👀 इस पेज पर नीचे लिखा हुआ मेरे पिता पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 Lines On My Father In Hindi) आप को अपने स्कूल प्रोजेक्ट के लिए निबंध लिखने में सहायता कर सकता है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कई 10 वाक्य विषयों पर हिंदी में निबंध मिलेंगे (👉 100 शब्दों तक का हिंदी निबंध), जिन्हे आप पढ़ सकते है, तथा आप उन सब विषयों पर अपना निबंध लिख कर साझा कर सकते हैं
पिता पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ
10 Lines On My Father In Hindi
👨 मेरे पिता पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 Lines On My Father In Hindi) पर यह निबंध बच्चो (kids) और class 1, 2, 3, 4, 5 के विद्यार्थियों के लिए लिखा गया है।
हमारी जिंदगी में रिश्तों की अहमियत बहुत अधिक होती है। अलग-अलग रिश्तों के बीच हम जीते हैं और बातचीत करते हैं। इन रिश्तों में बेटे और पिता का रिश्ता मजबूत और महत्वपूर्ण होता है। कविताओं और साहित्य में भी माँ के ऊपर जितनी रचनाएं लिखी गयीं हैं उतनी पिता पर नहीं। इसके बावजूद पिता के महत्व को नकारा नहीं जा सकता। एक पिता अपने बच्चों के लिये दिन-रात एक करके कड़ी मेहनत करते हुए कई आवश्यक चीजें लाता है, उनकी भोजन और शिक्षा का प्रबंध करता है। एक पिता का महत्व क्या होता है इसका वर्णन पूर्णत: नहीं किया जा सकता। फिर भी आइये इस छोटे से प्रयास के साथ पिता का महत्व दस पंक्तियों में जानते हैं-
पिता पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 Lines On My Father In Hindi) प्रारूप १
- एक पिता अपने परिवार और बच्चों के पालन पोषण हेतु परिश्रम से धनार्जन करता है।
- एक बच्चे के लिये माता और पिता दोनों ही अहम होते हैं। दोनों ही बच्चे के उचित विकास में सहायक होते हैं।
- पिता का महत्व गुरु के समान होता है। वह ही बच्चे दुनिया में अच्छा बर्ताव करने के लिये अच्छे संस्कार देता है और कई चीजें सिखाता है।
- एक पिता बच्चे की शिक्षा का महत्व समझते हुए उसे विद्यालय भेजता है। इसके अलावा वह बच्चे को नए कौशल सीखने के लिये भी प्रोत्साहित करता है।
- अक्सर हम देखते हैं कि पिता के न होने पर बच्चों को स्वयं मेहनत मजदूरी करके अपना परिवार चलाना होता है। पिता की अहमियत इससे ज्ञात होती है।
- पिता अपने अनुभवों से बच्चे को बताता है कि क्या करना उचित व अनुचित है। इससे बच्चा गलत मार्गों पर भटकने से भी बच जाता है।
- पिता के साथ वार्तालाप से हमें ऐसे अमूल्य सिद्धांत और सीख मिलती हैं जिनसे हमारा जीवन प्रगति की ओर बढ़ सकता है।
- एक पिता अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिये जीता है और उसी में संतुष्ट रहता है।
- पिता हमेशा अपने बच्चों का भला सोचता है और कठोर होकर सही राह पर चलाता भी है।
- हर पिता हमेशा यह कामना करता है कि उसकी संतान उससे कहीं अधिक श्रेष्ठ बने और अन्य लोगों को भी लाभ दे सके।
विनम्र अनुरोध:
मित्रों हम आशा करते हैं कि आपको पिता पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ का यह निबंध पसंद आया होगा, और आप इसे पढ़कर लाभान्वित हुए होंगे। आप से निवेदन है कि इस निबंध “पिता पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 Lines On My Father In Hindi)” में आपको कोई भी त्रुटि दिखाई दे तो हमें ईमेल जरूर करे। हमें बेहद प्रसन्नता होगी तथा हम आपके सकारात्मक कदम की सराहना करेंगे। हम आपके लिये भविष्य में इसी प्रकार पिता पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 Lines On My Father In Hindi) की भाँति अन्य विषयों पर भी उच्च गुणवत्ता के सरल और सुपाठ्य निबंध प्रस्तुत करते रहेंगे।
यदि आपके मन में इस निबंध (10 Lines On My Father In Hindi) को लेकर कोई सुझाव है या आप चाहते हैं कि इसमें कुछ और जोड़ा जाना चाहिए, तो इसके लिए आप नीचे Comment सेक्शन में आप अपने सुझाव लिख सकते हैं आपकी इन्हीं सुझाव / विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिलेगा |
🔗 यदि आपको यह लेख “पिता पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 Lines On My Father In Hindi)” अच्छा लगा हो इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को निचे दिए गए Social Networks लिंक का उपयोग करते हुए शेयर (Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn, Whatsapp, Telegram इत्यादि) कर सकते है | भविष्य में इसी प्रकार आपको अच्छी गुणवत्ता के, सरल और सुपाठ्य हिंदी निबंध प्रदान करते रहेंगे।