👀 इस पेज पर नीचे लिखा हुआ बसंत पंचमी पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 Lines on Basant Panchami in Hindi) आप को अपने स्कूल प्रोजेक्ट के लिए निबंध लिखने में सहायता कर सकता है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कई 10 वाक्य विषयों पर हिंदी में निबंध मिलेंगे (👉 100 शब्दों तक का हिंदी निबंध), जिन्हे आप पढ़ सकते है, तथा आप उन सब विषयों पर अपना निबंध लिख कर साझा कर सकते हैं
बसंत पंचमी पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ
10 Lines on Basant Panchami in Hindi
- बसंत पंचमी भारत का एक लोकप्रिय त्यौहार हैं ।
- बसंत पंचमी ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के जन्मदिन के उपलक्ष में मनाया जाता हैं ।
- इस पर्व के दिन लोग माँ सरस्वती की आराधना करते हैं ।
- इस पर्व पर लोग पीले कपडे पहन कर एक दूसरो को शुभकामनयें देते हैं ।
- बसंत पंचमी उत्सव बसंत ऋतु में आता हैं ।
- बसंत ऋतु आते ही पूरा वातावरण खुशहाल हो जाता हैं ।
- बसंत ऋतु में पेड़ पौधे नए पत्तों से लद जाते हैं ।
- बसंत पंचमी खुशहाली और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक हैं ।
- इस ऋतु के समय खेतों में सरसों के पीले फूल चारो तरफ लह लहाते हैं ।
- बसंत ऋतु पर आती हुई नयी हरियाली का स्वगात किया जाता हैं ।
बसंत पंचमी पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ
10 Lines on Basant Panchami in Hindi
- वसंत पंचमी हिंदू धर्म का त्यौहार हैं वैसे बहुत से लोग इसे मनाते हैं।
- वसंत पंचमी वसंत ऋतु में मनाई जाती हैं।
- इस समय हर तरफ हरियाली और नए फूल खिले होते हैं।
- इस दिन विद्या और वाणी की देवी मां सरस्वती की आराधना की जाती हैं।
- इस दिन लोग नई फसल के आने का भी उत्सव मनाते हैं।
- इस दिन स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता हैं।
- इस दिन बहुत सी जगह मां सरस्वती की नई मूर्ति की स्थापना की जाती हैं।
- इस दिन मां सरस्वती की वंदना गायी जाती है और उन्हें पुष्प आदि समर्पित किए जाते हैं।
- इस दिन न सिर्फ बच्चे बल्कि संगीतकार, ऑफिस वाले भी मां से विद्या की कामना करते हैं।
- इस दिन बच्चे नई किताबे,पेन आदि खरीदते हैं

👉 हम आशा करते है की आप सभी को बसंत पंचमी पर छोटा सा लेख / निबंध बसंत पंचमी पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ पसंद आया होगा। आप इस लेख को अपने स्कूल में (10 Lines on Basant Panchami in Hindi) के रूप में भी प्रयोग कर सकते है।
विनम्र अनुरोध:
तो इस प्रकार “बसंत पंचमी पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ” पूरा होता है। हमने पूरी कोशिश की है कि इस निबंध में कोई गलती न हो। लेकिन फिर भी यदि आपको किसी भी प्रकार की त्रुटि दिखाई दे तो आप बेझिझक हमें ईमेल कर सकते हैं। भविष्य में हम इसी प्रकार आपको उच्च गुणवत्ता के, सुपाठ्य और सरल हिंदी निबंध प्रदान करते रहेंगे।