पारसी नववर्ष पर 10 लाइन
Ten Lines on Parsi New Year in Hindi
👀 इस पेज पर नीचे लिखा हुआ 10 Lines on Parsi New Year In Hindi । पारसी नववर्ष पर 10 लाइन्स आप को अपने स्कूल प्रोजेक्ट के लिए निबंध लिखने में सहायता कर सकता है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कई 10 वाक्य विषयों पर हिंदी में निबंध मिलेंगे (👉 100 शब्दों तक का हिंदी निबंध), जिन्हे आप पढ़ सकते है, तथा आप उन सब विषयों पर अपना निबंध लिख कर साझा कर सकते हैं
🔥 10 Lines on Parsi New Year In Hindi । पारसी नववर्ष पर 10 लाइन्स पर यह निबंध बच्चो (kids) और class 1, 2, 3, 4, 5 के विद्यार्थियों के लिए लिखा गया है।
- पारसी नववर्ष को नौरोज भी कहते हैं।
- ईरानी कैलेंडर के पहले महीने के पहले दिन पारसी नववर्ष मनाया जाता हैं।
- बाल्कन, मध्य एशिया , पश्चिम एशिया जैसे क्षेत्रों में ये 3000 सालो से मनाया जाता हैं।
- यह दिन इनके लिए नया दिन कहलाता है।
- यह दिन पारसी लोगो के लिए खुशियां लता हैं।
- इस दिन लोग एक दूसरे को तोफे और बधाइयां देते हैं।
- यह त्यौहार की तरह मनाया जाता हैं जैसे भारतीय नववर्ष मनाते हैं।
- यह मूल रूप से ईरान मैं शुरू हुआ था पर समय के साथ पारसी लोगो के बिखराव से हर जगह मनाया जाने लगा।
- लोग आपस में मिलते हैं और एक दूसरे को गले लगाते हैं।
- यह दिन पारसी लोगो के लिए मुसीबतों में खुशियां ढूंढने का प्रतीक हैं।
👉 हम आशा करते है की आप सभी को पारसी नववर्ष पर छोटा सा लेख / निबंध पारसी नववर्ष पर 10 लाइन्स पसंद आया होगा। आप इस लेख को अपने स्कूल में (10 Lines on Parsi New Year In Hindi) के रूप में भी प्रयोग कर सकते है।
विनम्र अनुरोध:
तो इस प्रकार “10 Lines on Parsi New Year In Hindi । पारसी नववर्ष पर 10 लाइन्स” पूरा होता है। हमने पूरी कोशिश की है कि इस निबंध में कोई गलती न हो। लेकिन फिर भी यदि आपको किसी भी प्रकार की त्रुटि दिखाई दे तो आप बेझिझक हमें ईमेल कर सकते हैं। भविष्य में हम इसी प्रकार आपको उच्च गुणवत्ता के, सुपाठ्य और सरल हिंदी निबंध प्रदान करते रहेंगे।