👀 इस पेज पर नीचे लिखा हुआ स्वच्छता के महत्व पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 Lines on Importance of Cleanliness in Hindi) आप को अपने स्कूल प्रोजेक्ट के लिए निबंध लिखने में सहायता कर सकता है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कई 10 वाक्य विषयों पर हिंदी में निबंध मिलेंगे (👉 हिंदी में 10 वाक्य), जिन्हे आप पढ़ सकते है, तथा आप उन सब विषयों पर अपना निबंध लिख कर साझा कर सकते हैं
स्वच्छता के महत्व पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ
10 Lines on Importance of Cleanliness in Hindi
🗣️ स्वच्छता के महत्व पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 Lines on Importance of Cleanliness in Hindi) पर यह निबंध बच्चो (kids) और class 1, 2, 3, 4, 5 के विद्यार्थियों के लिए लिखा गया है।
हम इंसानों के जीवन में स्वच्छता का महत्व बहुत अधिक होता है। स्वच्छता एक प्रकार से स्वस्थ और समृद्ध जीवन जीने की एक अनिवार्यता है। स्वच्छता बनाने के लिये हमारे देश में विभिन्न तरह के अभियान भी चलाए जा रहे हैं। स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छता और स्वस्थता के लिये बहुत अच्छा अभियान है। सभी आयु वर्गों के लोग इनमें भाग लेकर साफ-सफाई के प्रति अपनी जागरुकता में वृद्धि कर रहे हैं। आइये कुछ स्वच्छता के बारे में ऐसी ही दस आवश्यक बातें जानते हैं इन लघु निबंध (10 lines about cleanliness / 10 Lines on Importance of Cleanliness in Hindi) में-
स्वच्छता के महत्व पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 Lines on Importance of Cleanliness in Hindi) प्रारूप १
- स्वच्छता से हमें बीमारियाँ होने का खतरा कम हो जाता है।
- स्वच्छता बनाये रखने से हमारे अधिकांश कार्य बिना किसी परेशानी के सफल हो जाते हैं।
- केवल मनुष्य ही स्वच्छता के आदर्श को धारण कर पाने में सक्षम हैं, अन्य जीव नहीं। क्योंकि उनका मस्तिष्क इंसानों जितना विकसित नहीं है।
- स्वच्छता बनाये रखने से व्यक्ति स्वस्थ और समृद्ध जीवनशैली की ओर बढ़ता है।
- हमें पहले अपने घर और फिर समाज में स्वच्छता के प्रति लोगोंको जागरुक करना चाहिए।
- अपने आसपास की जगह और वस्तुओं की स्वच्छता से हमारा मन सकारात्मक रूप से विकसित होता है।
- स्वच्छ और सुंदर वातावरण बनाने के लिये नियमित सफाई आवश्यक है।
- स्वच्छता से व्यक्ति की मानसिकता पर उचित प्रभाव पड़ता है।
- बालकों व विद्यार्थियों को स्वच्छता और वातवरण की शुद्धता की अहमियत शुरुआती जीवन में ही समझानी चाहिए।
- स्वच्छता के लिये विभिन्न संस्थाएं लोगों को प्रेरित करने के लिये प्रयास कर रही हैं। सरकार भी स्वच्छ भारत मिशन जैसे अभियानों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुँचा रही है।
स्वच्छता के महत्व पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 Lines on Importance of Cleanliness in Hindi) प्रारूप २
जनवरी 4, 2022 by Anjani Kumar Rai
- स्वच्छता हमारे जीवन का बहुत उपयोगी गुण है ।
- हमें हमारा घर एवं आसपास की जगह और हम जहां कहीं भी जाते हैं, रहते हैं, वह जगह हमें स्वच्छ रखनी चाहिए ।
- हम कुछ भी खाते पीते हैं उसके पेपर हमें डस्टबिन में रखने चाहिए और हमें इधर उधर कचरा फेंकना नहीं चाहिए हम कचरा कचरे के डब्बे में ही डालना चाहिए
