👀 सहकर्मी के विदाई पर लिखा हुआ यह भाषण सहकर्मी के लिए हिंदी में विदाई भाषण (Farewell Speech in Hindi for Colleague) आप को अपने स्कूल या फिर कॉलेज प्रोजेक्ट के लिए भाषण या भाषण देने में सहायता कर सकता है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कई विषयों पर हिंदी में भाषण मिलेंगे (👉 हिंदी में भाषण विषयों की सूची), जिन्हे आप पढ़ सकते है, तथा आप उन सब विषयों पर अपना भाषण लिख कर साझा कर सकते हैं
सहकर्मी के लिए हिंदी में विदाई भाषण
Farewell Speech in Hindi for Colleague
विदाई एक ऐसी चीज़ है, जो सबकी होती है। स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, कंपनी आदि सभी जगह काम करने वाले कर्मचारियों या सहयोगियों को एक दिन उस स्थान को छोड़कर जाना ही पड़ता है। ऐसे में हम चाहते हैं कि अपने प्रिय सहयोगी द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा हम एक अच्छे से भाषण के रूप में करें। ताकि उन्हें वह जीवनभर याद रहे। इसलिए आज इस पोस्ट में हम सहयोगी विदाई भाषण इन हिंदी / सहकर्मी के लिए हिंदी में विदाई भाषण (Farewell Speech in Hindi for Colleague) के तहत आपके लिए एक ऐसा बेहतरीन भाषण लेकर आए हैं। जिसे आप कहीं भी अपने सहयोगी के लिए बोल सकते हैं।
इस भाषण “सहकर्मी के लिए हिंदी में विदाई भाषण (Farewell Speech in Hindi for Colleague)” को प्रस्तुत करते हुए हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि आप इसे जिस भी जगह पर पढ़ेंगे, यह वहां पर उपस्थित सभी लोगों का दिल जीत लेगा। इसके साथ ही आप यह भाषण अपने जिस भी सहयोगी को सुनाएंगे, वह आपके दिल के और भी ज़्यादा करीब आ जाएगा। इसलिए आप इस भाषण को पूरा ज़रूर पढ़ें।
सहकर्मी के लिए हिंदी में विदाई भाषण (Farewell Speech in Hindi for Colleague) प्रारूप १
मेरे आदरणीय बॉस, सभी कर्मचारी और प्रिय सहयोगियों… आप सभी का आज के इस विदाई समारोह में स्वागत है। मैं अपने बॉस का/की बहुत ही शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने आज मुझे इस मौके पर अपने सहयोगी राहुल (सहयोग कर्मचारी का नाम) की विदाई के मौके पर यह सहयोगी विदाई भाषण प्रस्तुत करने का मौका दिया।
राहुल न केवल मेरा सहयोगी है, बल्कि वह मेरा प्यारा दोस्त भी है। राहुल एक अच्छा कर्मचारी होने के साथ ही एक अच्छा इंसान भी है। इसने ही मुझे सिखाया कि मिल जुलकर काम करने में एक अलग ही मज़ा है। राहुल ने अपने दोस्त होने का फ़र्ज़ तो निभाया ही, साथ ही मेरी सफलता के पीछे भी मेरे सहयोगी मेरे दोस्त राहुल का हाथ है। मैं अकसर छोटी छोटी समस्या के आने से घबरा जाता था और अपना कॉन्फिडेंस खोने लगता था, लेकिन मेरे प्रिय मित्र राहुल ने मुझे मुश्किल समय में धैर्य रखना और परिस्थियों से लड़ना सिखाया।
राहुल एक ऐसा सकारात्मक व्यक्ति है, जो बड़ी से बड़ी परेशानी आने पर भी नकारात्मक सोच को खुद पर हावी नहीं होने देता। बड़ी से बड़ी समस्या को भी यह बहुत ही सकारात्मकता के साथ हल करता है। राहुल एक ऐसा व्यक्ति है, जिसने कभी भी अपनी काम की परेशानी को अपने चेहरे पर न लाकर एक प्यारी मुस्कान के साथ उन समस्याओं का सामना किया है। चाहे कैसी भी परिस्थिति क्यों न हो, राहुल हर परिस्थिति का सामना बहुत ही बेहतर तरीके से करता है।
जब मैंने सुना कि मेरा प्रिय दोस्त इस कंपनी को छोड़कर विदेश जा रहा है तो मुझे बिल्कुल यकीन ही नहीं हो रहा था। राहुल के इस कंपनी को छोड़कर जाने की खबर सुनकर मेरी आंखों में आंसू आ गए थे। लेकिन फिर मैंने अपने जज़्बातों को रोका और फिर खुश भी हुआ कि जिस चीज़ का सपना मेरा दोस्त हमेशा देखता था, आज वह पूरा हो गया है। राहुल हमेशा से ही चाहता था कि वह विदेश जाकर सफलता की एक नई उड़ान भरे। इसलिए राहुल के लिए आज मुझे दिल से खुशी हो रही है कि उसको आज यह सुनहरा मौका मिला है।
मुझे मेरे प्रिय मित्र राहुल से पूरी उम्मीद है कि जिस तरह राहुल ने इस कंपनी में पूरी मेहनत, ईमानदारी और और लगन से काम किया, जिस तरह इसने इस कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए हर प्रयास किया, यह विदेश में भी अपनी मेहनत और कुशलता से इस देश का नाम रोशन करेगा। क्योंकि एक अच्छे व्यक्तित्व के साथ ही राहुल में एक बेहतरीन व्यवसायिक कौशल भी है। और हम सबकी यही दिल से दुआ है कि तुम जहां भी जाओ अपना नाम और सफलता प्राप्त करो।
