प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना इन हिंदी (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana in Hindi / pmjjby in hindi) 

Loading

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना इन हिंदी  (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana in Hindi / pmjjby in hindi)  भारत के प्रधानमंत्री द्वारा 11 जुलाई 2015 को शुरू की गई थी। इस योजना (PMJJBY in Hindi) का उद्देश्य समाज में रहने वाले गरीब और निम्न आय वर्ग के लोगों का विकास करना है। यह एक बहुत ही कम प्रीमियम वाली जीवन बीमा योजना है। इसमें आपको वर्ष में केवल 330 रूपये की प्रीमियम प्रीमियम राशि (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Premium Amount) देनी होगी।

इस जीवन ज्योति बीमा योजना में आपको अधिकतम 2 लाख रूपये की राशि प्राप्त होगी। इस योजना के लिए 18 से 50 वर्ष तक के लोग आवेदन कर सकते हैं। इस PMJJBY के अंतर्गत बीमा धारक हर साल अपनी पॉलिसी का नवीनीकरण करा सकता है। यदि आप भी इस प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana in Hindi / PMJJBY Scheme Details) की पूरी जानकारी देंगे।


Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana in Hindi
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना इन हिंदी
PMJJBY in Hindi


पीएमजेजेबीवाई का फुल फॉर्म हिंदी में (PMJJBY Full Form in Hindi):

PMJJBY भारत के प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई बहुत ही कम प्रीमियम वाली जीवन बीमा योजना है। इस योजना का पूरा नाम –

पीएमजेजेबीवाई (PMJJBY) – प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana)


प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या होती है (What is Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana in Hindi):

PMJJBY एक ऐसी जीवन बीमा योजना है, जिसमें व्यक्ति की किसी कारणवश मौत हो जाए तो उसके परिवार वालों को दो लाख रूपये की राशि दी जाती है। इसके अंतर्गत प्रीमियम राशि के रूप में हर साल आपके बैंक अकाउंट से 330 रूपये डेबिट हो जाएंगे। यह राशि हर साल मई के महीने में व्यक्ति के बचत खाते से काट ली जाएगी। इस PMJJBY के अंतर्गत हर आय वर्ग के लोगों के लिए किफायती दर उपलब्ध (Available) है। इस योजना में व्यक्ति के आवेदन की उम्र 18 से 50 वर्ष है। वहीं इस पॉलिसी की परिपक्वता की उम्र 55 साल है। 


प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का उद्देश्य क्या है (Objectives of PM Jeevan Jyoti Bima Yojana):

आमतौर पर देखा गया है कि जब कभी किसी कारण से परिवार के मुखिया की मौत हो जाती है तो उसके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो जाती है। उस परिवार के लोगों का आय का साधन समाप्त हो जाता है। परिवार के लोग अपना पेट भरने के लिए मजदूरी तथा अन्य अनैतिक कार्य तक करने को मजबूर हो जाते हैं। बच्चों की शिक्षा रुक जाती है। व्यक्ति का परिवार दयनीय जीवन व्यतीत करने पर मजबूर हो जाता है। 

लोगों की ऐसी स्थिति को देखते हुए सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का संचालन किया। ऐसे में जो लोग इस PMJJBY के लिए आवेदन करते हैं और सारे नियमों का पालन करते हुए इसकी प्रीमियम राशि जमा करते हैं, ऐसे लोगों की यदि 55 साल के बाद मृत्यु हो जाती है तो उनके परिवार के लोगों को बीमा के 2 लाख रूपये मिल जाते हैं। 

समाज में रहने वाले लोग और उनके परिवार को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो, और बच्चों की शिक्षा व भविष्य खराब न हो, इसी उद्देश्य से PMJJBY की शुरुआत की गई।


प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना पात्रता क्या है (Prime Minister Jeevan Jyoti Bima Yojana Eligibility)?:

जो लोग इस PM बीमा योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, आवेदन के लिए उनकी पात्रता निम्नलिखित होनी चाहिए – 

(1) PMJJBY के लिए आवेदक की उम्र 18 साल से 50 साल की होनी चाहिए। 

(2) इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत देश का नागरिक होना चाहिए।

