राष्ट्रीय पक्षी मोर पर निबंध – कक्षा 1 से 4 के लिए निबंध (Essay on Peacock in Hindi for Class 1, 2, 3 and 4 )

Loading

👀 राष्ट्रीय पक्षी मोर पर निबंध – कक्षा 1 से 4 के लिए निबंध (Essay on Peacock in Hindi for Class 1, 2, 3 and 4 )” पर लिखा हुआ यह निबंध आप को अपने स्कूल या फिर कॉलेज प्रोजेक्ट के लिए निबंध लिखने में सहायता कर सकता है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कही विषयों पर हिंदी में निबंध मिलेंगे (👉 निबंध सूचकांक), जिन्हे आप पढ़ सकते है, तथा आप उन सब विषयों पर अपना निबंध लिख कर साझा कर सकते हैं

राष्ट्रीय पक्षी मोर पर निबंध - कक्षा 1 से 4 के लिए निबंध (Essay on Peacock in Hindi for Class 1, 2, 3 and 4 )
राष्ट्रीय पक्षी मोर पर निबंध – कक्षा 1 से 4 के लिए निबंध (Essay on Peacock in Hindi for Class 1, 2, 3 and 4 )

🎃 राष्ट्रीय पक्षी मोर पर निबंध (Essay on Peacock in Hindi for Class 1, 2, 3 and 4 ) कक्षा 1 से 4 के  विद्यार्थियों के लिए और अन्य विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लिखा गया है।

राष्ट्रीय पक्षी मोर पर निबंध – कक्षा 1 से 4 के लिए निबंध
Essay on Peacock in Hindi for Class 1, 2, 3 and 4

परिचय –

सम्पूर्ण विश्व में पक्षियों की भिन्न-भिन्न प्रजातियां देखने को मिलती हैं। इन सभी पक्षियों में अपनी कुछ विशेषताएं होती हैं। ऐसा ही एक गुणवान पक्षी है – मोर। जनप्रिय होने के कारण मोर हमारे देश भारत का राष्ट्रीय पक्षी भी है। 

मोर अत्यधिक सुंदर पक्षी है। यह प्रत्येक जीव को अपनी ओर आकर्षित कर पाने में सक्षम है। अतः मोर को सभी पक्षियों का राजा माना जाता है।

मोर का स्वरूप –

मोर बहुत ही सुंदर और रंग बिरंगा पक्षी है। मोर के पास घने और लंबे पंख होते हैं जिनके ऊपर चाँद की आकृति बनी होती है। जब मोर अत्यधिक खुश होता है तो वह अपने इन चमकीले पंखों को फैलाकर झूमता है व खुशी जाहिर करता है। अतः जब भी मोर अपने पंखों को फैलाकर झूमता है तो उसके पंख चंद्रमा का आकार बना लेते हैं। मोर के सिर पर कलगी होती है जिससे वह बहुत सुंदर लगता है। मोर की गर्दन लंबी व चमकीली होती है। मोर के पैर लंबे होते हैं। 

मोर की भौगोलिक स्थिति और निवास –

मोर भारत में लगभग हर स्थान पर पाया जाता है। यह अधिकांश रूप से भारत के उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व राजस्थान राज्यों में पाया जाता है। मोर का वजन अधिक होने के कारण व पंखों का आकार बड़ा होने के कारण ये बहुत ऊँचाई तक उड़ने में असमर्थ होते हैं। ये अधिकतर जमीन पर चलना पसंद करते हैं। मोर अधिकतर जगलों में ही निवास करते हैं परंतु कभी-कभी यह आबादी वाली जगहों पर भी आ जाते हैं। 

मोर का भोजन –

मोर को सर्वाहारी जीव की श्रेणी में रखा जाता है। मोर फल, सब्जी, चना, गेहूँ, इत्यादि का सेवन करता है और चूहों, छिपकली, दीमक, साँप और अन्य कीड़ों को भी अपना शिकार बनाता है।

निष्कर्ष –

अपने सुंदर पंखों और नृत्य कलाओं के कारण मोर को सभी लोग बहुत पसंद करते हैं। इन्हीं गुणों के कारण यह भारत का राष्ट्रीय पक्षी भी है। कुछ लोग मोरों का शिकार करते हैं और पिंजड़े में बंद भी कर लेते हैं। हमें ऐसे किसी भी कृत्य से बचना चाहिए। हमें कभी भी पक्षियों को कैद नहीं करना चाहिए ना ही कष्ट पहुँचाना चाहिये।

👉 आप नीचे दिये गए छुट्टी पर निबंध पढ़ सकते है और आप अपना निबंध साझा कर सकते हैं |

छुट्टी पर निबंध
लॉकडाउन में मैंने क्या किया पर निबंधछुट्टी का दिन पर निबंध
गर्मी की छुट्टी पर निबंधछुट्टी पर निबंध
ग्रीष्म शिविर पर निबंधगर्मी की छुट्टी के लिए मेरी योजनाएँ पर निबंध
राष्ट्रीय पक्षी मोर पर निबंध – कक्षा 1 से 4 के लिए निबंध (Essay on Peacock in Hindi for Class 1, 2, 3 and 4 )


विनम्र अनुरोध: 

आशा है आप इसे पढ़कर लाभान्वित हुए होंगे। आप से निवेदन है कि इस निबंध “राष्ट्रीय पक्षी मोर पर निबंध – कक्षा 1 से 4 के लिए निबंध (Essay on Peacock in Hindi for Class 1, 2, 3 and 4 ) में आपको कोई भी त्रुटि दिखाई दे तो हमें ईमेल जरूर करे। हमें बेहद प्रसन्नता होगी तथा हम आपके सकारात्मक कदम की सराहना करेंगे। हम आपके लिये भविष्य में इसी प्रकार “राष्ट्रीय पक्षी मोर पर निबंध – कक्षा 1 से 4 के लिए निबंध (Essay on Peacock in Hindi for Class 1, 2, 3 and 4 )” की भाँति अन्य विषयों पर भी उच्च गुणवत्ता के सरल और सुपाठ्य निबंध प्रस्तुत करते रहेंगे।

यदि आपके मन में इस निबंध राष्ट्रीय पक्षी मोर पर निबंध – कक्षा 1 से 4 के लिए निबंध (Essay on Peacock in Hindi for Class 1, 2, 3 and 4 )को लेकर कोई सुझाव है या आप चाहते हैं कि इसमें कुछ और जोड़ा जाना चाहिए, तो इसके लिए आप नीचे Comment सेक्शन में आप अपने सुझाव लिख सकते हैं आपकी इन्हीं सुझाव / विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिलेगा |


🔗 यदि आपको यह लेख “राष्ट्रीय पक्षी मोर पर निबंध – कक्षा 1 से 4 के लिए निबंध (Essay on Peacock in Hindi for Class 1, 2, 3 and 4 )” अच्छा लगा हो इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को निचे दिए गए Social Networks लिंक का उपयोग करते हुए शेयर (Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn, Whatsapp, Telegram इत्यादि) कर सकते है | भविष्य में इसी प्रकार आपको अच्छी गुणवत्ता के, सरल और सुपाठ्य हिंदी निबंध प्रदान करते रहेंगे।

Leave a Comment