10 Lines on Jivitputrika/Jitiya Puja in Hindi | जितिया पूजा पर 10 वाक्य

Loading

👀 इस पेज पर नीचे लिखा हुआ जितिया पूजा पर 10 वाक्य (10 Lines on Jivitputrika/Jitiya Puja in Hindi) आप को अपने स्कूल प्रोजेक्ट के लिए निबंध लिखने में सहायता कर सकता है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कई 10 वाक्य विषयों पर हिंदी में निबंध मिलेंगे (👉 100 शब्दों तक का हिंदी निबंध), जिन्हे आप पढ़ सकते है, तथा आप उन सब विषयों पर अपना निबंध लिख कर साझा कर सकते हैं

🔥 10 Lines on Govardhan Puja In Hindi । गोवर्धन पूजा पर 10 लाइन्स पर यह निबंध बच्चो (kids) और class 1, 2, 3, 4, 5 के विद्यार्थियों के लिए लिखा गया है।


जितिया पूजा पर 10 वाक्य
10 Lines on Jivitputrika/Jitiya Puja in Hindi


  1. यह एक हिंदू त्यौहार हैं।
  2. इस दिन माताएं अपने बच्चो के लिए वर्त रखती हैं।
  3. इस दिन फल, मिठाई आदि की भेट चढ़ाई जाती हैं।
  4. इस दिन एक खास व्यंजन खस्ता का भी प्रसाद चढ़ता हैं।
  5. सभी औरतें नदी या तालाब के किनारे एकत्रित होकर पूजा करती हैं।
  6. यह त्यौहार अश्विन मास में मनाया जाता हैं।
  7. इस पूजा में सभी मां अपने बच्चो के हित और लंबी आयु की प्रार्थना करती हैं।
  8. इस पूजा के लिए सभी औरतें सुबह स्नान करती हैं।
  9. सुबह सात्विक भोजन किया जाता है फिर पूरे दिन निर्जल वर्त रखा जाता हैं।
  10. यह हिंदू धर्म में माताओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण पूजा हैं।

👉 हम आशा करते है की आप सभी को गोवर्धन पूजा पर छोटा सा लेख / निबंध जितिया पूजा पर 10 वाक्य पसंद आया होगा। आप इस लेख को अपने स्कूल में (10 Lines on Jivitputrika/Jitiya Puja in Hindi) के रूप में भी प्रयोग कर सकते है।

विनम्र अनुरोध:

तो इस प्रकार “जितिया पूजा पर 10 वाक्य (10 Lines on Jivitputrika/Jitiya Puja in Hindi)” पूरा होता है। हमने पूरी कोशिश की है कि इस निबंध में कोई गलती न हो। लेकिन फिर भी यदि आपको किसी भी प्रकार की त्रुटि दिखाई दे तो आप बेझिझक हमें ईमेल कर सकते हैं। भविष्य में हम इसी प्रकार आपको उच्च गुणवत्ता के, सुपाठ्य और सरल हिंदी निबंध प्रदान करते रहेंगे।

Leave a Comment