👀 इस पेज पर नीचे लिखा हुआ डॉ ए0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम पर 10 पंक्तियाँ निबंध (Dr. A. P. J. Abdul Kalam 10 Lines Essay in Hindi) आप को अपने स्कूल प्रोजेक्ट के लिए निबंध लिखने में सहायता कर सकता है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कई 10 वाक्य विषयों पर हिंदी में निबंध मिलेंगे (👉 10 Lines in Hindi | हिंदी में 10 वाक्य ), जिन्हे आप पढ़ सकते है, तथा आप उन सब विषयों पर अपना निबंध लिख कर साझा कर सकते हैं
डॉ ए0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम पर 10 पंक्तियाँ निबंध
Dr. A. P. J. Abdul Kalam 10 Lines Essay in Hindi
🚀 डॉ ए0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम पर 10 पंक्तियाँ निबंध (Dr. A. P. J. Abdul Kalam 10 Lines Essay in Hindi) पर यह निबंध बच्चो (kids) और class 1, 2, 3, 4, 5 के विद्यार्थियों के लिए लिखा गया है।
हमारे देश भारत में अनगिनत बुद्धिसंपन्न और असीम जागरुकता के लोगों का जन्म हुआ है। बीती सदी की ही बात करें तो ऐसे सैकड़ों लोगों के नाम गिनाये जा सकते हैं। उन्हीं नामों में से एक नाम है- डॉ ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम। यह हम सभी के लिये खासकर युवाओं और विद्यार्थियों के लिये प्रेरणा के स्रोत हैं। इनका मुख्य कार्यक्षेत्र विज्ञान था साथ ही ये भारत के राष्ट्रपति पद पर भी रह चुके हैं। इसके बावजूद उन्होंने कई प्रेरक पुस्तकों का लेखन भी किया है। आइये ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम के जीवन और कर्तत्व से संबंधित आवश्यक बातें समझने का प्रयास करते हैं इन (Dr. A. P. J. Abdul Kalam 10 Lines Essay in Hindi) दस पंक्तियों में-
डॉ ए0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम पर 10 पंक्तियाँ निबंध (Dr. A. P. J. Abdul Kalam 10 Lines Essay in Hindi) प्रारूप १
1. एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था।
2. इनके माता-पिता का नाम जैनुलाब्दीन तथा आशियम्मा था। वे बहुत गरीब थे उनके पिता का कार्य अपनी नावों को किराये पर देना था।
3. एपीजे अब्दुल कलाम का पूरा नाम अबुल पाकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम था।
4. वे बचपन से तेज बुद्धि और परिश्रमी थे। प्रात:काल करीब पाँच बजे ही वे ट्यूशन पढ़ने जाया करते थे और धनार्जन के लिये अखबार भी बाँटने जाते थे।
5. उन्होंने सन् 1954 में सेंट जोसेफ कॉलेज से स्नातक तथा वर्ष 1960 में चेन्नई स्थित MIT से एयरस्पेस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की।
6. इसके उपरांत वे DRDO में एक साइंन्टिस्ट के रूप में जुडे और कई प्रोजेक्ट पर सफल कार्य किया।
7. डॉ विक्रम साराभाई के नेतृत्व में भी इन्होंने कार्य किया तथा 1998 में हुए परमाणु परीक्षण की समिति के भी प्रमुख सदस्य थे।
8. अब्दुल कलाम को भारत को मिसाइल मैन भी कहा जाता है। इसका कारण उनके द्वारा भारत के मिसाइल क्षेत्र और अग्नि तथा पृथ्वी जैसी मिसाइलों के विकास में दिया गया योगदान है।
9. वे सन् 2002 में भारत के राष्ट्रपति भी बने और अपने प्रयासों से देश को महाशक्ति बनाया।
10. अब्दुल कलाम जीवन भर विज्ञान के प्रति समर्पित रहे और विवाह भी नहीं किया। उनकी आत्मकथा “मेरी जीवन यात्रा” में उनके जीवन का विस्तृत वर्णन भी है।
विनम्र अनुरोध:
तो मित्रों हम आशा करते हैं कि आपको यह निबंध ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम पर दस पंक्तियाँ (10 Lines on A.P.J. Abdul Kalam in Hindi / Dr. A. P. J. Abdul Kalam 10 Lines Essay in Hindi) निबंध पसंद आय़ा होगा। वैसे तो हमारा पूरा प्रयास रहा है कि इसमें किसी प्रकार की कोई त्रुटि न हो लेकिन फिर भी य़दि आपको इसमें कोई त्रुटि दिखाई देती है तो आप हमें अपने सुझाव ईमेल के माध्यम से भेज सकते हैं। हमें बेहद प्रसन्नता होगी और हम आपके कदम की सराहना करेंगे।
यदि आपके मन में इस निबंध (10 Lines on A.P.J. Abdul Kalam in Hindi / Dr. A. P. J. Abdul Kalam 10 Lines Essay in Hindi) को लेकर कोई सुझाव है या आप चाहते हैं कि इसमें कुछ और जोड़ा जाना चाहिए, तो इसके लिए आप नीचे Comment सेक्शन में आप अपने सुझाव लिख सकते हैं आपके इन सुझाव / विचारों से हमें कुछ सीखने और सुधारने का मौका मिलेगा |
यदि आपको यह लेख ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम पर 10 वाक्य / ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम पर 10 लाइन (10 Lines on A.P.J. Abdul Kalam in Hindi / Dr. A. P. J. Abdul Kalam 10 Lines Essay in Hindi) अच्छा लगा हो इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को व्यक्त करने के लिए कृपया इस पोस्ट को नीचे दिए गए Social Networks लिंक का उपयोग करते हुए शेयर (Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn, Whatsapp, Telegram इत्यादि) कर सकते है |