👀 “ मेरा मतदान हिंदी निबंध“ पर लिखा हुआ यह निबंध (Essay on Voting in Hindi) आप को अपने स्कूल या फिर कॉलेज प्रोजेक्ट के लिए निबंध लिखने में सहायता कर सकता है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कही विषयों पर हिंदी में निबंध मिलेंगे (👉 निबंध सूचकांक), जिन्हे आप पढ़ सकते है, तथा आप उन सब विषयों पर अपना निबंध लिख कर साझा कर सकते हैं
मेरा मतदान हिंदी निबंध
Essay on Voting in Hindi
⚖️ मेरा मतदान हिंदी निबंध (Essay on Voting in Hindi) पर यह निबंध class 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए और अन्य विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लिखा गया है।
प्रस्तावना
दुनिया में सरकार तथा अलग-अलग प्रकार के संगठन चलाने में मतदान की अहम भूमिका रहती है। मतदान एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा लोग अपने मत अपने प्रिय नेता या प्रत्याशी को देकर उसे विजय बनाते हैं। एक प्रकार से यह मतदाताओं का अपने प्रत्याशी को खुला समर्थन होता है। इसके अलावा यह मतदाता का अधिकार भी होता है कि वह स्वतंत्रता से अपना मत दे। इस मत प्रणाली का उपयोग कई देश करते हैं।
मतदान की अहमियत
मतदान की अहमियत या महत्व हम सभी अच्छी प्रकार से जानते हैं। जिस प्रकार बूँद-बूँद करके सागर बनता है उसी प्रकार मतदान में लाखों-करोड़ों की संख्या में मतदाता अपने मत देते हैं। और परिणाम में योगदान देते हैं। इसमें किसी तरह के भेदभाव या छल की संभावना नहीं होती है।
बहुत से मतदाता अपने मतदान के अधिकार को लेकर अधिक जागरुक नहीं होते। इनमें अधिकतर कम शैक्षिक स्तर वाले व सामाजिक तौर पर कम सक्रिय लोग आते हैं। परंतु सभी को यह समझना चाहिए कि मतदान किसी एक वर्ग विशेष के लिये आयोजित नहीं होता। यह देश/प्रदेश की समस्त जनता के लिये होता है। और इसी के द्वारा उन्हें मिलने वाली रोजमर्रा के आवश्यक सुविधाएं निर्धारित होती हैं। इसीलिये मतदान की हमारी समझ और ज्ञान को बढ़ाना आवश्यक होता है।
लोकतंत्र की नींव: मतदान
हमारे देश की भाँति कई अन्य देशों में भी सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था के द्वारा चलती है। लोकतंत्र का अर्थ लोगों के द्वारा चुने हुए तंत्र व सरकार से होता है। इसे अंग्रजी में Democracy नाम दिया गया है। Democracy को 16वें अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने इस प्रकार परिभाषित किया है-
Democracy is the government of the people, for the people and by the people.
