👀 इस पेज पर नीचे लिखा हुआ हिंदी में मेले पर 10 पंक्तियाँ (10 Lines on Mela in Hindi) आप को अपने स्कूल प्रोजेक्ट के लिए निबंध लिखने में सहायता कर सकता है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कई 10 वाक्य विषयों पर हिंदी में निबंध मिलेंगे (👉 10 Lines in Hindi | हिंदी में 10 वाक्य ), जिन्हे आप पढ़ सकते है, तथा आप उन सब विषयों पर अपना निबंध लिख कर साझा कर सकते हैं
हिंदी में मेले पर 10 पंक्तियाँ
10 Lines on Mela in Hindi
⛺ हिंदी में मेले पर 10 पंक्तियाँ (10 Lines on Mela in Hindi) पर यह निबंध बच्चो (kids) और class 1, 2, 3, 4, 5 के विद्यार्थियों के लिए लिखा गया है।
हम अपनी जिंदगी में कई सारे उत्सवों और मिलने-जुलने के अवसरों पर खुशियाँ मनाते हैं। हालांकि इस तकनीकी युग में आजकल लोग परस्पर कम मिलते हैं लेकिन फिर भी इसका बड़ा महत्व है। ऐसे ही उत्सवों में मेले भी अपनी अहम योगदान देते हैं। हमारे देश में कई तरह के अवसरों पर मेले आयोजित किये जाते हैं। विभिन्न मेलों में लोग अपने परिवार के साथ जाते हैं। और आनंदित होते हैं। आइये दस पंक्तियों में मेले के महत्व से लेकर उनके कारण तक कुछ मूल बातें जानते हैं।
हिंदी में मेले पर 10 पंक्तियाँ (10 Lines on Mela in Hindi) प्रारूप १
- भारत एकमात्र ऐसा देश हैं जहाँ वर्ष भर में सैकड़ों मेले आयोजित किये जाते हैं।
- मेला शब्द ‘मेल’ से बना है। जहाँ लोग आपस में मिलते हैं, खाना खाते हैं, विभिन्न खेल खेलते हैं और खुशियाँ मनाते हैं- वह मेला कहा जाता है।
- वैसे तो मेले का महत्व हर उम्र के लोगों के लिये होता है परंतु बच्चों के लिये खासकर ये अधिक खुशी प्रदान करने वाले होते हैं।
- मेले के आकार छोटे-बड़े सब तरह के होते हैं। बड़े मेलों में लोग बड़ी तादाद में पहुँचते हैं।
- मेलों में जाने से मन जीवन के प्रति सरसता और उत्साह का उदय होता है।
- हम मेलों में तरह-तरह के खिलौने, दैनिक काम की वस्तुएं आदि खरीद सकते हैं।
- मेलों की खासियत इस बात से भी है कि मेलों में छोटे व्यापारी या दुकानदारों को अधिक ग्राहकों को लुभाने के लिये अच्छी जगह मिल जाती है।
- त्यौहारों के अवसरों पर आयोजित होने वाले मेलों से परिजनों में प्रेम बढ़ता है।
- मेले के माध्यम से हम यह भी अनुभव करते हैं कि अन्य लोग भी हमसे भिन्न नहीं हैं। इससे हम अपनी एकता महसूस करते हैं।
- मेले हमें नीरस और उदास जिंदगी से एक छोटा ब्रेक दिलाते हैं। इससे हम अपने तनाव और परेशानियों को किनारे रख सकते हैं।
विनम्र अनुरोध:
आशा है कि आपको मेले पर 10 लाइन का यह निबंध पसंद आया होगा, और आप इसे पढ़कर लाभान्वित हुए होंगे। आप से निवेदन है कि इस निबंध “हिंदी में मेले पर 10 पंक्तियाँ (10 Lines on Mela in Hindi)” में आपको कोई भी त्रुटि दिखाई दे तो हमें ईमेल जरूर करे। हमें बेहद प्रसन्नता होगी तथा हम आपके सकारात्मक कदम की सराहना करेंगे। हम आपके लिये भविष्य में इसी प्रकार हिंदी में मेले पर 10 पंक्तियाँ (10 Lines on Mela in Hindi) की भाँति अन्य विषयों पर भी उच्च गुणवत्ता के सरल और सुपाठ्य निबंध प्रस्तुत करते रहेंगे।
यदि आपके मन में इस निबंध (Essay) को लेकर कोई सुझाव है या आप चाहते हैं कि इसमें कुछ और जोड़ा जाना चाहिए, तो इसके लिए आप नीचे Comment सेक्शन में आप अपने सुझाव लिख सकते हैं आपकी इन्हीं सुझाव / विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिलेगा |
🔗 यदि आपको यह लेख “हिंदी में मेले पर 10 पंक्तियाँ (10 Lines on Mela in Hindi)” अच्छा लगा हो इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को निचे दिए गए Social Networks लिंक का उपयोग करते हुए शेयर (Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn, Whatsapp, Telegram इत्यादि) कर सकते है | भविष्य में इसी प्रकार आपको अच्छी गुणवत्ता के, सरल और सुपाठ्य हिंदी निबंध प्रदान करते रहेंगे।