वायु प्रदूषण पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 Lines on Air Pollution in Hindi)

Loading

👀 इस पेज पर नीचे लिखा हुआ वायु प्रदूषण पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 Lines on Air Pollution in Hindi) आप को अपने स्कूल प्रोजेक्ट के लिए निबंध लिखने में सहायता कर सकता है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कई 10 वाक्य विषयों पर हिंदी में निबंध मिलेंगे (👉 100 शब्दों तक का हिंदी निबंध), जिन्हे आप पढ़ सकते है, तथा आप उन सब विषयों पर अपना निबंध लिख कर साझा कर सकते हैं

वायु प्रदूषण पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ
10 Lines on Air Pollution in Hindi

  1. वायु प्रदूषण दुनिया के सामने एक जटिल समस्या है।
  2. वातावरण में अनेक प्रकार की अन-चाही गैसे और धुँआ मिलता हैं जिससे वायुमंडल दूषित होता हैं, इसे ही वायुप्रदूषण कहते हैं । 
  3. वातावरण में घुलने वाली अनेक प्रकार की गैसें और धुंआ इसका मुख्य कारण हैं ।
  4. आजकल शहरो में लोग कचरे को इकट्ठा करके उसे जलाते हैं जिसके कारण भी वायु दूषित होती हैं 
  5. कारखानों से निकलने वाला जहरीला धुँआ वायुमंडल को बड़े स्तर पर दूषित करता हैं ।
  6. मोटर गाड़ियों से निकलने वाला धुँआ भी वायुप्रदूषण का एक मुख्य कारण हैं ।
  7. वायुप्रदूषण से वातावरण में कार्बन-डाईओक्साड की मात्र बढ़ती जा रही हैं ।
  8. बढ़ता वायु प्रदुषण मानव जीवन के सामने ग्लोब वार्मिंग की बहुत बड़ी समस्या लेकर आया हैं ।
  9. सरकार को वायुप्रदुषण को रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने की आवश्यकता हैं ।
  10. हम सबको मिलकर इस समस्या का सामना करना होगा और सभी को जागरूक बनाना होगा ।

👉 हम आशा करते है की आप सभी को वायु प्रदूषण पर छोटा सा लेख / निबंध वायु प्रदूषण पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ पसंद आया होगा। आप इस लेख को अपने स्कूल में (10 Lines on Air Pollution in Hindi) के रूप में भी प्रयोग कर सकते है।

विनम्र अनुरोध:

तो इस प्रकार “वायु प्रदूषण पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 Lines on Air Pollution in Hindi)” पूरा होता है। हमने पूरी कोशिश की है कि इस निबंध में कोई गलती न हो। लेकिन फिर भी यदि आपको किसी भी प्रकार की त्रुटि दिखाई दे तो आप बेझिझक हमें ईमेल कर सकते हैं। भविष्य में हम इसी प्रकार आपको उच्च गुणवत्ता के, सुपाठ्य और सरल हिंदी निबंध प्रदान करते रहेंगे।

Leave a Comment