पृथ्वी बचाओ पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 Lines on Save Earth in Hindi)

Loading

👀 इस पेज पर नीचे लिखा हुआ पृथ्वी बचाओ पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 Lines on Save Earth in Hindi) आप को अपने स्कूल प्रोजेक्ट के लिए निबंध लिखने में सहायता कर सकता है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कई 10 वाक्य विषयों पर हिंदी में निबंध मिलेंगे (👉 100 शब्दों तक का हिंदी निबंध), जिन्हे आप पढ़ सकते है, तथा आप उन सब विषयों पर अपना निबंध लिख कर साझा कर सकते हैं


पृथ्वी बचाओ पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ
10 Lines on Save Earth in Hindi


🌎 पृथ्वी बचाओ पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 Lines on Save Earth in Hindi) पर यह निबंध बच्चो (kids) और class 1, 2, 3, 4, 5 के विद्यार्थियों के लिए लिखा गया है।

ब्रह्मांड में पृथ्वी ही एक ऐसा ग्रह है जिस पर जीवन संभव है। इसका कारण है कि पृथ्वी पर जल और वायु आदि तत्व पर्याप्त मात्रा में मौजूद हैं। ये तत्व हमारे जीवन के लिये अति आवश्यक हैं। किंतु आजकल ये तत्व बहुत तेजी से प्रदूषित हो रहे हैं और इनका क्षय भी हो रहा है। इनमें हमारी पृथ्वी भी सम्मिलित है। पृथ्वी पर सभी प्राकृतिक संसाधनों का व्यक्ति दोहन कर रहा है। मृदा, वृक्ष, जल, वायु आदि का निरंतर शोषण किया जा रहा है। इसीलिये आज के समय हमें पृथ्वी बचाओ जैसा नारा देकर सभी को जागरुक करना पड़ता है। आइये पृथ्वी बचाओ से संबंधित अन्य बातें और इसमें कर्तव्य क्या है, ये जानते हैं।


पृथ्वी बचाओ पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 Lines on Save Earth in Hindi) प्रारूप १

  1. पृथ्वी पर पाये जाने वाली मृदा का संरक्षण होना अनिवार्य है ताकि हमारी कृषि गुणवत्ता पूर्ण हो सके।
  2. पृथ्वी पर पायी जाने वाली जलवायु के असंतुलन को नियंत्रित और संतुलन में लाने के लिये जल का बचाव होना चाहिए।
  3. जलवायु को संतुलित करने के लिये वायु में मिश्रित होने वाले हानिकारक गैसों का निष्कासन कम करना चाहिए।
  4. पृथ्वी पर वर्तमान जनसंख्या भी बढ़ती परेशानियों का कारण है और इस पर नियंत्रण पूरे विश्व की सर्वप्रथम आवश्यकता है।
  5. यदि जनसंख्या वृद्धि रोकी जा सकी तो हम सभी को पर्याप्त मात्रा में अन्न और शिक्षा जैसी मौलिक सुविधाएं सुलभ हो सकेंगी।
  6. प्रदूषण से उत्पन्न होने वाली गैसों का निष्कासन कम करने में इलेक्ट्रिक वाहन अहम भूमिका निभा सकते हैं।
  7. वृक्षारोपण करने से हम पर्यावरण के असंतुलन को भी बहुत हद तक संतुलन में ला सकते हैं।
  8. बाढ़ और बादल फटने जैसी आपदाओं से निपटने के लिये पहले से बाँध और अन्य आवश्यक उपाय किये जाएं तो अच्छा है।
  9. इस तकनीकी युग में हमें बैटरी, पॉलीथिन, प्लास्टिक आदि वस्तुओं को मैदान या मिट्टी से भरी जगहों पर नहीं फेंकना चाहिए बल्कि उसे डिस्पोज करके ही नष्ट करना चाहिए।
  10. “पृथ्वी बचाओ”, की बात नयी पीढ़ी तक आसान और वैज्ञानिक तरीके से प्रकट करनी चाहिए। इसके लिये सोशल मीडिया एक सर्वश्रेष्ठ माध्यम है।
अगर आपको यह वीडियो (10 Lines on Save Earth in Hindi) उपयोगी लगा हो तो eWritingCafe का YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ।

विनम्र अनुरोध: 

आशा है कि आपको पृथ्वी बचाओ विषय पर 10 लाइन का यह निबंध पसंद आया होगा, और आप इसे पढ़कर लाभान्वित हुए होंगे। आप से निवेदन है कि इस निबंध “पृथ्वी बचाओ पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 Lines on Save Earth in Hindi)” में आपको कोई भी त्रुटि दिखाई दे तो हमें ईमेल जरूर करे। हमें बेहद प्रसन्नता होगी तथा हम आपके सकारात्मक कदम की सराहना करेंगे। हम आपके लिये भविष्य में इसी प्रकार पृथ्वी बचाओ पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 Lines on Save Earth in Hindi) की भाँति अन्य विषयों पर भी उच्च गुणवत्ता के सरल और सुपाठ्य निबंध प्रस्तुत करते रहेंगे।

यदि आपके मन में इस निबंध (Essay) को लेकर कोई सुझाव है या आप चाहते हैं कि इसमें कुछ और जोड़ा जाना चाहिए, तो इसके लिए आप नीचे Comment सेक्शन में आप अपने सुझाव लिख सकते हैं आपकी इन्हीं सुझाव / विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिलेगा |


🔗 यदि आपको यह लेख पृथ्वी बचाओ पर हिंदी में 10 पंक्तियाँ (10 Lines on Save Earth in Hindi) अच्छा लगा हो इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को निचे दिए गए Social Networks लिंक का उपयोग करते हुए शेयर (Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn, Whatsapp, Telegram इत्यादि) कर सकते है | भविष्य में इसी प्रकार आपको अच्छी गुणवत्ता के, सरल और सुपाठ्य हिंदी निबंध प्रदान करते रहेंगे।

Leave a Comment