शिक्षक दिवस पर भाषण (Teachers Day Speech in Hindi)

Loading

👀 शिक्षक दिवस पर लिखा हुआ यह भाषण शिक्षक दिवस पर भाषण (Teachers Day Speech in Hindi / Teachers Day Hindi speech) आप को अपने स्कूल या फिर कॉलेज प्रोजेक्ट के लिए भाषण या भाषण देने में सहायता कर सकता है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कई विषयों पर हिंदी में भाषण मिलेंगे (👉 हिंदी में भाषण विषयों की सूची), जिन्हे आप पढ़ सकते है, तथा आप उन सब विषयों पर अपना भाषण लिख कर साझा कर सकते हैं


शिक्षक दिवस पर भाषण
Teachers Day Hindi speech
Speech on Teacher’s Day 2022 in Hindi


मां-बाप के बाद एक बच्चे के जीवन में जो सबसे अधिक महत्व रखता है, वह शिक्षक होता है। माता-पिता बच्चे को पाल-पोसकर बड़ा करते हैं, लेकिन शिक्षक उसके जीवन को सजाता है, संवारता है, उसे उड़ना सिखाता है, उसे कठिनाइयों से लड़ना सिखाता है। इसलिए हर साल हम शिक्षक को सम्मान देने के लिए 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाते हैं। शिक्षक दिवस पर विद्यार्थी स्कूल में, कॉलेज में अपने शिक्षकों के लिए कविताएं पढ़ते हैं, अच्छे अच्छे श्लोक पढ़ते हैं, उनकी प्रशंसा में भाषण देते हैं।

इसलिए आज हम आपके लिए शिक्षक दिवस पर भाषण (Teachers Day Hindi speech) लेकर आए हैं, जिसे आप शिक्षक दिवस पर अपने स्कूल, कॉलेज, इंस्टीट्यूट हर जगह पर अपने शिक्षकों के लिए प्रस्तुत कर सकते हैं।

शिक्षक दिवस पर भाषण (Teachers Day Hindi speech)-

आदरणीय मुख्य अतिथि, माननीय प्रधानाचार्य जी, मेरे प्रिय शिक्षकों और मेरे सहपाठियों…। आज हम सभी यहां पर शिक्षक दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं। मैं शिक्षक दिवस पर आपके सामने एक भाषण प्रस्तुत करना चाहता हूँ। उम्मीद है कि आप सब मेरे भाषण को शांतिपूर्वक और ध्यानपूर्वक सुनेंगे।

शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को पूरे देश में मनाया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे हर साल 5 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है? यदि नहीं तो चलिए मैं आपको बताता हूँ/बताती हूँ। इस दिन डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्मदिन रहता है। वह भारत के पूर्व राष्ट्रपति और एक महान शिक्षक थे। उन्होंने यह कहा था कि 5 सितंबर को उनका जन्मदिन न मनाकर उस दिन शिक्षकों को सम्मान देने के लिए शिक्षक दिवस मनाया जाए। 

इसलिए हर साल 5 सितंबर को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिन पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। राधाकृष्णन जी का कहना था कि विद्यार्थियों के जीवन और उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में एक शिक्षक की अहम भूमिका होती है। 

शिक्षक विद्यार्थी के जीवन का वह महत्वपूर्ण अंग होता है, जिसके बिना एक विद्यार्थी का कोई अस्तित्व ही नहीं। एक शिक्षक ही होता है, जो एक विद्यार्थी को अपने देश से प्यार करना सिखाता है। शिक्षक ही विद्यार्थी को इस बात का अहसास दिलाता है कि वो भारत का भविष्य हैं। भारत के नागरिक होने के नाते उसके क्या क्या कर्तव्य हैं, यह सब कुछ शिक्षक ही एक विद्यार्थी को सिखाता है। भले ही एक बच्चे को जन्म मां देती है, लेकिन उसे जीवन में उन्नति कैसे करना है, यह एक शिक्षक ही उसे बताता है। इसलिए शिक्षक के लिए कहते हैं –

