पेड़ बचाओ हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 Lines On Save Trees In Hindi)

Loading

👀 इस पेज पर नीचे लिखा हुआ पेड़ बचाओ हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 Lines On Save Trees In Hindi) आप को अपने स्कूल प्रोजेक्ट के लिए निबंध लिखने में सहायता कर सकता है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कई 10 वाक्य विषयों पर हिंदी में निबंध मिलेंगे (👉 100 शब्दों तक का हिंदी निबंध), जिन्हे आप पढ़ सकते है, तथा आप उन सब विषयों पर अपना निबंध लिख कर साझा कर सकते हैं

पेड़ बचाओ हिंदी में 10 पंक्तियाँ
वृक्ष संरक्षण पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ
10 Lines On Save Trees In Hindi

  1. धरती पर जीवन को संभव बनाने में पेड़-पौधे अहम भूमिका निभाते हैं।
  2. पेड़ से हमें ऑक्सीजन मिलती है, जिसे हम सांस के जरिए अंदर लेते हैं।
  3. वृक्षों की उपयोगिता के कारण लोगों ने इसका अत्यधिक दोहन शुरू कर दिया हैं ।
  4. वातावरण में ऑक्सीजन का अनुपात बनाए रखने के लिए हमें पेड़ों को काटने से बचना चाहिए।
  5. वृक्षों का दोहन यदि ऐसा ही चलता रहा तो वायुमंडल में औक्सीजन की कमी और कार्बन डाई आक्साइड अधिक हो जाएगी ।
  6. पेड़ों की कटाई को तुरंत रोका जाना चाहिए और अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाये जाने चाहिए।
  7. पेड़ों का संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है, पेड़ों की अनावश्यक कटाई को रोकना बहुत जरूरी है।
  8. सरकार के द्वारा जंगल को बचने के लिए अनेक कदम उठाये गए हैं , परन्तु इन पर अमल नही किया गया ।
  9. सरकार को सख्ती से वनों की कटाई को रोकना चाहिए और अधिक से अधिक वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करना चाहिए।
  10. वृक्ष संरक्षण और वृक्षारोपण के इस महत्वपूर्ण कार्य में हम सभी को मिलकर काम करना होगा।

👉 हम आशा करते है की आप सभी को वृक्ष संरक्षण पर छोटा सा लेख / निबंध पेड़ बचाओ हिंदी में 10 पंक्तियाँ पसंद आया होगा। आप इस लेख को अपने स्कूल में (10 Lines On Save Trees In Hindi) के रूप में भी प्रयोग कर सकते है।

विनम्र अनुरोध:

तो इस प्रकार “पेड़ बचाओ हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 Lines On Save Trees In Hindi)” पूरा होता है। हमने पूरी कोशिश की है कि इस निबंध में कोई गलती न हो। लेकिन फिर भी यदि आपको किसी भी प्रकार की त्रुटि दिखाई दे तो आप बेझिझक हमें ईमेल कर सकते हैं। भविष्य में हम इसी प्रकार आपको उच्च गुणवत्ता के, सुपाठ्य और सरल हिंदी निबंध प्रदान करते रहेंगे।

Leave a Comment