प्रदूषण की समस्या और समाधान पर निबंध (Pradushan ki Samasya aur samaadhaan par Nibandh)

Loading

👀 प्रदूषण की समस्या और समाधान पर निबंध पर लिखा हुआ यह निबंध (Pradushan ki Samasya aur samaadhaan par Nibandh in Hindi) आप को अपने स्कूल या फिर कॉलेज प्रोजेक्ट के लिए निबंध लिखने में सहायता कर सकता है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कही विषयों पर हिंदी में निबंध मिलेंगे (👉 निबंध सूचकांक), जिन्हे आप पढ़ सकते है, तथा आप उन सब विषयों पर अपना निबंध लिख कर साझा कर सकते हैं


प्रदूषण की समस्या और समाधान पर निबंध
Pradushan ki Samasya aur samaadhaan par Nibandh


🍃 प्रदूषण की समस्या और समाधान पर निबंध (Pradushan ki Samasya aur samaadhaan par Nibandh)  पर यह निबंध class 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए और अन्य विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लिखा गया है।

परिचय

आजकल हम सभी इंसानों की जीवन शैली बहुत तेजी से बदल रही है। आर्थिक प्रगति होते हुए भी हम जीवन के अन्य क्षेत्रों मे पीछे हो रहे हैं। और हमारी इसी दुर्गति में एक प्रमुख कारण है- रोजमर्रा की जिंदगी में होने वाला प्रदूषण। प्रदूषण हमें स्वच्छ हवा से वंचित रखता है और जहरीले तत्वों से भरी हुयी वायु का फेंफड़ों में संचार करता है। आइये इस प्रदूषण के कारणों और निदानों के बारे में विस्तार से जानें-

प्रदूषण के मूल कारण

यूँ तो प्रदूषण के कई कारण गिनाए जा सकते हैं, लेकिन यहाँ मुख्य और मूल कारणों पर थोड़ा सा प्रकाश होगा।

  1. अत्याधिक संख्या में वाहनों का होना- सड़कों पर भिन्न-भिन्न वाहनों की बढ़ती हुई संख्या अब सबसे अधिक चिंता का विषय है। दैनिक जीवन में हम देखते हैं कि इनके कारण जाम बहुत ज्यादा लग जाता है और इनसे निकलने वाले धुँए में CO2, CO, NO2 जैसी हानिकारक गैसें मिली होती है।
  2. कारखानों और कंपनियों की अव्यवस्था-  दुनियाभर में कारखानों से निकलने वाले दूषित जल और धुँये को निकास की उचित व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण यह वातावरण को और अधिक दूषित कर रहे हैं। टेक्नोलोजी और अन्य क्षेत्रों की बड़ी-बड़ी कंपनियाँ भी प्लास्टिक वेस्ट को नजरअंदाज कर रही हैं।
  3. परमाणु संयंत्रों की शक्ति का दुरुपयोग- लगभग सभी प्रमुख देशों के पास आज परमाणु हथियार उपलब्ध हैं। इन परमाणु हथियारों का सिर्फ परीक्षण होने से ही सैकड़ों टन जहरीली गैसें उत्सर्जित होती हैं। ये गैसें प्रदूषण के स्तर को कई गुना बढ़ा देती हैं।
  4. जंगलों को निरंतर दोहन करना- यदि पर्याप्त संख्या में जंगल, पेड़-पौधे और वन्य-जीव हों तो होने वाली संभावित आपदा को समय रहते टाला जा सकता है। अभी हाल ये है कि इमारतें और घरों के निर्माण के लिये प्रकृति को निरंतर नष्ट किया जा रहा है।

प्रदूषण की समस्या के निदान/समाधान

समस्या है तो निदान भी खोजा जा सकता है। हम प्रदूषण की समस्या को भी निम्नलिखित उपायों से कम कर सकते हैं।