पूरे मन से गुरु तूने मुझ को है ज्ञानी बनाया,

कठिनाई भरी इस दुनिया में मुझको है जीना सिखाया।

विद्यार्थी के जीवन में शिक्षक की अहमियत एक पेड़ की तरह होती है, जो धूप में उसे छाया देता है। एक शिक्षक ही होता है, जो बिना स्वार्थ के अपने विद्यार्थी को समाज में रहने योग्य बनाता है। उसे मानवता सिखाता है। उसे जरूरतमंद लोगों की सहायता करना सिखाता है। एक विद्यार्थी के सफल होने पर सबसे ज़्यादा प्रसन्न शिक्षक ही होता है। 

कभी-कभी ऐसा होता है कि शिक्षक हम विद्यार्थियों को किसी गलती पर डांट देते हैं। लेकिन यकीन मानिए उसमें भी हमारी ही भलाई होती है, क्योंकि उस डांट से हम वह गलती दोबारा नहीं करते, जिसके लिए हमें डांट पड़ती है। 

शिक्षक दिवस केवल एक दिन नहीं है, यह हमारे जीवन का वह अनमोल पल है, जिसमें हम अपने शिक्षकों के कार्यों की जितनी तारीफ़ करें कम है। शिक्षक का रिश्ता हर रिश्ते से बेहतर है। जितना अच्छा व मजबूत शिक्षक और विधार्थी का रिश्ता होता है, उतना ही एक विधार्थी सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचता है। इसलिए कहा भी जाता है कि एक शिक्षक सफलता की सीढ़ी है।

शिक्षक अन्य लोगों की तरह अपने विद्यार्थियों में भेदभाव नहीं करता। वह सबको प्यार करता है, सबको ज्ञान देता है, और उस ज्ञान की ज्योति से जीवन में रोशनी भरना सिखाता है। 

कभी कभी ऐसा होता है कि बच्चे अपने अभिभावकों की उम्मीद पर खरे नहीं उतर पाते, जिसका गुस्सा अभिभावक बच्चे के शिक्षक पर निकालते हैं। लेकिन फिर भी शिक्षक अभिभावकों की कही हुई बातों का बुरा नहीं मानते और उन्हें नम्रता से समझाते हैं कि हर बच्चा क्लास में फर्स्ट नहीं आ सकता। हर बच्चे के अंदर अलग अलग योग्यता होती है। ऐसे सुलझे हुए और आदरणीय शिक्षकों की मैं जितनी भी प्रशंसा करूं कम है।

कुछ शिक्षक विधार्थी के लिए इतने ज़्यादा अच्छे होते हैं कि विधार्थी उन्हें अपना आदर्श मानने लगते हैं। वह अपने शिक्षक की हर एक चीज़ की नकल करते हैं। उनका उठने का तरीका, बैठने का तरीका, बोलने का तरीका पढ़ाने का तरीका, उनकी अच्छी बुरी हर चीज़। इसलिए शिक्षक को भी अपने ज्ञान और अपने रहन सहन को इतना बेहतर बनाना चाहिए कि उसका अच्छा प्रभाव छात्रों पर पड़े।

शिक्षक वह सोना है, जिसकी कीमत बहुत ज़्यादा होती है। यदि विधार्थी उनके ज्ञान के सागर को अपने अंदर ले ले तो उसे सफल होने से दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक सकती। शिक्षक ही विद्यार्थी के लिए अंधेरी रातों में चमकता हुआ सूरज है। वह फकीर को बादशाह बना सकता है। इसलिए शिक्षक के लिए कहा भी जाता है –

किस्मत मेरी चमक उठी गुरु तुमने ऐसा पाठ पढ़ाया,

अंधियारे मेरे जीवन में ज्ञान का दीप जलाया।

मेरे जीवन में मेरे शिक्षक का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने न केवल मुझे पढ़ाया, बल्कि जीवन का क्या उद्देश्य है यह भी सिखाया। मुझे देश का एक अच्छा नागरिक, एक अच्छा इंसान बनाया। इसलिए न केवल आज शिक्षक दिवस पर मैं उन्हें धन्यवाद करता हूँ, बल्कि उन्होंने जो मुझ पर उपकार किया, उसका मैं जीवनभर आभारी रहूंगा/रहूंगी।

