👀 इस पेज पर नीचे लिखा हुआ प्रिय मित्र पर दस पंक्तियाँ (10 Lines On My best Friend In Hindi) आप को अपने स्कूल प्रोजेक्ट के लिए निबंध लिखने में सहायता कर सकता है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कई 10 वाक्य विषयों पर हिंदी में निबंध मिलेंगे (👉 हिंदी में 10 वाक्य), जिन्हे आप पढ़ सकते है, तथा आप उन सब विषयों पर अपना निबंध लिख कर साझा कर सकते हैं
प्रिय मित्र पर दस पंक्तियाँ
मेरे सबसे अच्छे दोस्त पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ
10 Lines On My best Friend In Hindi
🤝 प्रिय मित्र पर दस पंक्तियाँ (10 Lines On My best Friend In Hindi) पर यह निबंध बच्चो (kids) और class 1, 2, 3, 4, 5 के विद्यार्थियों के लिए लिखा गया है।
सभी रिश्ते-नातों में मित्रता एक अत्यंत सुंदर रिश्ता होता है। सच्ची मित्रता नि:स्वार्थ प्रेम से जन्म लेती है। और इसे निभाने वाले भी बहुत ही कम लोग होते हैं। सच्ची मित्रता की मिसाल कई लोगों के रूप में दी जा सकती है। कृष्ण और सुदामा की मित्रता इसका सटीक उदाहरण है। सच्ची मित्रता में धन, पद या प्रतिष्ठा का महत्व गौण होने लगता है। मेरे प्रिय मित्र का नाम पवन है। आइये पवन और मेरी मित्रता पर दस पंक्तियों का यह लघु निबंध पढ़ें।
प्रिय मित्र पर दस पंक्तियाँ (10 Lines On My best Friend In Hindi) प्रारूप १
- मेरा सबसे प्रिय मित्र पवन है। उसका घर मेरे घर से कुछ ही दूरी पर स्थित है।
- हम एक ही विद्यालय में कक्षा दस में साथ-साथ पढ़ते हैं।
- पवन एक बहुत होशियार छात्र है। वह पढ़ाई में श्रेष्ठ होने के साथ-साथ संगीत और विभिन्न वाद्य यंत्रों का अच्छा ज्ञान है।
- पवन अपने से बड़ों और शिक्षकों का सम्मान और आदर करता है।
- वह अपने समय का हमेशा सदुपयोग करता है। उसकी यह बात मुझे भी अच्छी लगती है।
- पवन गर्मी की छुट्टियों में कुछ दिनों के लिये अपने गाँव जाता है और वापस आकर फिर से पढ़ाई पर ध्यान देता है।
- हमारी मित्रता को मेरा परिवार भी प्रोत्साहित करता है।
- हम दोनों हर शाम कुछ समय के लिये मैदान में खेलने भी जाते हैं।
- पवन मेरी हर संभव सहायता करता है और मैं भी उसकी विभिन्न कार्यों में मदद करता हूँ।
- हमारी मित्रता सच्ची मित्रता का पर्याय है। हम हमेशा एक दूसरे के हित ही सोचते हैं।
प्रिय मित्र पर दस पंक्तियाँ (10 Lines On My best Friend In Hindi) प्रारूप २
दिसम्बर 27, 2021 by Dharmendra Verma
- जीवन में सच्चे मित्र की आवश्यकता हर किसी को होती हैं ।
- सच्चे और अच्छे मित्र जीवन में एक वरदान की तरह ही होते हैं ।
- मेरे सच्चे दोस्त का नाम अंकित यादव हैं ।
- हमारे माता पिता हमारी दोस्ती को बहुत पसंद करते हैं ।
- मेरा मित्र और में एक ही स्कूल में शिक्षा ग्रहण करते हैं ।
- हम दोनों एक साथ ही स्कूल जाते हैं ।
- हम दोनों दोस्त स्कूल में भोजन भी मिलजुल कर ही करते हैं ।
- मेरा दोस्त कबड्डी के खेल में बहुत अच्छा खिलाड़ी हैं ।
- हम दोनों पढ़ाई में एक दूसरे की सहायता करते हैं ।
- मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ, की वह हमेशा खुश रहे और हमारी मित्रता बनी रहे ।
👉 हम आशा करते है की आप सभी को प्रिय मित्र पर छोटा सा लेख / निबंध प्रिय मित्र पर दस पंक्तियाँ पसंद आया होगा। आप इस लेख को अपने स्कूल में (10 Lines On My best Friend In Hindi) के रूप में भी प्रयोग कर सकते है।
विनम्र अनुरोध:
तो इस प्रकार “प्रिय मित्र पर दस पंक्तियाँ (10 Lines On My best Friend In Hindi)” पूरा होता है। हमने पूरी कोशिश की है कि इस निबंध में कोई गलती न हो। लेकिन फिर भी यदि आपको किसी भी प्रकार की त्रुटि दिखाई दे तो आप बेझिझक हमें ईमेल कर सकते हैं। भविष्य में हम इसी प्रकार आपको उच्च गुणवत्ता के, सुपाठ्य और सरल हिंदी निबंध प्रदान करते रहेंगे।
यदि आपके मन में इस निबंध (Essay) को लेकर कोई सुझाव है या आप चाहते हैं कि इसमें कुछ और जोड़ा जाना चाहिए, तो इसके लिए आप नीचे Comment सेक्शन में आप अपने सुझाव लिख सकते हैं आपकी इन्हीं सुझाव / विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिलेगा |
🔗 यदि आप इन पंक्तियों “प्रिय मित्र पर दस पंक्तियाँ (10 Lines On My best Friend In Hindi)” से लाभान्वित हुए हों तो आप इसे सोशल मीडिया पर अपने मित्रों व सहपाठियों के साथ Facebook, Whatsapp, Telegram, Email आदि के माध्यम से शेयर भी कर सकते हैं। क्योंकि, ज्ञान बाँटने से बढ़ता है।
भविष्य में हम इसी प्रकार आपको मेरे प्रिय मित्र पर दस पंक्तियाँ की भाँति अन्य विभिन्न उच्च गुणवत्ता के निबंध सरल और सुपाठ्य भाषा में प्रदान करते रहेंगे।
-|| धन्यवाद ||-