- और अस्वच्छता के कारण हम बीमार पड़ सकते हैं ।
- गंदगी के कारण मच्छर और मक्खी बढ़ते हैं और इनकी बढ़ती संख्या हमें बीमार करती है
- मच्छर और मक्खी बैठते हैं वह खाना हमें नहीं खाना चाहिए और हमेशा हाथ धोकर खाना चाहिए यह स्वच्छता की निशानी है
- हमें हमारे देश में भी स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए
- बढ़ती गंदगी के कारण हमारे देश में स्वच्छ भारत अभियान शुरू हुआ था
- जीनमे हमारे देश के सभी देशवासी जुड़े थे हर जगह से कचरा उठा के कचरे के डब्बे में डालते थे
- बीमारी और प्रदूषण को रोकने के लिए हमें स्वच्छता रखनी चाहिए
स्वच्छता के महत्व पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 Lines on Importance of Cleanliness in Hindi) प्रारूप ३
जनवरी 3, 2022 by Sonali Raste
- मनुष्य के जीवन में साफ सफाई एक महत्वपूर्ण विषय हैं ।
- सभी को सफाई का खास तौर पर ध्यान रखना चाहिये ।
- रोज सुबह उठ कर दांत साफ करने के बाद नहाना चाहिये, और शाम को भी दांत साफ करके ही सोना चाहिये ।
- किसी भी काम को करने के बाद हाथों को ठीक ढंग से धोना चाहिये ।
- पानी उबालकर ही पीने योग्य बनाना चाहिये ।
- ज्यादातर बीमारियाँ पीने के पानी से होती है अतेव हमें खासतौर पर पानी को पीने से पहले शुद्ध करना चाहिये ।
- हमें अपने आसपास पानी इकट्ठा नहीं होने देना चाहिए, ताकि मच्छर न पनप पाए ।
- नियमित तौर पर हमें गली मोहल्ले की साफ सफाई करते ही रहना चाहिये ।
- किसी भी प्रकार की समस्या होने पर डॉक्टर से तुरंत मिलना चाहिए।
- छोटे बच्चो की साफ सफाई का ध्यान भी हमें ही रखना चाहिये ।
- नियमित तौर पर हमें नहाना और साफ कपड़े पहनने का ध्यान रखना चाहिए ।
- आसपास में गंदगी नहीं होने देना चाहिये ।
👉 हम आशा करते है की आप सभी को स्वच्छता के महत्व पर छोटा सा लेख / निबंध स्वच्छता के महत्व पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ पसंद आया होगा। आप इस लेख को अपने स्कूल में (10 lines about cleanliness / 10 Lines on Importance of Cleanliness in Hindi) के रूप में भी प्रयोग कर सकते है।
विनम्र अनुरोध:
दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको यह लघु निबंध “स्वच्छता के महत्व पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 lines about cleanliness / 10 Lines on Importance of Cleanliness in Hindi)” अच्छा लगा होगा। हमने कोशिश की है कि इसमें किसी प्रकार की त्रुटि न हो. फिर भी यदि आपको कोई त्रुटि दिखाई दे तो आप अपने सुझाव हमें ईमेल कर सकते हैं। हम बहुत अच्छा लगेगा। हम आपको इसी प्रकार स्वच्छता पर दस पंक्तियाँ जैसे अन्य तमाम विषयों पर सरल लघु हिंदी निबंध प्रदान करते रहेंगे।
🔗 यदि आपको यह स्वच्छता के महत्व पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 lines about cleanliness / 10 Lines on Importance of Cleanliness in Hindi) अच्छा लगा हो इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को निचे दिए गए Social Networks लिंक का उपयोग करते हुए शेयर (Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn, Whatsapp, Telegram इत्यादि) कर सकते है |
-|| धन्यवाद ||-