ओमिक्रॉन वेरिएंट पर 10 वाक्य (10 Lines on Omicron in Hindi)

Loading

👀 इस पेज पर नीचे लिखा हुआ ओमिक्रॉन वेरिएंट पर 10 वाक्य / ओमिक्रॉन वायरस पर 10 लाइन (10 Lines on Omicron in Hindi) आप को अपने स्कूल प्रोजेक्ट के लिए निबंध लिखने में सहायता कर सकता है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कई 10 वाक्य विषयों पर हिंदी में निबंध मिलेंगे  (👉 10 Lines in Hindi | हिंदी में 10 वाक्य ), जिन्हे आप पढ़ सकते है, तथा आप उन सब विषयों पर अपना निबंध लिख कर साझा कर सकते हैं


ओमिक्रॉन वायरस पर 10 लाइन
10 Lines on Omicron in Hindi


🦠 ओमिक्रॉन वेरिएंट पर 10 वाक्य / ओमिक्रॉन वायरस पर 10 लाइन (10 Lines on Omicron in Hindi) पर यह निबंध बच्चो (kids) और class 1, 2, 3, 4, 5 के विद्यार्थियों के लिए लिखा गया है।

कोरोना महामारी इस सदी की सबसे बड़ी आपदा है। विश्व भर में करोड़ों लोग इसके कारण अब तक अपनी जान गँवा चुके हैं। इसे प्राकृतिक नहीं बल्कि मानव जनित बताया जाता है। हालांकि इस पर अब भी रिसर्च की जा रही हैं। अब तक कोरोना की दो लहरें और उनसे होने वाली बर्बादी भी हम देख चुके हैं। वर्तमान में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भी विश्व में फैलने लगा है। सारा संसार इस महामारी के तीव्रता से स्तब्ध है। आइये हम जानते हैं ओमिक्रॉन और इससे बचाव से संबंधित कुछ मूल बातें-

ओमिक्रॉन वायरस पर 10 लाइन (10 Lines on Omicron in Hindi) प्रारूप १

  1. ओमिक्रॉन का पहला मरीज सबसे पहले नवंबर 2021 में दक्षिण अफ्रीका में मिला।
  2. असल में ओमिक्रॉन मूल रूप से कोरोना का ही एक अन्य प्रकार है। जब कोई वायरस अपना डुप्लीकेट बनाता हैं तो वह थोड़ी अलग होता है। 
  3. जब वायरस खुद से नए वायरस को पैदा करता है तो उस प्रकिया को म्यूटेशन कहते हैं। यह प्रकिया बार-बार दोहरती है तो नयी स्ट्रेन या वैरिएंट पैदा होते हैं।
  4. वैज्ञानिकों की मानें तो ओमिक्रॉन डेल्टा का ही ऐसा वैरिएंट है जिसमें डेल्टा से अलग RNA होने के कारण उसका व्यवहार भिन्न है।
  5. दो डोज लेने वाले लोगों को भी ओमिक्रॉन प्रभावित कर रहा है पर अच्छी बात ये है कि वे तीव्रता से स्वस्थ भी हो रहे हैं।
  6. ओमिक्रॉन के लक्षण डेल्टा वैरिएंट के लक्षणों से कुछ अलग हैं। सरदर्द, बुखार, गला में परेशानी और माँसपेशियों के दर्द के अतिरिक्त स्वाद और सुगंध सामान्य रहते हैं।
  7. भले ही इसके लक्षण थोड़े से भिन्न हैं फिर भी हमें सावधानियाँ पहले जैसी ही बरकरार रखनी हैं। जैसे- मास्क पहनना, दो गज की दूरी बनाना, भीड़ से दूर रहना और समय पर पर्याप्त डोज लेना आदि।
  8. इसके अलावा ओमिक्रॉन से बचाव हेतु अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी मजबूत करने के लिये हमें सब्जियाँ, फल व व्यायाम आदि का आश्रय लेना चाहिए।
  9. नई जानकारियाँ बताती हैं कि ओमिक्रॉन डेल्टा से करीब सत्तर गुना तेजी से फैलता है। इसीलिये इसके खतरे को भूलकर भी नजरअंदाज करना बेवकूफी होगी।
  10. ओमिक्रॉन का असर हम बच्चों में भी देख रहे हैं इसीलिये फिर से लॉकडाउन लगने का अंदेशा लग रहा है। आशा है यह सब समाप्त होगा।

अगर आपको यह वीडियो ओमिक्रॉन वेरिएंट पर 10 वाक्य (10 Lines on Omicron in Hindi) उपयोगी लगा हो तो eWritingCafe का YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ।

विनम्र अनुरोध: 

आशा है कि आपको ओमिक्रॉन (Omicron) पर 10 लाइन का यह निबंध पसंद आया होगा, और आप इसे पढ़कर लाभान्वित हुए होंगे। आप से निवेदन है कि इस निबंध ओमिक्रॉन वेरिएंट पर 10 वाक्य / ओमिक्रॉन वायरस पर 10 लाइन (10 Lines on Omicron in Hindi) में आपको कोई भी त्रुटि दिखाई दे तो हमें ईमेल जरूर करे। हमें बेहद प्रसन्नता होगी तथा हम आपके सकारात्मक कदम की सराहना करेंगे। हम आपके लिये भविष्य में इसी प्रकार ओमिक्रॉन वेरिएंट पर 10 वाक्य / ओमिक्रॉन वायरस पर 10 लाइन (10 Lines on Omicron in Hindi) की भाँति अन्य विषयों पर भी उच्च गुणवत्ता के सरल और सुपाठ्य निबंध प्रस्तुत करते रहेंगे।

यदि आपके मन में इस निबंध (10 Lines on Omicron in Hindi) को लेकर कोई सुझाव है या आप चाहते हैं कि इसमें कुछ और जोड़ा जाना चाहिए, तो इसके लिए आप नीचे Comment सेक्शन में आप अपने सुझाव लिख सकते हैं आपकी इन्हीं सुझाव / विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिलेगा |


🔗 यदि आपको यह लेख ओमिक्रॉन वेरिएंट पर 10 वाक्य / ओमिक्रॉन वायरस पर 10 लाइन (10 Lines on Omicron in Hindi) अच्छा लगा हो इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को निचे दिए गए Social Networks लिंक का उपयोग करते हुए शेयर (Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn, Whatsapp, Telegram इत्यादि) कर सकते है | भविष्य में इसी प्रकार आपको अच्छी गुणवत्ता के, सरल और सुपाठ्य हिंदी निबंध प्रदान करते रहेंगे।

Leave a Comment