👀 इस पेज पर नीचे लिखा हुआ एपीजे अब्दुल कलाम पर 10 लाइन हिंदी में (10 Lines on APJ Abdul Kalam in Hindi) आप को अपने स्कूल प्रोजेक्ट के लिए निबंध लिखने में सहायता कर सकता है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कई 10 वाक्य विषयों पर हिंदी में निबंध मिलेंगे (👉 हिंदी में 10 वाक्य), जिन्हे आप पढ़ सकते है, तथा आप उन सब विषयों पर अपना निबंध लिख कर साझा कर सकते हैं
एपीजे अब्दुल कलाम पर 10 लाइन हिंदी में
10 Lines on APJ Abdul Kalam in Hindi
🗣️ एपीजे अब्दुल कलाम पर 10 लाइन हिंदी में (10 Lines on APJ Abdul Kalam in Hindi) पर यह निबंध बच्चो (kids) और class 1, 2, 3, 4, 5 के विद्यार्थियों के लिए लिखा गया है।
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का पूरा नाम अवुल पाकिर जैनुल्लाब्दीन अब्दुल कलाम (Avul Pakir Jainulabdeen Abdul Kalam) है । उनका जन्म तमिलनाडु के रामेश्वर में मुस्लिम परिवार में हुआ था ।
- उनका जन्म गरीब परिवार में हुआ था ।
- उन्होंने समाचार पत्र बेचकर पढ़ाई की थी, वह एक वैज्ञानिक थे ।
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति रह चुके थे ।
- वह बहुत प्रमाणिक थे ।
- कहा जाता है कि जब उनको राष्ट्रपति का पद मिला तो वह सरकार के द्वारा दिए गए घर में रहने लगे और वह हो उस घर का भी किराया देते थे ।
- वह राष्ट्रपति होने के बावजूद खुद को सब के समान गिनते थे I
- एक समारोह में चार कुर्सियां रखी थी जिनमें बीच वाली बड़ी और अलग थी ।
- जिस पे एपीजे अब्दुल कलाम को बैठना था पर उन्होंने मना कर दिया क्योंकि वह खुद को सब जैसा ही मानते थे ।
- उनके जीवन के ऐसे कई सारे किस्से हमें जीवन में बहुत कुछ अच्छा सिखाते हैं ।
👉 हम आशा करते है की आप सभी को एपीजे अब्दुल कलाम पर छोटा सा लेख / निबंध एपीजे अब्दुल कलाम पर 10 लाइन हिंदी में पसंद आया होगा। आप इस लेख को अपने स्कूल में (10 Lines on APJ Abdul Kalam in Hindi) के रूप में भी प्रयोग कर सकते है।
विनम्र अनुरोध:
तो इस प्रकार “एपीजे अब्दुल कलाम पर 10 लाइन हिंदी में (10 Lines on APJ Abdul Kalam in Hindi)” पूरा होता है। हमने पूरी कोशिश की है कि इस निबंध में कोई गलती न हो। लेकिन फिर भी यदि आपको किसी भी प्रकार की त्रुटि दिखाई दे तो आप बेझिझक हमें ईमेल कर सकते हैं। भविष्य में हम इसी प्रकार आपको उच्च गुणवत्ता के, सुपाठ्य और सरल हिंदी निबंध प्रदान करते रहेंगे।
🔗 यदि आपको यह एपीजे अब्दुल कलाम पर 10 लाइन हिंदी में (10 Lines on APJ Abdul Kalam in Hindi) अच्छा लगा हो इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को निचे दिए गए Social Networks लिंक का उपयोग करते हुए शेयर (Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn, Whatsapp, Telegram इत्यादि) कर सकते है |
धन्यवाद।