👀 इस पेज पर नीचे लिखा हुआ मेरे प्रिय शिक्षक पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 Lines on my Favourite Teacher in Hindi) आप को अपने स्कूल प्रोजेक्ट के लिए निबंध लिखने में सहायता कर सकता है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कई 10 वाक्य विषयों पर हिंदी में निबंध मिलेंगे (👉 हिंदी में 10 वाक्य), जिन्हे आप पढ़ सकते है, तथा आप उन सब विषयों पर अपना निबंध लिख कर साझा कर सकते हैं
मेरे प्रिय शिक्षक पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ
10 Lines on my Favourite Teacher in Hindi
👨🏫 मेरे प्रिय शिक्षक पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 Lines on my Favourite Teacher in Hindi) पर यह निबंध बच्चो (kids) और class 1, 2, 3, 4, 5 के विद्यार्थियों के लिए लिखा गया है।
हमारे जीवन में कई सारे लोग अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। जिनमें हमारे माता-पिता के साथ-साथ गुरु या अध्यापक का भी महत्व होता है। अध्यापक हमें ज्ञान प्रदान करता है। यहाँ मैं अपने प्रिय अध्यापक श्री राजीव कुमार जी के संबंध में कुछ बातें उल्लिखित करूंगा। उनमें कई ऐसे गुण हैं जो मुझे बहुत अच्छे लगते हैं। इसके साथ ही उनके पढ़ाने का तरीका भी मुझे बहुत भाता है। आइये मैं आपको बताता हूँ अपने प्रिय अध्यापक से संबंधित कुछ बातें इन दस पंक्तियों में-
मेरे प्रिय शिक्षक पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 Lines on my Favourite Teacher in Hindi) प्रारूप १
- मेरा नाम राहुल है, मैं पांचवी कक्षा में पढ़ता हूं ।
- मेरी शाला में बहुत सारे शिक्षक है, पर उनमें से मेरे प्रिय शिक्षक राजीव साहब है ।
- वह स्वभाव के बहुत शांत है, वह किसी को भी डांटते नहीं है इसीलिए वह सबके प्रिय शिक्षक है ।
- राजीव सर हमारा हिंदी का विषय लेते हैं, वह हिंदी के मास्टर है ।
- उसकी पढ़ाने की पद्धति बहुत ही अच्छी है, वह हमें खेलकूद के माध्यम से पढ़ाते हैं ।
- मुझे कुछ भी समझ में नहीं आता है तो वह मुझे प्यार से समझाते है, इसलिए वह मुझे बहुत अच्छा लगते है ।
- वह एक पाठ के बाद हमारी परीक्षा लेते है, परीक्षा में हमारे अच्छे मार्क आते है तो वह हमें स्टार देते है ।
- मुझे इतना होशियार बनाने वाले राजीव सर ही है, वह मुझे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते है ।
- इसीलिए मैं राजीव सर का हमेशा आभारी रहूंगा ।
- गुरु पूर्णिमा के दिन मैं उनके पैर छू के आशीर्वाद लेता हूं, और शिक्षक दिन पर मैं राजीव सर ही बनता हूं ।
👉 हम आशा करते है की आप सभी को मेरे प्रिय शिक्षक पर छोटा सा लेख / निबंध मेरे प्रिय शिक्षक पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ पसंद आया होगा। आप इस लेख को अपने स्कूल में (10 Lines on my Favourite Teacher in Hindi) के रूप में भी प्रयोग कर सकते है।
मेरे प्रिय शिक्षक पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 Lines on my Favourite Teacher in Hindi) प्रारूप २
जनवरी 24, 2022 “10 Lines On Save Water In Hindi” by Amit Kumar
- मेरे प्रिय अध्यापक श्री राजीव कुमार जी हमारी कक्षा में विज्ञान विषय पढ़ाते हैं।
- वे हमें विज्ञान के सिद्धांतों और क्रियाकलापों को व्यावहारिक रूप से करके समझाते हैं।
- हमारे विद्यालय में वे पंद्रह वर्षों के लंबे समय से पढ़ा रहे हैं।
- उन्हें प्रधानाचार्य के साथ विद्यालय का पूरा स्टाफ पसंद करता है।
- उनकी दी गई सलाहों पर भी विद्यालय स्टाफ विचार करके विविध आयोजन करता है।
- उन्होंने छात्रों को हमेशा नियमित रूप से अध्ययन करने और रोजाना विद्यालय आने की बात कही है।
- वे हमेशा हमें अनुशासन में रहकर विभिन्न कार्य करने की प्रेरणा देते हैं।
- विद्यालय में अलग-अलग अवसरों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भी वे अपनी स्पीच से हमें प्रेरित करते हैं।
- वे हम सभी छात्रों को नियमित पुस्तकें पढ़ने और प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाएं शांत करने की सलाह देते है।
- वे न केवल एक अच्छे अध्यापक है बल्कि एक अच्छे व्यक्ति भी हैं।
विनम्र अनुरोध:
तो इस प्रकार “मेरे प्रिय शिक्षक पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 Lines on my Favourite Teacher in Hindi)” पूरा होता है। हमने पूरी कोशिश की है कि इस निबंध में कोई गलती न हो। लेकिन फिर भी यदि आपको किसी भी प्रकार की त्रुटि दिखाई दे तो आप बेझिझक हमें ईमेल कर सकते हैं। भविष्य में हम इसी प्रकार आपको उच्च गुणवत्ता के, सुपाठ्य और सरल हिंदी निबंध प्रदान करते रहेंगे।
🔗 यदि आपको यह मेरे प्रिय शिक्षक पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 Lines on my Favourite Teacher in Hindi) अच्छा लगा हो इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को निचे दिए गए Social Networks लिंक का उपयोग करते हुए शेयर (Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn, Whatsapp, Telegram इत्यादि) कर सकते है |
धन्यवाद।