तुम जहां भी रहो, अपनी मेहनत का वहां दीप जलाओ,
और उस दीपक की रोशनी से सारे जग को तुम जगमगाओ।
राहुल की मुझे एक बात बहुत ही अच्छी लगती है, जो शायद आप सबको भी पसंद होगी। जीवन में कैसी भी परिस्थिति हो, राहुल कभी भी हार नहीं मानता। इसका यह मानना है कि कोई भी समस्या हमारी कोशिश से बड़ी नहीं होती। बड़ी से बड़ी परेशानी को भी यदि हम सोच समझकर अपने दिमाग से उसका हल निकालने का प्रयास करें तो वह समस्या ज़रूर हल होगी। और राहुल की इसी कोशिश ने इस कंपनी को एक नई और अलग पहचान दी। राहुल की इसी सोच ने ही हम सबका हौंसला बढ़ाया। खुद पर विश्वास करना सिखाया।
मेरे प्यारे दोस्त मैं खुद भी एक अच्छा इंसान बनना चाहता हूं, इसलिए तुम्हारी छोटी छोटी अच्छाइयों को अपने अंदर उतारने की कोशिश करता हूं। हालंकि मैं जानता हूं कि यह इतना आसान नहीं है, लेकिन फिर भी तुम्हारा प्यार मुझे ऐसा करने की प्रेरणा देता है।
तुम्हारे जाने के बाद हम सबकी यही कोशिश रहेगी कि जो भी चीज़ें हमने तुमसे सीखी हैं, उन्हें हम अपने प्रयास से इस कंपनी को सफल बनाने में लगा दें। तुम्हारा साथ, तुम्हरा प्यार, तुम्हारा अपनापन, तुम्हारी दयालुता, तुम्हारी समझदारी सबकुछ हम सबको बहुत याद आएंगी। तुमने जिस तरह इस कंपनी में आकर हम सबको अपने होने का अहसास दिलाया, और अब जाते जाते हमें बहुत सारी अच्छाईयों का पाठ पढ़ाकर जा रहे हो, उसे हम सब कभी नहीं भूल सकते।
तूमने हमारे बीच अपनी न भूलने वाली छवि बना दी है। तुम हमारे पास भले ही न रहो, लेकिन तुम्हारा अच्छा व्यवहार, तुम्हरा हमारे लिए प्यार, तुम्हारा बिना मतलब हम सबकी मदद करना, हर एक व्यक्ति को यहां अपना समझना यह सब हम सबके दिल में हमेशा हमेशा के लिए बस गया है।
अब इससे पहले कि मेरी और हम सबकी आंखों में आंसू आ जाएं, मैं अपनी बात को खत्म करना चाहता हूं/चाहती हूं। क्योंकि हम तुम्हें यहां से रो कर नहीं हंस कर विदा करना चाहते हैं। और तुम्हारी अच्छी सेहत और तरक्की की प्रार्थना करते हैं। बस अपनी बात खत्म करते हुए मैं तुम्हारा सहयोगी और तुम्हारा प्रिय दोस्त तुम्हारी तारीफ में कुछ लाइनें कहना चाहता हूं, जो मेरे दिल से निकल रही हैं –
तुम्हरा यहां आना भी एक ख़्वाब सा था,
तुम्हारा यहां से जाना भी एक ख़्वाब है।
हम तुम को कैसे भूल सकते हैं,
तुम्हारा तो हमारे दिल में स्थान है।
👉 यदि आपको यह लिखा हुआ सहकर्मी के लिए हिंदी में विदाई भाषण (Farewell Speech in Hindi for Colleague) पसंद आया हो, तो इस भाषण को आप अपने दोस्तों के साथ साझा करके उनकी मदद कर सकते हैं |
👉 आप नीचे दिये गए छुट्टी पर निबंध पढ़ सकते है और आप अपना निबंध साझा कर सकते हैं |
विनम्र अनुरोध:
तो मित्रों, इस प्रकार सहकर्मी के लिए हिंदी में विदाई भाषण (Farewell Speech in Hindi for Colleague) समाप्त होता है। हमने पूरी कोशिश की है कि इस भाषण में किसी प्रकार की त्रुटि न हो, लेकिन फिर भी भूलवश कोई त्रुटि हो गयी हो तो आप अपने सुझाव हमें ईमेल कर सकते हैं। हम आपके सकारात्मक कदम की सराहना करेंगे। हम आपके लिये भविष्य में इसी प्रकार सहकर्मी के लिए हिंदी में विदाई भाषण (Farewell Speech in Hindi for Colleague) की भाँति अन्य विषयों पर भी उच्च गुणवत्ता के सरल और सुपाठ्य भाषण प्रस्तुत करते रहेंगे।
यदि आपके मन में इस भाषण (Speech) “सहकर्मी के लिए हिंदी में विदाई भाषण (Farewell Speech in Hindi for Colleague)” को लेकर कोई सुझाव है या आप चाहते हैं कि इसमें कुछ और जोड़ा जाना चाहिए, तो इसके लिए आप नीचे Comment सेक्शन में आप अपने सुझाव लिख सकते हैं आपकी इन्हीं सुझाव / विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिलेगा |
🔗 यदि आपको यह भाषण “सहकर्मी के लिए हिंदी में विदाई भाषण (Farewell Speech in Hindi for Colleague)” अच्छा लगा हो इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को निचे दिए गए Social Networks लिंक का उपयोग करते हुए शेयर (Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn, Whatsapp, Telegram इत्यादि) कर सकते है |
-|| धन्यवाद ||-
🇮🇳 जयहिंद