👀 इस पेज पर नीचे लिखा हुआ अपने विद्यालय पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 Lines On My School In Hindi) आप को अपने स्कूल प्रोजेक्ट के लिए निबंध लिखने में सहायता कर सकता है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कई 10 वाक्य विषयों पर हिंदी में निबंध मिलेंगे (👉 100 शब्दों तक का हिंदी निबंध), जिन्हे आप पढ़ सकते है, तथा आप उन सब विषयों पर अपना निबंध लिख कर साझा कर सकते हैं
अपने विद्यालय पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ
10 Lines On My School In Hindi
10 Lines On My School In Hindi Sample 1
- मेरें विद्यालय का नाम ज्ञान सागर विद्या मन्दिर हैं ।
- मेरा विद्यालय मेरे घर के निकट ही हैं, और मैं पैदल ही अपने विद्यालय जाता हूँ ।
- मेरे विद्यालय में एक बड़ा खेल का मैदान भी हैं, जहाँ हम सब मिल-जुलकर खेलतें हैं ।
- मेरे विद्यालय का खुलने का समय सुबह ८ बजे हैं ।
- मेरे विद्यालय में कुल मिलाकर १९ शिक्षक है, १५ अध्यापक हैं और ४ अध्यापिका ।
- मेरी कक्षा में कुल ३० छात्र एवं छात्राएं हैं ।
- हमारे विद्यालय के सामने एक बगीचा भी हैं जिसमे हम खेलने जाते हैं ।
- मेरे विद्यालय में १५ कमरे और २ हाल (बड़े कमरे) हैं ।
- हम सभी विद्यालय पहुँच कर सबसे पहले प्रार्थना करते हैं, उसके बाद ही पढाई की शुरुआत करते हैं ।
- शिक्षक जैसे ही हमारी कक्षा में आते हैं, हम सब खड़े होकर उनका स्वागत और उनको नमस्कर करते हैं ।
- हमारे विद्यालय में हर वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं ।
- हमारे विद्यालय में विभिन्न प्रकार के खेल खिलाएं जाते हैं, जैसे कबड्डी, खों-खों और क्रिकेट आदि ।
10 Lines On My School In Hindi Sample 2
- मेरे विद्यालय का नाम डीएवी पब्लिक स्कूल है।
- यह बहुत ही विशाल है जहा कई सारे कमरे है।
- मेरे विद्यालय के सभी कमरों में स्मार्ट बोर्ड लगा हुआ है।
- मेरा विद्यालय बहुत ही सुंदर है।
- मेरे विद्यालय के प्रिंसिपल बहुत शांतिप्रिय और अनुशासन प्रिय हैं।
- मेरे विद्यालय में बहुत से बच्चे पढ़ने आते है।
- मेरा विद्यालय एक सरकारी स्कूल है जिसमें शुल्क काफी कम लगता है।
- मैं अपने विद्यालय की सुंदरता का व्याख्यान कितने भी शब्दों में करू कम ही है।
- मेरे विद्यालय में एक खेल का मैदान भी है।
- मेरे विद्यालय में सभी खेल खेलने की व्यवस्था है।
👉 हम आशा करते है की आप सभी को अपने विद्यालय पर छोटा सा लेख / निबंध अपने विद्यालय पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ पसंद आया होगा। आप इस लेख को अपने स्कूल में (10 Lines On My School In Hindi) के रूप में भी प्रयोग कर सकते है।
विनम्र अनुरोध:
तो इस प्रकार “अपने विद्यालय पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 Lines On My School In Hindi)” पूरा होता है। हमने पूरी कोशिश की है कि इस निबंध में कोई गलती न हो। लेकिन फिर भी यदि आपको किसी भी प्रकार की त्रुटि दिखाई दे तो आप बेझिझक हमें ईमेल कर सकते हैं। भविष्य में हम इसी प्रकार आपको उच्च गुणवत्ता के, सुपाठ्य और सरल हिंदी निबंध प्रदान करते रहेंगे।