अर्थात लोकतंत्र ऐसी राजकीय व्यवस्था है जो जनता की होती है तथा जनता के लिये काम करती है व उन्हीं के द्वारा चुनी जाती है।
लोकतंत्र का आधार मतदान ही होता है। इसी की बदौलत आने वाली सरकार का निर्माण संभव हो पाता है। मतदान का अधिकार 18 वर्ष से अधिक की आयु वाले व्यक्तियों को प्राप्त होता है। 18 वर्ष से अधिक के बच्चों को वयस्क कहलाने और मतदान करने का अधिकार तो मिल जाता है। किन्तु इन विषयों में उनकी समझ लगभग कच्ची ही होती है। सही प्रकार से अपने मत का उपयोग करने के लिये उनमें तथ्यों का विश्लेषण करके निर्णय लेने की योग्यता होनी आवश्यक है। इसीलिये मेरे पिता ने भी मेरा इस संबंध में मार्गदर्शन किया जो आगे वर्णित है।
मेरा मतदान
वर्ष 2019 में मैंने अपने पहले मतदान में हिस्सा लिया। यह लोकसभा चुनाव था। मुझे स्मरण है कि उस दिन मेरे पिता ने मुझे मेरे मत का सही उपयोग करने के लिये कुछ बातें बतायीं थीं, जो मुझे अब भी याद हैं। उन्होंने राजनीति, जनता और देश प्रेम के आपसी संबंध पर जो भी बताया उसे मैंने रुचिपूर्वक सुना।
इसके उपरांत मैंने विचार करके ही अपना मत दिया। जिन अहम मुद्दों पर मैंने विचारा उनमें सुरक्षा, रोजगार, सड़क-परिवहन, शैक्षिक और सांस्कृतिक विकास आदि मुख्य थे। हालांकि आज भी ये सभी ही चुनाव व मतदाताओं के समक्ष अहम मुद्दे बने हुए हैं। वर्तमान में भी इसी वर्ष के उत्तर प्रदेश के चुनाव में मुझे अपना मत देने का अवसर मिला है। इस बार भी मैं अपने समझ से अपने मत का सदुपयोग करूंगा।
उपसंहार
मतदान का विषय बहुत ही दिलचस्प है। कई लोगों द्वारा इसे पर्याप्त महत्व नहीं दिया जाता क्योंकि ये राजनीति से जुड़ा है और वे लोग राजनीति के मार्ग को गलत समझते हैं। लेकिन यह उतना ही आवश्यक है और अपना निर्णायक पक्ष रखता है। देश के संपूर्ण राजनैतिक और आर्थिक क्षेत्र की दिशा मतदान या चुनावों से ही तय होती है। आशा है हम सभी मतदान के अपने अधिकारों का उपयोग समुचित रूप से करेंगे और अच्छे से अच्छी सरकार का निर्माण कर देश के विकास में सहयोग करेंगे।
-|| धन्यवाद ||-
👉 यदि आपको मेरा मतदान हिंदी निबंध (Essay on Voting in Hindi) प्रारूप १ लिखा हुआ पसंद आया हो, तो इस निबंध को आप अपने दोस्तों के साथ साझा करके उनकी मदद कर सकते हैं |
👉 आप नीचे दिये गए छुट्टी पर निबंध पढ़ सकते है और आप अपना निबंध साझा कर सकते हैं |
विनम्र अनुरोध:
तो मित्रों, इस प्रकार मेरा मतदान हिंदी निबंध (Essay on Voting in Hindi) प्रारूप १/२ समाप्त होता है। हमने पूरी कोशिश की है कि इस निबंध में किसी प्रकार की त्रुटि न हो, लेकिन फिर भी भूलवश कोई त्रुटि हो गयी हो तो आप अपने सुझाव हमें ईमेल कर सकते हैं। हम आपके सकारात्मक कदम की सराहना करेंगे। हम आपके लिये भविष्य में इसी प्रकार मेरा मतदान हिंदी निबंध (Essay on Voting in Hindi) की भाँति अन्य विषयों पर भी उच्च गुणवत्ता के सरल और सुपाठ्य निबंध प्रस्तुत करते रहेंगे।
यदि आपके मन में इस मेरा मतदान हिंदी निबंध (Essay on Voting in Hindi)को लेकर कोई सुझाव है या आप चाहते हैं कि इसमें कुछ और जोड़ा जाना चाहिए, तो इसके लिए आप नीचे Comment सेक्शन में आप अपने सुझाव लिख सकते हैं आपकी इन्हीं सुझाव / विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिलेगा |
🔗 यदि आप इस निबंध (Essay on Voting in Hindi) से लाभान्वित हुए हों तो आप इसे सोशल मीडिया पर अपने मित्रों व सहपाठियों के साथ Facebook, Whatsapp, Telegram, Email आदि के माध्यम से शेयर भी कर सकते हैं। क्योंकि, ज्ञान बाँटने से बढ़ता है। भविष्य में हम इसी प्रकार आपको “ मेरा मतदान हिंदी निबंध” की भाँति अन्य विभिन्न उच्च गुणवत्ता के निबंध सरल और सुपाठ्य भाषा में प्रदान करते रहेंगे।
-|| जय हिंद ||-