👀 इस पेज पर नीचे लिखा हुआ पानी बचाओ हिंदी में 10 लाइन्स (10 Lines On Save Water In Hindi) आप को अपने स्कूल प्रोजेक्ट के लिए निबंध लिखने में सहायता कर सकता है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कई 10 वाक्य विषयों पर हिंदी में निबंध मिलेंगे (👉 हिंदी में 10 वाक्य), जिन्हे आप पढ़ सकते है, तथा आप उन सब विषयों पर अपना निबंध लिख कर साझा कर सकते हैं
पानी बचाओ हिंदी में 10 लाइन्स
10 Lines On Save Water In Hindi
👉 पानी बचाओ हिंदी में 10 लाइन्स (10 Lines On Save Water In Hindi) पर यह निबंध बच्चो (kids) और class 1, 2, 3, 4, 5 के विद्यार्थियों के लिए लिखा गया है।
💦 प्राकृतिक रूप से मानव को विभिन्न उपहार प्रदान किये गए हैं। ये सभी एक सुखपूर्ण जीवन जीने के लिये आवश्यक होते हैं। इनमें जल की भूमिका भी अत्याधिक है। आज के समय में जल की जितनी आवश्यकता है, उतना ही अधिक हम इसका दुरुपयोग करते हैं। समस्या केवल जल का कमी की ही नहीं बल्कि दूषित जल की भी होती है। विभिन्न प्रकार के कारखानों से निकलने वाला जल प्रदूषित हो जाता है। यह दूषित जल हमारे स्वास्थय के साथ-साथ प्रकृति के अन्य अवयवों पर भी कुप्रभाव डालता है। इसीलिये जल को बचाना एक सुखी और समृद्ध जीवन के लिये अति आवश्यक है। आइये जानते हैं जल को बचाने का महत्व इन दस पंक्तियों में-
पानी बचाओ हिंदी में 10 लाइन्स (10 Lines On Save Water In Hindi) प्रारूप १
- धरती के एक तिहाई हिस्से में पानी हैं ।
- पानी ही जीवन का आधार हैं, इसके बिना जीवन की कल्पना असंभव हैं ।
- प्रत्येक जीव को जीवित रहने के लिए पानी की आवश्यकता होती हैं ।
- हम सबको पानी बचाने की आवश्यकता हैं ।
- हम सभी को आज से ही पानी बचाने के लिए काम करना शुरू कर देना चाहिए।
- हमें लोगो को जागरूक बनाना चाहिये, ताकि वे पानी को दूषित न करे।
- लोग पानी में विभिन्न प्रकार की गंदगी छोड़ देते हैं जिसके कारण पानी प्रदूषित होता चला जा रहा हैं ।
- बड़े बड़े कारखानों से निकलने वाली गंदगी को नदी में मिलने से रोकना होगा जिससे नदी को दूषित होने से बचाया जा सके।
- हमें जमीन के जलस्तर को बढ़ाने के लिए सही कदम उठानें होंगे, जैसे की बोरेवेल हार्वेस्टिंग, छत के पानी की हार्वेस्टिंग इत्यादी ।
- पानी का दुरूपयोग नही करना चाहिये, और दुसरे लोगो को भी पानी के महत्व को समझाना चाहिये ।
👉 हम आशा करते है की आप सभी को पानी बचाओ पर छोटा सा लेख / निबंध पानी बचाओ हिंदी में 10 लाइन्स पसंद आया होगा। आप इस लेख को अपने स्कूल में (10 Lines On Save Water In Hindi) के रूप में भी प्रयोग कर सकते है।
पानी बचाओ हिंदी में 10 लाइन्स (10 Lines On Save Water In Hindi) प्रारूप २
जनवरी 24, 2022 “10 Lines On Save Water In Hindi” by Amit Kumar
- हमारे शरीर के अच्छे प्रकार से निर्वाह करने के लिये जल की आवश्यकता प्रतिदिन होती है।
- जल का बचाव हमें प्रकृति के लिये हमारे कर्तव्य के प्रति जागरुक करता है।
- जल हमारे दैनिक जीवन के विभिन्न कामों में जैसे खाना बनाने, नहाने तथा साफ-सफाई आदि में काम आता है।
- जल का महत्व सिर्फ दैनिक जरूरत तक ही सीमित नहीं है बल्कि गौर से देखें तो यह जीवन का अभिन्न अंग है।
- जल का बचाव छोटे-छोटे मौकों पर भी तत्परता के साथ करना चाहिए।
- उदाहरण के लिये- ब्रश करते या मुँह धोते समय नल व्यर्थ में नहीं चालू रखना चाहिए बल्कि किसी बर्तन में जल लेना चाहिए।
- जल का बचाव करने का एक बेहतरीन तरीका वर्षा के जल का संचयन करने का हो सकता है।
- अधिकाधिक संख्या में वृक्षों का आरोपण करके हम जल की मात्रा में वृद्धि कर उसका सदुपयोग भी कर सकते हैं।
- सरकारी व निजी कार्यस्थलों पर, विद्यालयों में तथा अन्य संस्थानों में नियमित रूप से लोगों को जल के बचाव के उपाय बताने चाहिए।
- 10.जल के बचाव का अन्य उपाय यह भी है कि हम जल स्रोतों जैसे नदियों, तालाबों और कुँएं आदि को स्वच्छ व प्रदूषण रहित रखें।
विनम्र अनुरोध:
तो इस प्रकार “पानी बचाओ हिंदी में 10 लाइन्स (10 Lines On Save Water In Hindi)” पूरा होता है। हमने पूरी कोशिश की है कि इस निबंध में कोई गलती न हो। लेकिन फिर भी यदि आपको किसी भी प्रकार की त्रुटि दिखाई दे तो आप बेझिझक हमें ईमेल कर सकते हैं। भविष्य में हम इसी प्रकार आपको उच्च गुणवत्ता के, सुपाठ्य और सरल हिंदी निबंध प्रदान करते रहेंगे।