जल के महत्व पर दस पंक्तियाँ (10 Lines On Importance Of Water In Hindi)

Loading

👀 इस पेज पर नीचे लिखा हुआ जल के महत्व पर दस पंक्तियाँ (10 Lines On Importance Of Water In Hindi) आप को अपने स्कूल प्रोजेक्ट के लिए निबंध लिखने में सहायता कर सकता है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कई 10 वाक्य विषयों पर हिंदी में निबंध मिलेंगे (👉 हिंदी में 10 वाक्य),  जिन्हे आप पढ़ सकते है, तथा आप उन सब विषयों पर अपना निबंध लिख कर साझा कर सकते हैं


जल के महत्व पर दस पंक्तियाँ
10 Lines On Importance Of Water In Hindi


💦 जल के महत्व पर दस पंक्तियाँ (10 Lines On Importance Of Water In Hindi) पर यह निबंध बच्चो (kids) और class 1, 2, 3, 4, 5 के विद्यार्थियों के लिए लिखा गया है।

प्रकृति के मूल भौतिक संसाधनों में जल की अत्यधिक अहमियत है। इसका आवश्यकता पृथ्वी पर हर प्राणी को होती है चाहे वह पशु हो या पक्षी, पेड़ हों या मनुष्य। किंतु आज के समय में जल की जितनी आवश्यकता है, उतनी मात्रा में हमारे पास जल उपलब्ध नहीं होता। जल की कमी सारा विश्व ही महसूस कर रहा है। इसीलिये आवश्यक है कि हम इसके महत्व को समझें और इसका संरक्षण करें। आइये जल के महत्व और इसकी उपयोगिता के संबंध में कुछ बातें जानें।

जल के महत्व पर दस पंक्तियाँ (10 Lines On Importance Of Water In Hindi) प्रारूप १

  1. पूरी पृथ्वी के तीन-चौथाई हिस्से पर जल पाया जाता है। किंतु यह अधिकतर समुद्री जल होता है जो खारा होने के कारण पीने योग्य नहीं होता।
  2. हमारे दैनिक जीवन के कई जरूरी कार्यों में जल उपयोग में लाया जाता है।
  3. जल के महत्व का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि हमारा शरीर ही 70 % जल तत्व से निर्मित हुआ है। इसीलिये उसे बनाए रखना भी अनिवार्य है।
  4. पर्याप्त मात्रा में फसलों की सिंचाई के लिये किसानों को भी अच्छे जल स्रोत की आवश्यकता होती है।
  5. उद्योगों में अक्सर आवश्यकता से बहुत अधिक जल का इस्तेमाल किया जाता है जो बिलकुल अनुचित है।
  6. वर्षा के पर्याप्त मात्रा में न होने के कारण भी हम जल की कमी महसूस करते हैं। इसीलिये वर्षा के जल को संरक्षित करना चाहिए।
  7. विश्व जल दिवस हर वर्ष 22 मार्च को मनाया जाता है। 
  8. हर वर्ष जल दिवस पर लोगों को जल का महत्व समझाने के लिये कई अभियान चलाए जाते हैं और उसके संरक्षण के लिये भी प्रेरित किया जाता है।
  9. संसार की लगभग सभी संपन्न संस्कृतियाँ का किसी नदी या बड़े जल स्रोत के पास विकास हुआ है अर्थात उन्नति का मार्ग पर जल का अभाव एक अवरोध है।
  10. पृथ्वी पर हर प्राणी को अपने जीवन को चलाने के लिये जल चाहिए। जल के अभाव में कई प्राणियों का अस्तित्व नष्ट हो रहा है।

अगर आपको यह वीडियो जल के महत्व पर दस पंक्तियाँ (10 Lines On Importance Of Water In Hindi) उपयोगी लगा हो तो eWritingCafe का YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ।

विनम्र अनुरोध: 

आशा है कि आपको जल के महत्व विषय पर 10 लाइन का यह निबंध पसंद आया होगा, और आप इसे पढ़कर लाभान्वित हुए होंगे। आप से निवेदन है कि इस निबंध “जल के महत्व पर दस पंक्तियाँ (10 Lines On Importance Of Water In Hindi)” में आपको कोई भी त्रुटि दिखाई दे तो हमें ईमेल जरूर करे। हमें बेहद प्रसन्नता होगी तथा हम आपके सकारात्मक कदम की सराहना करेंगे। हम आपके लिये भविष्य में इसी प्रकार जल के महत्व पर दस पंक्तियाँ (10 Lines On Importance Of Water In Hindi) की भाँति अन्य विषयों पर भी उच्च गुणवत्ता के सरल और सुपाठ्य निबंध प्रस्तुत करते रहेंगे।

यदि आपके मन में इस निबंध (Essay) को लेकर कोई सुझाव है या आप चाहते हैं कि इसमें कुछ और जोड़ा जाना चाहिए, तो इसके लिए आप नीचे Comment सेक्शन में आप अपने सुझाव लिख सकते हैं आपकी इन्हीं सुझाव / विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिलेगा |


🔗 यदि आपको यह लेख जल के महत्व पर दस पंक्तियाँ (10 Lines On Importance Of Water In Hindi) अच्छा लगा हो इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को निचे दिए गए Social Networks लिंक का उपयोग करते हुए शेयर (Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn, Whatsapp, Telegram इत्यादि) कर सकते है | भविष्य में इसी प्रकार आपको अच्छी गुणवत्ता के, सरल और सुपाठ्य हिंदी निबंध प्रदान करते रहेंगे।

Leave a Comment