(3) आवेदक का बैंक में खुद का एक बचत खाता होना अनिवार्य है।

(4) आवेदन के लिए फॉर्म भरते समय लाभार्थी को उसमें ऑटो-डेबिट के ऑप्शन पर सहमति की आज्ञा देनी होगी।

(5) यदि आवेदक के पास एक से ज़्यादा बैंक में अकाउंट है, फिर भी वह केवल एक ही बार इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है।

(6) इस योजना के अन्तर्गत प्रतिवर्ष आवेदक को 330 रूपये की प्रीमियम राशि देनी होगी, जो आपके अकाउंट से मई के महीने में कट जाती है।

(7) मई के महीने में या उससे पहले आपके बैंक अकाउंट में 330 रूपये की राशि होना जरूरी है।


सन् 2020-2021 में PMJJBY के अंतर्गत मृत्यु दावे (Death Claims Under PMJJBY in 2020-2021):

सन् 2020-2021 तक 2,50,351 मृत्यु दावे प्राप्त हुए थे। इनमें से केंद्र सरकार ने 2,34,905 मृत्यु दावे को स्वीकार किया है। और 13100 दावे को खारिज कर दिया है। वहीं बाकी के 2346 दावों पर सोच-विचार हो रहा है। 


प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में भुगतान इन हिंदी (Payment in Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana):

जैसा कि हम सभी जानते हैं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत दो लाख रूपये की राशि दी जाती है। इस योजना के द्वारा सन् 2020–21 में 56716 नागरिकों को 1134 करोड़ रूपये के डेथ क्लेम का भुगतान किया जा चुका है। कोरोना वायरस के कारण इस योजना में किए गए मृत्यु दावे 50% तक बढ़ गए हैं। जिस कारण इस योजना में किए जाने वाले भुगतान भी बढ़ गए हैं। सन् 2021 तक में 102.7 मिलियन लोगों का इस योजना में रजिस्ट्रेशन हो चुका है।

यदि इस योजना के लाभ की बात करें तो केवल एक बैंक अकाउंट से इस योजना का फायदा प्राप्त किया जा सकता है। अगर कोई भी आवेदक इस योजना से निकासी कर लेता है तो भविष्य में सालाना प्रीमियम का भुगतान करके और अपने अच्छे स्वास्थ्य का प्रमाण देकर इस योजना का लाभ दोबारा से उठा सकता है। 

LanguagePMJJBY Claim Form
English (English)PMJJBY English Claim Form
Gujarati (ગુજરાતી)PMJJBY Gujarati Claim Form
Hindi (हिन्दी)PMJJBY Hindi Claim Form
Marathi (मराठी)PMJJBY Marathi Claim Form
Odia (ଓଡ଼ିଆ)PMJJBY Odia Claim Form
Tamil (தமிழ்)PMJJBY Tamil Claim Form
Telugu (తెలుగు)PMJJBY Telugu Claim Form
Kannada (ಕನ್ನಡ)PMJJBY Kannada Claim Form
Bangla (বাংলা)PMJJBY Bangla Claim Form
@ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना इन हिंदी (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana in Hindi / pmjjby in hindi)  पृष्ठ


• PMJJBY का लाभ उठाने के लिए इसमें आवेदक के द्वारा आवेदन करना जरूरी है।

• प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) को खरीदने के लिए किसी भी तरह की मेडिकल जांच की ज़रूरत नहीं पड़ती। 

• PMJJBY योजना को हर साल रिन्यू करवाना होता है।

• यह एक ऐसी योजना है, जिसकी एनरोलमेंट अवधि 1 जून से शुरू होकर 31 मई तक रहती है। 

• इस योजना में एनरोल करने के बाद 45 दिन तक किसी भी तरह का कोई क्लेम नहीं किया जा सकता। हां, लेकिन अगर आवेदन करने वाले व्यक्ति की मृत्यु किसी दुर्घटना की वजह से हुई है तो ऐसे में क्लेम किया जा सकता है।

• इस योजना में आवेदन करने की उम्र 18 से 50 वर्ष है। वहीं इसकी परिपक्वता की उम्र 55 साल है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभ क्या हैं (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana benefits in Hindi / PMJJBY benefits)?:

