक्षी है “कोयल” जो मुझे बेहद पसंद है। कोयल झारखंड का राजकीय पक्षी है। कोयल एक ऐसा पक्षी है जिसकी आवाज का हर कोई दीवाना है। उसकी कुहू-कुहू की मधुर ध्वनि हम सभी को पसंद है। कहा जाता है कि कोयल पंचम स्वर में गाती है। जब कोयल कहीं बोलती है तो हमारा ध्यान स्वतः ही उस ओर खिंचा चला जाता है।

बसंत ऋतु में कोयल आम और जामुन के पेड़ों पर बैठती है और प्रातः काल में मंजरी और फलों का रस का स्वाद लेकर मधुर गाना गाती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि केवल नर कोयल ही गाता है। मादा कोयल नहीं गाती। 

कोयल की चालाकी –

यद्यपि कोयल की बोली बहुत मधुर होती है, परंतु वह उतनी ही चालक भी होती है। कोयल का रंग काला होने के कारण कोयल ओर कौवा में भेद करना मुश्किल सा ही होता है। कहा जाता है कि कोयल कभी अपना घोंसला खुद नहीं बनाती। ये दूसरे पक्षियों विशेषकर कौवा के घोसलों से उनके अंडों को खा लेती है और उसमें अपने अंडे रख देती है। 

कोयल का निवास –

कोयल अंटार्कटिका को छोड़कर विश्व के सभी  स्थानों पर पाई जाती है। अलग अलग स्थानों पर इनकी भिन्न भिन्न प्रजातियाँ पायी जाती हैं। कोयल सामान्यतः जंगलों में रहती है। कोयल जमीन पर कभी-कभी ही पैर रखती है। यह प्रायः पेड़ों पर ही रहती है।

कोयल का भोजन –

कुछ पक्षियों की तरह कोयल भी अपने भोजन में छोटे-छोटे कीड़ों को खाती है जैसे सुड़ी, झींगे इत्यादि।

निष्कर्ष – 

प्रत्येक जीव में कुछ अच्छाई और कुछ बुराई का अंश होता है। कुछ बुराइयाँ होने के बाद भी कोयल को बहुत पसंद किया जाता है क्योंकि कोयल बहुत ही मधुर गाती है और यह बहुत ही विलक्षण बुद्धि रखने वाली एक पक्षी है।

अतः कोयल मेरी प्रिय पक्षी है।

👉 आप नीचे दिये गए छुट्टी पर निबंध पढ़ सकते है और आप अपना निबंध साझा कर सकते हैं |

छुट्टी पर निबंध
लॉकडाउन में मैंने क्या किया पर निबंधछुट्टी का दिन पर निबंध
गर्मी की छुट्टी पर निबंधछुट्टी पर निबंध
ग्रीष्म शिविर पर निबंधगर्मी की छुट्टी के लिए मेरी योजनाएँ पर निबंध
Short Essay on My Favourite Bird in Hindi Koyal(मेरा प्रिय पक्षी कोयल पर निबंध)


विनम्र अनुरोध: 

आशा है आप इसे पढ़कर लाभान्वित हुए होंगे। आप से निवेदन है कि इस निबंध “Short Essay on My Favourite Bird in Hindi Koyal (मेरा प्रिय पक्षी कोयल पर निबंध) कक्षा 1 से 4 के लिए निबंध में आपको कोई भी त्रुटि दिखाई दे तो हमें ईमेल जरूर करे। हमें बेहद प्रसन्नता होगी तथा हम आपके सकारात्मक कदम की सराहना करेंगे। हम आपके लिये भविष्य में इसी प्रकार “Short Essay on My Favourite Bird in Hindi Koyal(मेरा प्रिय पक्षी कोयल पर निबंध) (400 Words) कक्षा 1 से 4 के लिए निबंध” की भाँति अन्य विषयों पर भी उच्च गुणवत्ता के सरल और सुपाठ्य निबंध प्रस्तुत करते रहेंगे।

यदि आपके मन में इस निबंध Short Essay on My Favourite Bird in Hindi Koyal (मेरा प्रिय पक्षी कोयल पर निबंध) (400 Words) कक्षा 1 से 4 के लिए निबंधको लेकर कोई सुझाव है या आप चाहते हैं कि इसमें कुछ और जोड़ा जाना चाहिए, तो इसके लिए आप नीचे Comment सेक्शन में आप अपने सुझाव लिख सकते हैं आपकी इन्हीं सुझाव / विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिलेगा |


🔗 यदि आपको यह लेख “Short Essay on My Favourite Bird in Hindi Koyal(मेरा प्रिय पक्षी कोयल पर निबंध) (400 Words) कक्षा 1 से 4 के लिए निबंध अच्छा लगा हो इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को निचे दिए गए Social Networks लिंक का उपयोग करते हुए शेयर (Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn, Whatsapp, Telegram इत्यादि) कर सकते है | भविष्य में इसी प्रकार आपको अच्छी गुणवत्ता के, सरल और सुपाठ्य हिंदी निबंध प्रदान करते रहेंगे।

Leave a Comment