हिंदी में भगवान कृष्ण पर 10 पंक्तियाँ (10 Lines on Lord Krishna in Hindi)

Loading

👀 इस पेज पर नीचे लिखा हुआ हिंदी में भगवान कृष्ण पर 10 पंक्तियाँ (10 Lines on Lord Krishna in Hindi) आप को अपने स्कूल प्रोजेक्ट के लिए निबंध लिखने में सहायता कर सकता है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कई 10 वाक्य विषयों पर हिंदी में निबंध मिलेंगे (👉 हिंदी में 10 वाक्य), जिन्हे आप पढ़ सकते है, तथा आप उन सब विषयों पर अपना निबंध लिख कर साझा कर सकते हैं


हिंदी में भगवान कृष्ण पर 10 पंक्तियाँ
10 Lines on Lord Krishna in Hindi


🦚 हिंदी में भगवान कृष्ण पर 10 पंक्तियाँ (10 Lines on Lord Krishna in Hindi) पर यह निबंध बच्चो (kids) और class 1, 2, 3, 4, 5 के विद्यार्थियों के लिए लिखा गया है। इतिहास में असंख्यों महापुरुष हुए हैं, जिन्होंने अपना जीवन समाज तथा विश्व के लिये नयौछावर कर दिया। उन्होंने जो किया, दूसरों के लिये किया। दूसरों के हित को अपने हित से ऊपर रखा। ऐसे ही एक महापुरुष हैं- श्रीकृष्ण। हम उन्हें भगवान कहते हैं, क्योंकि उनका जीवन समस्त विश्व के लिये ही प्रेरणास्रोत है।

लगभग पाँच हजार वर्ष पहले हुए महाभारत के युद्ध में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। यह पूर्णत: सत्य है कि उनकी शिक्षाओं को और जीवन को किसी भी प्रकार से किसी पुस्तक में सूचीवद्ध नहीं किया जा सकता है। फिर भी यहाँ हमने श्रीकृष्ण के जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं को इन दस पंक्तियों (10 Lines on Lord Krishna in Hindi) में शामिल करने का प्रयास किया है।

हिंदी में भगवान कृष्ण पर 10 पंक्तियाँ (10 Lines on Lord Krishna in Hindi) प्रारूप १

  1. श्रीकृष्ण का जन्म मथुरा में अपने मामा कंस के कारागार में हुआ था।
  2. उनका जन्म भाद्रपद मास की अष्टमी को मध्यरात्रि को हुआ था, जिसे हम श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के रूप मे मनाते हैं।
  3. इनकी जन्मदात्री माँ तो देवकी थीं किंतु पालन-पोषण गोकुल के नंदबाबा और यशोदा माँ के यहाँ हुआ।
  4. बचपन में वे अपने कई ग्वाले मित्रों के साथ खूब शरारत करते और माखन चुराते थे।
  5. कहते हैं कि उन्होंने बालपन में ही कई राक्षसों का संहार कर दिया था।
  6. माना जाता है राधा नाम की स्त्री से उन्हें अंत्यन्त प्रेम था। उनके साथ को विशुद्ध प्रेम का प्रतीक भी मानते हैं।
  7. युवा होने पर मथुरा जाकर कंस के अत्याचारों से सबको बचाने के लिये कंस का वध किया।
  8. उन्होंने द्वारिका नगरी की स्थापना की जो जल में बसी हुई थी।
  9. उनका विवाह रुक्मिणी, सत्यभामा और जामबंती के साथ हुआ।
  10. महाभारत के युद्ध में उन्होंने अर्जुन के सारथी का दायित्व संभाला। और पांडवों की जीत के लिये हर प्रयास किया।
  11. महाभारत के दौरान ही अर्जुन जब युद्ध करने से इंकार कर रहा था, तो उन्होंने गीता का उपदेश दिया जिसका स्मरण हम आज भी करते हैं।

अगर आपको यह वीडियो हिंदी में भगवान कृष्ण पर 10 पंक्तियाँ (10 Lines on Lord Krishna in Hindi) उपयोगी लगा हो तो eWritingCafe का YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ।

👉 हम आशा करते है की आप सभी को भगवान कृष्ण पर छोटा सा लेख / निबंध हिंदी में भगवान कृष्ण पर 10 पंक्तियाँ पसंद आया होगा। आप इस लेख को अपने स्कूल में (10 Lines on Lord Krishna in Hindi) के रूप में भी प्रयोग कर सकते है।

विनम्र अनुरोध:

मित्रों हम आशा करते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण पर दस पंक्तियों “भगवान कृष्ण पर 10 पंक्तियाँ (10 Lines on Lord Krishna in Hindi)” का यह निबंध आपके काम आया होगा। हमारा पूरा प्रयास रहा है कि इसमें कोई त्रुटि न हो, फिर भी यदि आपको कोई त्रुटि दिखाई देती है तो आप अपने सुझाव हमें ईमेल कर सकते हैं। हमें बहुत प्रसन्नता होगी। इसी प्रकार भगवान श्रीकृष्ण पर दस पंक्तियाँ जैसे विभिन्न सरल लघु हिंदी निबंध पाने के लिये आप हमारे साथ बने रहें।

🔗 यदि आपको यह हिंदी में भगवान कृष्ण पर 10 पंक्तियाँ (10 Lines on Lord Krishna in Hindi) अच्छा लगा हो इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को निचे दिए गए Social Networks लिंक का उपयोग करते हुए शेयर (Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn, Whatsapp, Telegram इत्यादि) कर सकते है |

-|| धन्यवाद ||-

Leave a Comment