• इस PMJJBY का सालाना प्रीमियम बहुत ही कम केवल 330 रूपये ही है।

• इसमें आवेदन करने से आवेदक के मरने के बाद बीमा की दो लाख की राशि उसके परिवार वालों को मिल जाती है।

• किसी कारण राशि की निकासी करने पर, प्रीमियम राशि और अच्छे स्वास्थ्य के प्रमाण के साथ दोबारा से इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।

• इस योजना में सालाना रिन्यूअल करने के साथ ही इसको रिन्यू करने की अवधि बढ़ाई जा सकती है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभ की समाप्ति (End of Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana benefits):

कुछ कारण से PMJJBY के लाभ की समाप्ति हो जाती है और वो कारण निम्नलिखित हैं –

(1) 55 साल से अधिक उम्र होने पर इस योजना का लाभ समाप्त हो जाता है। 

(2) एक से अधिक बैंक अकाउंट से योजना के लिए आवेदन करने पर PMJJBY के लाभ की समाप्ति हो जाती है।

(3) यदि आपके बैंक अकाउंट में प्रीमियम राशि से कम बैलेंस हुआ तो इस योजना का लाभ खत्म कर दिया जाता है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए दस्तावेज (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Documents):

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आवेदन करने पर आपको आवश्यक डॉक्युमेंट्स की भी ज़रूरत पड़ेगी, जो कि नीचे बताए जा रहे हैं –

• आपका आधार कार्ड 

• पैन कार्ड 

• बचत खाते की पासबुक 

• आयु प्रमाण पत्र

• मूलनिवास प्रमाणपत्र

• पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आवेदन करें (How do I Apply for the Prime Minister Insurance Scheme)?:

भारत का जो भी नागरिक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ उठाना चाहता है, वो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है –

चरण – 1: सबसे पहले आप जनसुरक्षा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

चरण – 2: वेबसाइट पर जाने के पश्चात् आप PMJJBY Application Form PDF को डाउनलोड कर लें।

चरण – 3: जब आप पीडीएफ डाउनलोड कर लें तो फॉर्म की हार्ड कॉपी ले लें और फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यान से भर लें।

चरण – 4: फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरने के पश्चात् आप उसे उस बैंक में जमा करें, जहां पर आपका Saving Account खुला है।

चरण – 5: आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके पास प्रीमियम राशि का भुगतान करने के लिए बैंक अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस है या नहीं।

चरण – 6: अब आपको इस योजना को ज्वाइन करने का एक सहमति पत्र और प्रीमियम राशि के ऑटो-डेबिट जमा करने हैं। 

चरण – 7: आपको सहमति पत्र को भरे हुए आवेदन पत्र के साथ अटैच करके जमा कर देना है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना फार्म PDF:

चरण १ : सबसे पहले आप जनसुरक्षा (https://www.jansuraksha.gov.in) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं और फॉर्म मेन्यू पर क्लिक करें। मदद के लिए नीचे दिए गए चित्र का अनुसरण करें

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana in Hindi (PMJJBY) pdf form download step 1
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana in Hindi (PMJJBY) pdf form download step 1


चरण २ : आप अब प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना पर क्लिक करे। अब आप चरण ३ को फॉलो करे। पीएमजेजेबीवाई एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लें।

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana in Hindi (PMJJBY) pdf form download step 2
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana in Hindi (PMJJBY) pdf form download step 2


चरण ३/४ : आप नया अकाउंट खोलने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करे और अपने भाषा के अनुसार पीडीऍफ़ फॉर्म डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे। फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को भरने के बाद आपको उस बैंक में जमा करना होगा जहां आपका सक्रिय बचत बैंक खाता खोला जाएगा।

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana in Hindi (PMJJBY) pdf form download step 3
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana in Hindi (PMJJBY) pdf form download step 3
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana in Hindi (PMJJBY) pdf form download step 4
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana in Hindi (PMJJBY) pdf form download step 4

चरण ५ : अब आप PMJJBY Application Form PDF को डाउनलोड करे।पीडीएफ डाउनलोड करने के बाद आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को भर ले।

