👀 इस पेज पर नीचे लिखा हुआ छोटी दिवाली पर 10 लाइन निबंध (10 Lines on Chhoti Diwali in Hindi) आप को अपने स्कूल प्रोजेक्ट के लिए निबंध लिखने में सहायता कर सकता है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कई 10 वाक्य विषयों पर हिंदी में निबंध मिलेंगे (👉 100 शब्दों तक का हिंदी निबंध), जिन्हे आप पढ़ सकते है, तथा आप उन सब विषयों पर अपना निबंध लिख कर साझा कर सकते हैं
छोटी दिवाली पर 10 लाइन निबंध
10 Lines on Chhoti Diwali in Hindi
10 Lines on Chhoti Deepawali Festival in Hindi
🔥 छोटी दिवाली पर 10 लाइन निबंध पर यह निबंध बच्चो (kids) और class 1, 2, 3, 4, 5 के विद्यार्थियों के लिए लिखा गया है।
10 Lines on Chhoti Diwali in Hindi Sample 1
- यह दिन भी दिवाली के पांच प्रमुख दिनों में से एक हैं।
- इस दिन का हिंदू धर्म में अपना महत्व हैं।
- इस दिन को रूप चतुर्दशी और नरक चतुर्दशी के नाम से जाना जाता हैं।
- यह बड़ी दिवाली से एक दिन पहले मनाया जाता हैं।
- इस दिन लोग यम देवता की पूजा करते हैं।
- इस दिन घर में पांच दिये जलाए जाते हैं।
- इस दिन यम की पूजा इसलिए की जाती हैं ताकि घर में कोई अकाल मृत्यु ना हो।
- इस दिन को किसी भी नए शुभ कार्य की शुरुआत के लिए अच्छा माना जाता हैं।
- इस दिन दीपदान भी किया जाता हैं।
- इस दिन लोग अच्छे स्वास्थ्य की भी कामना करते हैं।
👉 हम आशा करते है की आप सभी को Chhoti Diwali पर छोटा सा लेख / निबंध छोटी दिवाली पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ पसंद आया होगा। आप इस लेख को अपने स्कूल में (10 Lines on Chhoti Diwali in Hindi) के रूप में भी प्रयोग कर सकते है।
विनम्र अनुरोध:
तो इस प्रकार “छोटी दिवाली पर 10 लाइन निबंध (10 Lines on Chhoti Diwali in Hindi)” पूरा होता है। हमने पूरी कोशिश की है कि इस निबंध में कोई गलती न हो। लेकिन फिर भी यदि आपको किसी भी प्रकार की त्रुटि दिखाई दे तो आप बेझिझक हमें ईमेल कर सकते हैं। भविष्य में हम इसी प्रकार आपको उच्च गुणवत्ता के, सुपाठ्य और सरल हिंदी निबंध प्रदान करते रहेंगे।