👀 इस पेज पर नीचे लिखा हुआ दुर्गा पूजा पर 10 लाइन निबंध (10 Lines About Durga Puja in Hindi) आप को अपने स्कूल प्रोजेक्ट के लिए निबंध लिखने में सहायता कर सकता है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कई 10 वाक्य विषयों पर हिंदी में निबंध मिलेंगे (👉 हिंदी में 10 वाक्य), जिन्हे आप पढ़ सकते है, तथा आप उन सब विषयों पर अपना निबंध लिख कर साझा कर सकते हैं
दुर्गा पूजा पर 10 लाइन निबंध
10 Lines About Durga Puja in Hindi
🔱 दुर्गा पूजा पर 10 लाइन निबंध (10 Lines About Durga Puja in Hindi) पर यह निबंध बच्चो (kids) और class 1, 2, 3, 4, 5 के विद्यार्थियों के लिए लिखा गया है।
भारत त्यौहारों का देश है। यहाँ का मूल धर्म और आध्यात्म है। यही कारण है कि यहाँ वर्ष के हर दिन उत्सव होता है। ऐसा ही एक उत्सव है दुर्गा पूजा, इसे हम नवरात्री के रूप में भी जानते हैं। नवरात्री का यह उत्सव नौ दिनों तक चलता है। इन नौ दिनों में हम माँ दुर्गा की आराधना करते हैं। और उनसे अपने जीवन में सुख, समृद्धि और संतुष्टि की कामना करते हैं। देवी माँ बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक मानी जाती है। आइये दुर्गा पूजा और इसके महत्व के बारे में कुछ अन्य बातें भी जानें।
दुर्गा पूजा पर 10 लाइन निबंध (10 Lines About Durga Puja in Hindi) प्रारूप १
- दुर्गा पूजा वर्ष में दूसरा अश्विन माह के शुक्ल पक्ष में शुरु होती है और अश्विन शुक्ल दशमी को समाप्त होती है।
- इन 9 दिनों में देवी माँ के नौ अलग-अलग रूपों को पूजा जाता है। यह अटूट आस्था और भक्ति का उत्सव है।
- बहुत से लोग खासकर स्त्रियाँ इन नौ दिनों में उपवास रखती हैं।
- नवरात्री के नौवें दिन कई परिवार अविवाहित कन्याओं को भोजन कराते हैं और उन्हें देवी का रूप समझकर आशीर्वाद ग्रहण करते हैं।
- कई स्थानों पर नवरात्री दिनों में बड़े पंडाल लगाकर मेलों और भोज का आयोजन भी किया जाता है।
- विद्यालयों में इस अवसर पर सांस्कृतिक महत्व और माँ दुर्गा से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाते हैं।
- भारत में नवरात्री के दिनों में विभिन्न मंदिरों की अनुपम शोभा देखने लायक होती है।
- कहते हैं कि त्रिदेवों ने महिषासुर नाम के राक्षस के अत्याचारों से परेशान होकर माँ दुर्गा का आह्वान किया था।
- माँ दुर्गा ने भी नौ दिन-रात तक तक महिसाषुर से भयावह युद्ध किया और दसवें दिन उसका अंत कर दिया।
- वैसे तो दुर्गा पूजा पूरे भारत में ही आनंद के साथ मनाया जाता है किंतु बंगाल में इसका महत्व बहुत अधिक होता है। इसीलिये यह वहाँ का सबसे बड़ा त्यौहार है।
दुर्गा पूजा पर 10 लाइन निबंध (10 Lines About Durga Puja in Hindi) प्रारूप २
जनवरी 4, 2022 by Anjani Kumar Rai
- दुर्गा पूजा हिन्दुओं का एक पवित्र उत्सव हैं जो 10 दिनों तक चलता हैं।
- दुर्गा पूजा में माँ दुर्गा की आराधना की जाती हैं ।
- दुर्गा पूजा का उत्सव बड़ा ही मन-मोहक और सुन्दर होता हैं ।
- दुर्गा पूजा में माँ दुर्गा के 9 रूपों की पूजा की जाती हैं ।
- दुर्गा पूजा के उत्सव में अलग अलग स्थानों पर संगीत और रात्रि में जागरण रखा जाता हैं ।
- मान्यता हैं की दुर्गा पूजा के 9 दिनों में माँ दुर्गा के 9 रूपों का दर्शन किया जा सकता हैं ।
- दुर्गा पूजा के 9 दिन बहुत पवित्र माने जाते हैं, और मान्यता हैं की इन दिनों में लोगो के कष्ट का निवारण होता हैं ।
- इस पर्व के आने से पहले ही बाजारों में रौनक बड़ जाती हैं ।
- लोग इस पर्व के 9 दिनों तक व्रत रखते और माता की आराधना करते हैं ।
- दुर्गा पूजा का उत्सव बड़े ही धूम धाम से पूरे देश में मनाया जाता हैं ।
👉 हम आशा करते है की आप सभी को दुर्गा पूजा पर छोटा सा लेख / निबंध दुर्गा पूजा पर 10 लाइन निबंध पसंद आया होगा। आप इस लेख को अपने स्कूल में (10 Lines About Durga Puja in Hindi) के रूप में भी प्रयोग कर सकते है।
विनम्र अनुरोध:
तो इस प्रकार “दुर्गा पूजा पर 10 लाइन निबंध (10 Lines About Durga Puja in Hindi)” पूरा होता है। हमने पूरी कोशिश की है कि इस निबंध में कोई गलती न हो। लेकिन फिर भी यदि आपको किसी भी प्रकार की त्रुटि दिखाई दे तो आप बेझिझक हमें ईमेल कर सकते हैं। भविष्य में हम इसी प्रकार आपको उच्च गुणवत्ता के, सुपाठ्य और सरल हिंदी निबंध प्रदान करते रहेंगे।
🔗 यदि आपको यह दुर्गा पूजा पर 10 लाइन निबंध (10 Lines About Durga Puja in Hindi) अच्छा लगा हो इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को निचे दिए गए Social Networks लिंक का उपयोग करते हुए शेयर (Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn, Whatsapp, Telegram इत्यादि) कर सकते है |
-|| धन्यवाद ||-