चरण ६ : सभी जानकारी भरने के बाद आपको उस बैंक में जमा करवाना होगा  जहां पर आपके सक्रिय बचत बैंक खाता खुला होगा ।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के संशोधित नियम (REVISED RULES FOR PRADHAN MANTRI JEEVAN JYOTI BIMA YOJANA):

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के संशोधित नियम आप भारत सरकार की जन सुरक्षा (https://jansuraksha.gov.in) वेबसाइट रूल्स (rules) मेनू (Menu) पर क्लिक (click) कर के देख / पढ़ सकते है। आप निचे दिए गए लिंक को क्लिक कर के डायरेक्ट एक्सेस कर सकते है।

👉 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के संशोधित नियम देखे / पढ़े।


PMJJBY स्थिति ऑनलाइन जांचें (PMJJBY Status Check Online):

आप इन चरणों का पालन करके PMJJBY के खाते की स्थिति की जांच कर सकते हैं।

चरण 1 – अपने बैंक की वेबसाइट पर जाएं।

चरण 2 – इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके लॉगिन करें।

चरण 3 – उपयुक्त PMJJBY अनुभाग पर जाएँ।

चरण 4 – बैंक खाता संख्या दर्ज करें।

चरण 5 – PMJJBY आवेदन संख्या दर्ज करें।

चरण 6 – सबमिट पर क्लिक करें।

चरण 7 – स्थिति की जाँच करें।

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Age Limit / PMJJBY Age Limit:

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा (PMJJBY) योजना में आवेदन करने की उम्र 18 से 50 वर्ष है। वहीं इसकी परिपक्वता की उम्र 55 साल है।


पीएमएसबीवाई का नवीनीकरण कैसे करें (PMJJBY Renewal):

आप ऑटो-डेबिट सुविधा को सक्षम करके PMSBY का नवीनीकरण कर सकते हैं। इस तरह आपके बैंक खाते से प्रीमियम अपने आप डेबिट हो जाएगा और पॉलिसी रिन्यू हो जाएगी। योजना का वार्षिक आधार पर नवीनीकरण किया जा सकता है। पॉलिसी की अवधि 1 जून से 31 मई तक है। इसलिए, पॉलिसी को मई के अंत से पहले नवीनीकृत किया जाना चाहिए। यदि आप नवीनीकरण नहीं करना चाहते हैं, तो आपको संबंधित बैंक को रद्दीकरण अनुरोध भेजना होगा।


Toll Free PMJJBY कस्टमर केयर नंबर (Toll Free PMJJBY Customer Care Number):

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से सम्बंधित किसी और जानकारी हेतु या अपनी किसी भी समस्या के लिए आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का हेल्पलाइन नंबर 18001801111 / 1800110001 है। आप भारत की जन सुरक्षा वेबसाइट से प्रत्येक राज्य का टोल-फ्री नंबर (जन सुरक्षा वेबसाइट) प्राप्त कर सकते हैं। आप नीचे दी गई सूची का अनुसरण कर सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि आप हमेशा इस लिंक पर क्लिक करके भारत सरकार की जन सुरक्षा वेबसाइट (Jansuraksha’s Website) से देखें।

