शिवाजी महाराज पर 10 लाइन निबंध (10 Lines on Chhatrapati Shivaji in Hindi)

Loading

👀 इस पेज पर नीचे लिखा हुआ शिवाजी महाराज पर 10 लाइन निबंध (10 Lines on Chhatrapati Shivaji in Hindi) आप को अपने स्कूल प्रोजेक्ट के लिए निबंध लिखने में सहायता कर सकता है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कई 10 वाक्य विषयों पर हिंदी में निबंध मिलेंगे (👉 हिंदी में 10 वाक्य), जिन्हे आप पढ़ सकते है, तथा आप उन सब विषयों पर अपना निबंध लिख कर साझा कर सकते हैं

शिवाजी महाराज पर 10 लाइन निबंध
10 Lines on Chhatrapati Shivaji in Hindi

⚔️ शिवाजी महाराज पर 10 लाइन निबंध (10 Lines on Chhatrapati Shivaji in Hindi) पर यह निबंध बच्चो (kids) और class 1, 2, 3, 4, 5 के विद्यार्थियों के लिए लिखा गया है।

  1. छत्रपति शिवाजी भारत के एक महान राजा एवं रणनीतिकार थे
  2. इनकी माता का नाम जीजाबाई था।
  3. इनके पिता मेवाड़ के राजा थे।
  4. वे बचपन से ही भारत माता की सेवा में लगे रहे।
  5. यह मराठाओं में छापामार युद्ध में श्रेष्ठ थे।
  6. इनकी प्रतिभा सबसे अलग और  बहुत ही अच्छी थी।
  7. उन्हें एक स्वतंत्रता सेनानी के भी रूप में देखा जाता है।
  8. उन्होंने भारतीय संस्कृति को पुनः जागृत करने का प्रयास किया।
  9. उन्होंने मराठी एवं संस्कृत को राजकाज की भाषा बनाया।
  10. शिवाजी महाराज मेवाड़ के सूर्यवंशी क्षत्रिय सिसोदिया राजपूतों के वंशज थे।

👉 हम आशा करते है की आप सभी को शिवाजी महाराज पर छोटा सा लेख / निबंध शिवाजी महाराज पर 10 लाइन निबंध पसंद आया होगा। आप इस लेख को अपने स्कूल में (10 Lines on Chhatrapati Shivaji in Hindi) के रूप में भी प्रयोग कर सकते है।

विनम्र अनुरोध:

तो इस प्रकार “शिवाजी महाराज पर 10 लाइन निबंध (10 Lines on Chhatrapati Shivaji in Hindi)” पूरा होता है। हमने पूरी कोशिश की है कि इस निबंध में कोई गलती न हो। लेकिन फिर भी यदि आपको किसी भी प्रकार की त्रुटि दिखाई दे तो आप बेझिझक हमें ईमेल कर सकते हैं। भविष्य में हम इसी प्रकार आपको उच्च गुणवत्ता के, सुपाठ्य और सरल हिंदी निबंध प्रदान करते रहेंगे।

Leave a Comment