हॉकी पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 Lines On Hockey In Hindi)

Loading

👀 इस पेज पर नीचे लिखा हुआ हॉकी पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 Lines On Hockey In Hindi) आप को अपने स्कूल प्रोजेक्ट के लिए निबंध लिखने में सहायता कर सकता है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कई 10 वाक्य विषयों पर हिंदी में निबंध मिलेंगे (👉 हिंदी में 10 वाक्य), जिन्हे आप पढ़ सकते है, तथा आप उन सब विषयों पर अपना निबंध लिख कर साझा कर सकते हैं

हॉकी पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ
10 Lines On Hockey In Hindi

👉 हॉकी पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 Lines On Hockey In Hindi) पर यह निबंध बच्चो (kids) और class 1, 2, 3, 4, 5 के विद्यार्थियों के लिए लिखा गया है।

  1. हॉकी मेरा प्रिय खेल है ।
  2. हॉकी बहुत सारे देश में खेला जाता है । पर हॉकी भारत का राष्ट्रीय खेल है ।
  3. यह खेल 2 टीमों के बीच में खेला जाता है । एक टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं ।
  4. यह खेल बड़े मैदान में खेला जाता है ।
  5. हॉकी को भारत का राष्ट्रीय खेल इसीलिए माना गया की, 1928 से लेकर 1956 तक लगातार हॉकी मे भारत विश्व चैंपियन बनता था ।
  6. 1928 में भारत पहली बार हॉकी में विश्व विजेता बना था ।
  7. हॉकी के खेल में जो टीम सबसे ज्यादा गोल करती  है, वह टीम खेल को समय के समाप्ति के बाद विजेता घोषित किया जाता है। 
  8. हॉकी खेल को पूरे 60 मिनट तक खेला जाता है, 60 मिनट में इस खेल को 15 मिनट के चार भाग में खेला जाता है ताकि खिलाड़ियों को कुछ समय का आराम मिल सके।
  9. ध्यानचंद को हॉकी का भगवान माना जाता है  । क्योंकि वह हॉकी खेलने में बहुत माहिर है ।
  10. हमारे देश में लोगों को हॉकी बहुत पसंद है ।

👉 हम आशा करते है की आप सभी को हॉकी पर छोटा सा लेख / निबंध हॉकी पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ पसंद आया होगा। आप इस लेख को अपने स्कूल में (10 Lines On Hockey In Hindi) के रूप में भी प्रयोग कर सकते है।

विनम्र अनुरोध:

तो इस प्रकार “हॉकी पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 Lines On Hockey In Hindi)” पूरा होता है। हमने पूरी कोशिश की है कि इस निबंध में कोई गलती न हो। लेकिन फिर भी यदि आपको किसी भी प्रकार की त्रुटि दिखाई दे तो आप बेझिझक हमें ईमेल कर सकते हैं। भविष्य में हम इसी प्रकार आपको उच्च गुणवत्ता के, सुपाठ्य और सरल हिंदी निबंध प्रदान करते रहेंगे।

Leave a Comment