  1. वाहनों का न्यूनतम और समुचित उपयोग करके निश्चित ही वातवरण की दूषित हवा का स्तर बहुत हद तक कम हो सकता है। कोरोना की महामारी की वजह से हुए तीन महीनों के लॉकडाउन के दौरान हमने इसका प्रभाव स्पष्ट तौर पर देखा है।
  2. यदि हर मार्ग पर पेड़-पौधों की व्यवस्था हो जाए तो स्वच्छ वायु में से हानिकारक गैसों का भी लोप हो जाएगा। स्वच्छ वायु से हमारा स्वास्थय तो सुधारेगा ही साथ ही हमारे दैनिक जीवन में प्रकृति मनमोहक फूल फिर से खिल जाएंगे।
  3. परमाणु परीक्षणों और विस्फोटों के दुरुपयोग रोकने के लिये अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सभी प्रमुख देशों को कड़ा कानून लाना चाहिए, अन्यथा मानवता किसी भी क्षण समाप्त हो सकती है।
  4. कारखानों को दूषित जल और धुँए के उचित निकासन के प्रबंध करने चाहिए। सरकार को टेक कंपनियों पर भी दबाव देना चाहिए कि पॉलाथीन और अन्य जानलेवा पदार्थों का सीमित मात्रा में ही उपयोग करे।

निष्कर्ष

प्रदूषण की समस्या जीवन की समस्या है। इसका निदान करने के लिये हर व्यक्ति को हर संभव प्रयास करने के लिये सजग रहना चाहिए। बिना स्वच्छ पर्यावरण के इंसान स्वयं को नाश की ओर ही धकेलेगा। अत: आप भी इस पर्यावरण और सभी के जीवन को बचाने के शुभ कार्य में योगदान दें।


अगर आपको यह वीडियो प्रदूषण की समस्या और समाधान पर निबंध (Pradushan ki Samasya aur samaadhaan par Nibandh) उपयोगी लगा हो तो eWritingCafe का YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ।

👉 यदि आपको “प्रदूषण की समस्या और समाधान पर निबंध (Pradushan ki Samasya aur samaadhaan par Nibandh)” पर यह निबंध पसंद आया हो, तो इस निबंध को आप दोस्तों के साथ साझा करके उनकी मदद कर सकते हैं


👉 आप नीचे दिये गए छुट्टी पर निबंध पढ़ सकते है और आप अपना निबंध साझा कर सकते हैं |

छुट्टी पर निबंध
लॉकडाउन में मैंने क्या किया पर निबंधछुट्टी का दिन पर निबंध
गर्मी की छुट्टी पर निबंधछुट्टी पर निबंध
ग्रीष्म शिविर पर निबंधगर्मी की छुट्टी के लिए मेरी योजनाएँ पर निबंध

विनम्र अनुरोध: 

तो मित्रों, इस प्रकार प्रदूषण की समस्या और समाधान पर निबंध (Pradushan ki Samasya aur samaadhaan par Nibandh) समाप्त होता है। हमने पूरी कोशिश की है कि इस निबंध में किसी प्रकार की त्रुटि न हो, लेकिन फिर भी भूलवश कोई त्रुटि हो गयी हो तो आप अपने सुझाव हमें ईमेल कर सकते हैं। हम आपके सकारात्मक कदम की सराहना करेंगे। हम आपके लिये भविष्य में इसी प्रकार प्रदूषण की समस्या और समाधान पर निबंध (Pradushan ki Samasya aur samaadhaan par Nibandh) की भाँति अन्य विषयों पर भी उच्च गुणवत्ता के सरल और सुपाठ्य निबंध प्रस्तुत करते रहेंगे।

यदि आपके मन में इस निबंध (Essay) को लेकर कोई सुझाव है या आप चाहते हैं कि इसमें कुछ और जोड़ा जाना चाहिए, तो इसके लिए आप नीचे Comment सेक्शन में आप अपने सुझाव लिख सकते हैं आपकी इन्हीं सुझाव / विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिलेगा |

🔗 यदि आपको यह लेख प्रदूषण की समस्या और समाधान पर निबंध (Pradushan ki Samasya aur samaadhaan par Nibandh) अच्छा लगा हो इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को निचे दिए गए Social Networks लिंक का उपयोग करते हुए शेयर (Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn, Whatsapp, Telegram इत्यादि) कर सकते है |

Leave a Comment