S.No.राज्य का नामएसएलबीसी (SLBC) संयोजक बैंक का नामToll Free Number
1आंध्र प्रदेशआंध्रा बैंक1800-425-8525
2अंडमान और निकोबार द्वीप समूहभारतीय स्टेट बैंक1800-345-4545
3अरुणाचल प्रदेशभारतीय स्टेट बैंक1800-345-3616
4असमभारतीय स्टेट बैंक1800-345-3756
5बिहारभारतीय स्टेट बैंक1800-345-6195
6चंडीगढ़पंजाब नेशनल बैंक1800-180-1111
7छत्तीसगढभारतीय स्टेट बैंक1800-233-4358
8दादरा और नगर हवेलीदेना बैंक1800-225-885
9दमन और दीवदेना बैंक1800-225-885
10दिल्लीओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स1800-1800-124
11गोवाभारतीय स्टेट बैंक1800-2333-202
12गुजरातदेना बैंक1800-225-885
13हरयाणापंजाब नेशनल बैंक1800-180-1111
14हिमाचल प्रदेशयूको बैंक1800-180-8053
15झारखंडबैंक ऑफ इंडिया1800-345-6576
16कर्नाटकसिंडिकेट बैंक-एसएलबीसी1800-4259-7777
17केरलकेनरा बैंक1800-425-11222
18लक्षद्वीपसिंडिकेट बैंक1800-4259-7777
19मध्य प्रदेशसेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया1800-233-4035
20महाराष्ट्रबैंक ऑफ महाराष्ट्र1800-102-2636
21मणिपुरभारतीय स्टेट बैंक1800-345-3858
22मेघालयभारतीय स्टेट बैंक1800 – 345 – 3658
23मिजोरमभारतीय स्टेट बैंक1800-345-3660
24नगालैंडभारतीय स्टेट बैंक1800-345-3708
25उड़ीसायूको बैंक1800-345-6551
26पुदुचेरीइंडियन बैंक1800-4250-0000
27पंजाबपंजाब नेशनल बैंक1800-180-1111
28राजस्थान Rajasthanबैंक ऑफ बड़ौदा1800-180-6546
29सिक्किमभारतीय स्टेट बैंक1800-345-3256
30तेलंगानास्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद1800-425-8933
31तमिलनाडुइंडियन ओवरसीज बैंक1800-425-4415
32उतार प्रदेशबैंक ऑफ बड़ौदा1800-102-4455
1800-223-344
33उत्तराखंडभारतीय स्टेट बैंक1800-180-4167
34पश्चिम बंगाल और त्रिपुरायूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया1800-345-3343
State wise Toll Free PMJJBY Customer Care Number @ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना इन हिंदी (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana in Hindi / pmjjby in hindi)  पृष्ठ

!! धन्यवाद !!

👉 यदि आपको यह लिखा हुआ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना इन हिंदी (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana in Hindi / pmjjby in hindi) पसंद आया हो, तो इस लेख को आप अपने दोस्तों के साथ साझा करके उनकी मदद कर सकते हैं |

👉 आप नीचे दिये गए छुट्टी पर निबंध पढ़ सकते है और आप अपना निबंध साझा कर सकते हैं |

छुट्टी पर निबंध
लॉकडाउन में मैंने क्या किया पर निबंधछुट्टी का दिन पर निबंध
गर्मी की छुट्टी पर निबंधछुट्टी पर निबंध
ग्रीष्म शिविर पर निबंधगर्मी की छुट्टी के लिए मेरी योजनाएँ पर निबंध
@ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना इन हिंदी (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana in Hindi / pmjjby in hindi)   पृष्ठ


विनम्र अनुरोध: 

उम्मीद है कि आपको हमारा आज का यह प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना इन हिंदी (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana in Hindi / pmjjby in hindi) का आर्टिकल पसंद आया होगा, और आप इसे पढ़कर लाभान्वित हुए होंगे। आप से निवेदन है कि इस लेख प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना इन हिंदी (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana in Hindi / pmjjby in hindi) में आपको कोई भी त्रुटि दिखाई दे तो हमें ईमेल जरूर करे। हमें बेहद प्रसन्नता होगी तथा हम आपके सकारात्मक कदम की सराहना करेंगे। हम आपके लिये भविष्य में इसी प्रकार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना इन हिंदी  की भाँति अन्य विषयों पर भी उच्च गुणवत्ता के सरल और सुपाठ्य लेख प्रस्तुत करते रहेंगे।

यदि आपके मन में इस लेख प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना इन हिंदी (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana in Hindi / pmjjby in hindi) को लेकर कोई सुझाव है या आप चाहते हैं कि इसमें कुछ और जोड़ा जाना चाहिए, तो इसके लिए आप नीचे Comment सेक्शन में आप अपने सुझाव लिख सकते हैं आपकी इन्हीं सुझाव / विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिलेगा |


🔗 यदि आपको यह लेख प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना इन हिंदी (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana in Hindi / pmjjby in hindi) अच्छा लगा हो इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को निचे दिए गए Social Networks लिंक का उपयोग करते हुए शेयर (Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn, Whatsapp, Telegram इत्यादि) कर सकते है | भविष्य में इसी प्रकार आपको अच्छी गुणवत्ता के, सरल और सुपाठ्य हिंदी निबंध प्रदान करते रहेंगे।

Leave a Comment