-|| धन्यवाद ||- 

-|| जय हिंद ||-

👉 यदि आपको यह लिखा हुआ शिक्षक दिवस पर भाषण (Teachers Day Speech in Hindi / Teachers Day Hindi speech) पसंद आया हो, तो इस भाषण को आप अपने दोस्तों के साथ साझा करके उनकी मदद कर सकते हैं |


👉 आप नीचे दिये गए छुट्टी पर निबंध पढ़ सकते है और आप अपना निबंध साझा कर सकते हैं |

छुट्टी पर निबंध
लॉकडाउन में मैंने क्या किया पर निबंधछुट्टी का दिन पर निबंध
गर्मी की छुट्टी पर निबंधछुट्टी पर निबंध
ग्रीष्म शिविर पर निबंधगर्मी की छुट्टी के लिए मेरी योजनाएँ पर निबंध
@ शिक्षक दिवस पर भाषण (Teachers Day Speech in Hindi / Teachers Day Hindi speech) पृष्ठ

विश्व शिक्षक दिवस (World Teachers Day) कब मनाया जाता है?

5 अक्टूबर (5th October)

अन्य देशों में शिक्षक दिवस मनाने की तारीख क्या है?

5 अक्टूबर (5th October)

शिक्षक दिवस (टीचर्स डे) कब और क्यों मनाया जाता है?

भारत में शिक्षक दिवस (Teacher Day) 5 सितम्बर को सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद में मनाया जाता है जिसका कारण भारत में शिक्षकों के महत्व को बढ़ावा देना होता है। जबकि विश्व शिक्षक दिवस(World Teachers Day) दुनिया भर में 5 अक्टूबर को मनाया जाता है। यह शिक्षा का महत्व और शिक्षा का महत्व बताने में शिक्षक की भूमिका और उसकी जिम्मेदारियों को समझाने के लिए मनाया जाता है |  आप शिक्षक दिवस पर लिखा हुआ यह भाषण  (Teachers Day Speech in Hindi / Teachers Day Hindi speech) का उपयोग, इस दिन के लिए भाषण लिखने के लिए प्रयोग कर सकते है।



विनम्र अनुरोध: 

तो मित्रों, इस प्रकार शिक्षक दिवस पर भाषण (Teachers Day Speech in Hindi / Speech on Teacher’s Day 2022 in Hindi / Teachers Day Hindi speechसमाप्त होता है। हमने पूरी कोशिश की है कि इस भाषण में किसी प्रकार की त्रुटि न हो, लेकिन फिर भी भूलवश कोई त्रुटि हो गयी हो तो आप अपने सुझाव हमें ईमेल कर सकते हैं। हम आपके सकारात्मक कदम की सराहना करेंगे। हम आपके लिये भविष्य में इसी प्रकार शिक्षक दिवस पर भाषण (Teachers Day Speech in Hindi / Teachers Day Hindi speech) की भाँति अन्य विषयों पर भी उच्च गुणवत्ता के सरल और सुपाठ्य भाषण प्रस्तुत करते रहेंगे।

यदि आपके मन में इस भाषण (Teachers Day Hindi speech) को लेकर कोई सुझाव है या आप चाहते हैं कि इसमें कुछ और जोड़ा जाना चाहिए, तो इसके लिए आप नीचे Comment सेक्शन में आप अपने सुझाव लिख सकते हैं आपकी इन्हीं सुझाव / विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिलेगा |

🔗 यदि आपको यह भाषण “शिक्षक दिवस पर भाषण (Teachers Day Speech in Hindi / Teachers Day Hindi speech)” अच्छा लगा हो इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को निचे दिए गए Social Networks लिंक का उपयोग करते हुए शेयर (Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn, Whatsapp, Telegram इत्यादि) कर सकते है |

Leave a Comment